बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में अंतिम ओवर में राहुल तेवतिया ने दीपक चाहर की पहली गेंद पर चौका मारा और जेराल्ड कोएट्जी ने तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा, लेकिन अगली गेंद नो-बॉल हो गई. हालांकि चाहर ने कोएट्जी को आउट कर दिया. आखिरी गेंद पर गुजरात को जीत के लिए 1 रन चाहिए था और क्रीज पर थे अरशद खान. अरशद ने दीपक चाहर की गेंद मिड-ऑफ की ओर खेली और रन के लिए दौड़ पड़े. हार्दिक पांड्या ने गेंद जल्दी पकड़ी, लेकिन उनका थ्रो स्टंप्स से चूक गया और चाहर भी रन आउट करने के लिए स्टंप्स के पास मौजूद नहीं थे. रीप्ले में दिखा कि सूर्यकुमार यादव को स्टंप्स के पास पहुंचने का मौका नहीं मिला और अगर थ्रो डायरेक्ट हिट होता, तो अरशद क्रीज से काफी दूर होते. हालांकि दोनों ने दौड़कर रन पूरा कर लिया और शुभमन गिल की कप्तानी में टीम ने प्लेऑफ की ओर एक बड़ा कदम बढ़ा लिया. (Last Ball Mishap by Hardik Pandya, Deepak Chahar and Suryakumar Yadav)
मैच की बात करें तो मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत साधारण रही और जब पहली बार बारिश आई तो टीम डीएलएस के अनुसार आगे थी, लेकिन जब दूसरी बार बारिश आई, तो गुजरात का स्कोर था 18 ओवर में 132/6 और उसे 12 गेंदों में 24 रन चाहिए थे. ब्रेक के बाद लक्ष्य संशोधित कर 147 कर दिया गया और जब 12:30 बजे खेल फिर शुरू हुआ, तब आखिरी ओवर में 15 रन बनाने थे, जिसे गुजरात ने हासिल कर लिया.
गुजरात टाइटंस ने दो बार बारिश की रुकावट और मुंबई इंडियंस की जोरदार टक्कर के बावजूद डीएलएस (DLS) नियम के तहत रोमांचक तीन विकेट से जीत दर्ज की और आईपीएल अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई. गुजरात के अब 16 अंक हैं, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बराबर हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट (+0.79 बनाम +0.48) के चलते वे तालिका में पहले स्थान पर हैं. वहीं मुंबई इंडियंस इस हार के बाद चौथे स्थान पर खिसक गया है.
ऋषभ पंत नहीं, इन्हें IPL 2025 का सबसे महंगा खिलाड़ी होना चाहिए, आकाश चोपड़ा ने बताया
‘यहां से मैचों को प्लेऑफ..,’ MI की हार के बाद कोच माहेला जयवर्धने का बड़ा बयान
धर्मो….हिंद की सेना, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर वीरेंद्र सहवाग समेत क्रिकेटर्स की प्रतिक्रिया, संजीव गोएनका ने भी कही ये बात