23.1 C
Ranchi
Advertisement

सूर्यकुमार के सिर पर लगी गेंद, मैदान पर ही गिरे, पत्नी देविशा हुईं परेशान, वायरल हुआ रिएक्शन

IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव प्रसिद्ध कृष्णा की बाउंसर पर चोटिल हो गए. 14वें ओवर की पहली गेंद उनके हेलमेट से टकराई, जिससे वह तुरंत असहज महसूस करने लगे. फिजियो के निरीक्षण के बाद उन्हें फिट घोषित किया गया और उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी. Surya Kumar Yadav Hit on Helmet.

IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को चोटिल हो गए. सूर्या शानदार फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन तभी एक गेंद उनके हेलमेट से टकरा गई. गेंद इतनी तेज थी कि सूर्या तुरंत ही मैदान पर लेट गए. यह घटना MI की पारी के 14वें ओवर की पहली गेंद पर हुई, जब प्रसिद्ध कृष्णा की शॉर्ट-पिच गेंद सूर्यकुमार यादव के हेलमेट पर लगी. सूर्या ने तुरंत अपना हेलमेट पकड़ लिया और असहज महसूस करने लगा. हालांकि, कुछ देर रुकने और MI के फिजियो के निरीक्षण करने के बाद, सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी जारी रखने के लिए फिट माना गया और उन्होंने बल्लेबाजी करनी शुरू की. Surya Kumar Yadav Hit on Helmet.

यह थोड़ा डरावना दृश्य था, क्योंकि सूर्या बार बार अपने सिर के पिछले हिस्से को छू रहे थे. लेकिन फिजियो ने उन्हें फिट घोषित किया. हालांकि इसी दौरान जैसे ही सूर्या जमीन पर गिरे, कैमरा स्काई की पत्नी देविशा शेट्टी पर गया, जो स्टैंड में मौजूद थीं. वह सूर्या के लिए परेशान और चिंतित थीं. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि सूर्या की पारी और ज्यादा देर तक नहीं चली और वे इसके बाद तुरंत ही आउट हो गए. Surya Kumar wife Devisha Shetty reaction on Helmet incident.

सूर्या ने 28 गेंद पर 48 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 4 छक्के लगाए, वे जब तक मैदान पर थे, मुंबई की जीत की आस थी, लेकिन उनके आउट होते ही माहौल बदल गया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले गए मैच में गुजरात ने इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. उन्होंने एमआई को 36 रन से शिकस्त दी. Mumbai Indians vs Gujrat Titans.

IPL 2025 MI vs GT: हार्दिक पांड्या ने इस मैच में बैन से वापसी करते हुए कप्तानी का भार संभाला. लेकिन वे भी टीम को पहली जीत नहीं दिला सके. टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरे एमआई के गेंदबाजों को शुरुआती सफलता नहीं मिली. पहले बल्लेबाजी करते हुए जीटी ने साई सुदर्शन (63) और जोस बटलर (39) की पारियों के दम पर 196/8 का स्कोर खड़ा किया. शुभमन गिल (38) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया, लेकिन अंतिम ओवरों में तेज गिरावट के कारण टीम 200 के पार नहीं पहुंच सकी. मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या (2/29) सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान और सत्यनारायण राजू ने भी एक-एक विकेट लिया. GT vs MI.

197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत खराब रही, जहां रोहित शर्मा (8) और रेयान रिकेल्टन (6) जल्दी आउट हो गए. तिलक वर्मा (39) और सूर्यकुमार यादव (48) ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा (2/18) और मोहम्मद सिराज (2/34) की घातक गेंदबाजी के आगे मुंबई 160/6 तक ही पहुंच सकी. हार्दिक (11) भी कुछ खास नहीं कर सके, जबकि अंत में नमन धीर (18*) और मिशेल सेंटनर (18*) नाबाद रहे. जीटी की सधी हुई गेंदबाजी ने मुंबई को लक्ष्य तक पहुंचने से रोक दिया और उन्हें लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी.

हार्दिक पांड्या-साई किशोर के बीच बवाल, अंपायर को करना पड़ा बीच बचाव, स्पिनर ने खोला राज क्यों हुआ मामला

मुंबई की करारी हार का जिम्मेदार कौन? हार्दिक पांड्या ने बताया, कहां हुई गलती, कैसे फिसला मैच

रोहित शर्मा फिर हुए फेल तो फैंस करने लगे संन्यास की मांग, अब क्या करेंगे पूर्व कप्तान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel