23.2 C
Ranchi
Advertisement

‘मुझे उसके तेवर…’, बार-बार फेल हो रहे रोहित शर्मा पर बोले मार्क बाउचर, कहा- जल्द ही वह…

IPL 2025 Mark Boucher Supports Rohit Sharma: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन को लेकर रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या पर खूब चर्चा हो रही है. रोहित की फॉर्म चिंता का विषय रही है, उन्होंने छह पारियों में सिर्फ 82 रन बनाए हैं. वहीं, हार्दिक पंड्या का ऑलराउंड प्रदर्शन टीम को मजबूती दे रहा है. हालांकि पूर्व कोच मार्क बाउचर ने रोहित, हार्दिक और विल जैक्स पर भरोसा जताया है.

IPL 2025 Mark Boucher Supports Rohit Sharma: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन को लेकर कई चर्चाएं हो रही हैं, खासकर रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की भूमिका पर. जहां एक ओर रोहित शर्मा अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, वहीं टीम के पूर्व कोच मार्क बाउचर का मानना है कि वह जल्द ही बड़ी पारी खेलेंगे. रोहित इस सीजन में अब तक छह पारियों में रोहित केवल 82 रन ही बना पाए हैं. दूसरी ओर, कप्तान हार्दिक पंड्या का ऑलराउंड प्रदर्शन टीम के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरा है. बाउचर ने विल जैक्स की भी तारीफ करते हुए पूरी टीम पर भरोसा जताया है.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर का मानना है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे मुंबई इंडियंस के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल में लय में लौट रहे हैं और जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे. रोहित इस सत्र में छह मैचों में अर्धशतक नहीं बना सके. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बृहस्पतिवार को 26 रन का स्कोर उनका सर्वोच्च स्कोर है. मुंबई इंडियंस के पूर्व मुख्य कोच बाउचर ने आईपीएल प्रसारकों से बात करते हुए कहा ,‘‘हमने इस मैच में रोहित शर्मा की शैली के बड़े छक्के देखे. मुझे उसके तेवर पसंद आये. उसने गेंदबाजों पर दबाव बनाया और रन बनाने के मौके तलाशे. वह जल्दी ही बड़ी पारी खेलेगा.’’

वहीं नौ गेंद में 21 रन बनाने वाले मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ हार्दिक पंड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से है. जब वह अच्छा खेलता है तो टीम जीतती है. अब वह सिर्फ पावरप्ले में ही नहीं बल्कि बीच के ओवरों में भी गेंदबाजी कर रहा है और विकेट भी ले रहा है. इससे उसका आत्मविश्वास बढेगा.’’

विल जैक्स के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ वह दबाव में लग रहा है और उस तरह से प्रदर्शन नहीं रहा है, जैसा वह करना चाहता होगा. लेकिन वह शानदार खिलाड़ी है और जबरदस्त हरफनमौला है. उसने कुछ अहम विकेट लिये जिससे बतौर बल्लेबाज भी उसका आत्मविश्वास बढा है. आखिरकार वह योगदान दे पा रहा है और इस लय को कायम रखना चाहेगा.’’

MI vs SRH मैच का हाल

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराया. सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए. मुंबई ने लक्ष्य को 18.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. विल जैक्स (2 विकेट और 36 रन) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. इस जीत के साथ मुंबई ने अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर की है और वह अब 7वें नंबर पर पहुंच चुकी है.

भाषा के इनपुट के साथ.

दिल से दूर नहीं इशान, नीता अंबानी ने बच्चे की तरह किया दुलार, भावुक दिखे किशन

रोहित शर्मा ने लगाया खास शतक, विराट, गेल और डिविलियर्स की लिस्ट में हुए शामिल

डेल स्टेन का दावा फेल; तो पहले, मारी कल्टी, फिर मारी पलटी और खुद को ही कर दिया ट्रोल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel