23.6 C
Ranchi
Advertisement

MI vs CSK; बदला और ‘करो या मरो’ की लड़ाई, दूसरे ‘एल क्लासिको’ के लिए कितनी तैयार हैं दोनों टीमें

IPL 2025 MI vs CSK: रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स की खराब फॉर्म आईपीएल के सबसे बड़े मुकाबले 'एल क्लासिको' के रोमांच को कुछ हद तक कम कर सकती है. वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए यह मुकाबला जीत की लय बरकरार रखने का एक और मौका होगा. टीम ने शुरुआती हार के बाद दिल्ली और हैदराबाद को हराकर अच्छी वापसी की है. हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई अब चेन्नई से पिछली हार का बदला चुकता करना चाहेगी तो वहीं चेन्नई के लिए यह करो या मरो का मैच होगा.

IPL 2025 MI vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स की कमजोर फॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे बड़े मुकाबले ‘एल क्लासिको’ के रोमांच को थोड़ा फीका कर सकती है, लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए रविवार को जीत की लय को बनाए रखने के लिए रणनीतिक रूप से नए प्रयोग करने होंगे. मुंबई ने शुरुआती झटकों के बाद वापसी करते हुए पिछले दो मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आत्मविश्वास हासिल किया है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम फिलहाल अंक तालिका में सातवें स्थान पर है और इस मैच में जीत दर्ज कर मौजूदा सीजन में लगातार तीसरी जीत के साथ-साथ सीएसके से पहले मैच में मिली हार का बदला लेना चाहेगी.

सनराइजर्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस ने गेंदबाजी में अनुशासन दिखाया और हैदराबाद की मजबूत बल्लेबाजी को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. इसके बाद टीम ने 163 रन का लक्ष्य छह विकेट गंवाकर आसानी से पार कर लिया. उस मैच की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार थी, लेकिन चेन्नई जैसी टीम के खिलाफ ऐसी पिच पर खेलना जोखिम भरा साबित हो सकता है. सीएसके के पास फॉर्म में चल रहे बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद हैं, जिन्होंने अब तक सात मुकाबलों में 12 विकेट लिए हैं, जिसमें मुंबई के खिलाफ शुरुआती मैच की तीन सफलताएं शामिल हैं. उनके अलावा चेन्नई के पास रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी विकल्प भी मौजूद हैं.

हालांकि, चेन्नई के खिलाफ सीजन का पहला मैच गंवाने के बावजूद मुंबई की हालिया फॉर्म उन्हें थोड़ी बढ़त देती है. रोहित शर्मा ने अब तक बड़ा स्कोर नहीं बनाया है, लेकिन पिछले मैच में उन्होंने आक्रामक शुरुआत कर टीम को दबावमुक्त रखा. सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा से निरंतरता की उम्मीद है, जबकि रयान रिकेल्टन टॉप ऑर्डर में योगदान दे रहे हैं. विल जैक्स ने भी ऑलराउंड प्रदर्शन कर टीम को मजबूती दी है.

मुंबई की गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह की वापसी से मजबूत हुई है, वहीं ट्रेंट बोल्ट ने हैदराबाद के खिलाफ घातक यॉर्कर डालकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं. हार्दिक पंड्या खुद भी दोनों विभागों में योगदान दे रहे हैं, लेकिन अंतिम ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए वे नमन धीर पर निर्भर रह सकते हैं. कर्ण शर्मा की फील्डिंग के दौरान अंगुली में लगी चोट चिंता की बात है.

चेन्नई ने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को पांच विकेट से हराकर लगातार पांच हार के सिलसिले को रोका, लेकिन टीम की बल्लेबाजी अब भी चिंता का विषय है. नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की अनुपस्थिति में एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की कमान संभाली है, जिनकी वानखेड़े स्टेडियम से कई यादें जुड़ी हैं, चाहे वह 2011 वर्ल्ड कप का विजयी छक्का हो या पिछले सीजन में हार्दिक के खिलाफ चार गेंदों में तीन छक्के जड़ना.

चेन्नई की गेंदबाजी में संतुलन दिखा है. टीम ने बल्लेबाजी को मजबूती देने के लिए मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस और युवा बल्लेबाज आयुष महात्रे को जोड़ा है, हालांकि उनके अंतिम एकादश में खेलने की संभावना कम है.

MI vs CSK दोनों टीमों का स्क्वॉड

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह.

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, आयुष म्हात्रे, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम कुरेन, अंशुल कंबोज, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मथीश पथिराना.

मैच का समय: रविवार, शाम 7:30 बजे. स्थान: वानखेड़े स्टेडियम

Yorker: यॉर्कर को यॉर्कर ही क्यों कहते हैं? जिसके आगे बड़े-बड़े धुरंधर भी हो जाते हैं धराशाई

मेंटोर क्या होता है? पीटरसन के सवाल पर केएल राहुल का तीखा जवाब, तिलमिला गए केविन! देखें Video

गिल को आंखें दिखाने वाले अबरार को मिला वही स्वाद, हसन अली ने बोल्ड कर ऐसे चिढ़ाया, देखें Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel