23.1 C
Ranchi
Advertisement

तिलक को रिटायर्ड आउट करने का फैसला किसका? हेड कोच की आई सफाई, बताया- उससे रन…

IPL 2025 Tilak Varma Ritired Out: आईपीएल 2025 के एकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर सीजन की छठी जीत दर्ज की. इस मैच में हार्दिक पंड्या ने तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट कराकर नया विवाद खड़ा कर दिया. तेज रन रेट के दबाव में तिलक की जगह मिचेल सैंटनर को भेजा गया, लेकिन टीम जीत नहीं पाई. मुंबई के हेड कोच माहेला जयवर्धने ने इस फैसले को रणनीतिक बताते हुए कहा कि टीम को फ्रेश बल्लेबाज की जरूरत थी.

IPL 2025 Tilak Varma Ritired Out: लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 के 16वां मुकाबला लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में फिर एकबार एलएसजी ने अपनी बादशाहत बरकारार रखते हुए जीत दर्ज की. लखनऊ की यह 7 मैचों में छठवीं जीत है. हालांकि इस मैच में भी सभी मैचों की तरह एक विवाद ने जन्म ले लिया. हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर से पहले ओवर की आखिरी गेंद पर तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करवा दिया. मुंबई इंडियंस के हेड कोच माहेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ संघर्ष कर रहे तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करने के फैसले को एक “रणनीतिक” निर्णय बताया. उन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि जब रन रेट तेजी से बढ़ रहा था, तब टीम को एक “फ्रेश” बल्लेबाज की जरूरत थी.

204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस का सफर रोलरकोस्टर की तरह रहा. मुंबई ने कई मौकों पर मैच में पकड़ बनाई, लेकिन लखनऊ ने बेहतरीन गेंदबाजी कर मैच को आखिरी ओवर तक खींच दिया और मुंबई केवल 191 रन ही बना सकी. जब 12 गेंदों में 29 रन चाहिए थे, तो तिलक वर्मा से उम्मीद थी कि वह तेज रन बनाएंगे, लेकिन शार्दुल ठाकुर के ओवर में दो गेंद खेलने के बावजूद वह खामोश रहे. इसके बाद मुंबई ने उन्हें हटा कर मिचेल सैंटनर को भेज दिया. तिलक ने धीमी बल्लेबाजी की 23 गेंदों पर 25 रन बनाए, जिसमें सिर्फ दो चौके शामिल थे.

मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने फिर जिम्मेदारी उठाई और अकेले दम पर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की. उन्होंने एक शानदार छक्का मारा और जब चार गेंदों में 14 रन चाहिए थे, तब भी उन्होंने स्ट्राइक न छोड़ी. हालांकि हार्दिक अंत तक नाबाद रहे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके और लखनऊ ने यह मुकाबला 12 रन से जीत लिया. हालांकि तिलक को वापस बुलाने के फैसले का सुर्यकुमार यादव भी विरोध करते दिखे.

‘तिलक को लय नहीं मिल रही थी

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयवर्धने ने कहा, “तिलक ने हमारे लिए तब अच्छी बल्लेबाजी की जब तीसरा विकेट गिरा और उन्होंने सूर्या के साथ साझेदारी निभाई. वह रन बनाना चाहते थे लेकिन लय नहीं मिल रही थी. आखिरी ओवरों तक उन्होंने इंतजार किया, उम्मीद थी कि बड़ी हिट निकाल पाएंगे, लेकिन जब वह जूझ रहे थे, तो मुझे लगा कि किसी फ्रेश बल्लेबाज को आजमाना चाहिए. यह फैसला लेना आसान नहीं था, लेकिन उस वक्त यही रणनीतिक रूप से सही लगा.” Mahela Jayawardene Statement on Tilak Varma Retired Out.

शानदार प्रदर्शन के बावजूद मैच नहीं जिता सके हार्दिक

हालांकि बल्लेबाजी से हार्दिक चमत्कार नहीं कर पाए, लेकिन गेंद से उनका प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा. उन्होंने टी20 क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट झटके और आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बन गए. जयवर्धने ने कहा, “अपने अनुभव के दम पर उन्होंने समझा कि उन्हें स्लो और बैक ऑफ लेंथ गेंदबाजी करनी चाहिए, क्योंकि पावरप्ले में हमने बहुत रन लुटाए. हमें स्पीड कम करनी थी, जो पावरप्ले में करना चाहिए था. इसी अनुभव के कारण ऐसे खिलाड़ी हालात को समझते हैं और खेल को मोड़ देते हैं. हार्दिक ने गेंद से हमें वापसी दिलाई और मैच जीतने का अच्छा मौका दिया.”

प्रार्थना रंग लाई! खिलाड़ियों के साथ संजीव गोएनका भी लगे थे, इस खिलाड़ी के आउट होने पर किया कुछ ऐसा

आखिरी ओवर नहीं, लॉर्ड शार्दुल का ये ओवर रहा टर्निंग प्वाइंट, ताकते रह गए हार्दिक और तिलक वर्मा

इस दिग्गज गेंदबाज की तरह बनना चाहते हैं दिग्वेश राठी, धमाकेदार परफार्मेंस के बाद बताया अपना आइडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel