मुंबई की करारी हार का जिम्मेदार कौन? हार्दिक पांड्या ने बताया, कहां हुई गलती, कैसे फिसला मैच

IPL 2025 MI vs GT: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराया, जिससे MI पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर लुढ़क गई. मुंबई की टीम गेंदबाजी, फील्डिंग और बल्लेबाजी में नाकाम रही, जिससे हार्दिक पांड्या ने गलतियों को स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि उनकी टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी में 15-20 रन पीछे रह गई. Hardik Pandya Comment post MI vs GT Match.

By Anant Narayan Shukla | March 30, 2025 6:54 AM
an image

IPL 2025 MI vs GT: मुंबई इंडियन्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए आईपीएल के 9वें मैच में टाइटंस ने 36 रनों से जीत दर्ज की. स्टार खिलाड़ियों से सजी मुंबई पहले गेंदबाजी में फेल हुई, उसके बाद बल्लेबाज नाकाम रहे. इस हार के बाद वे पॉइंट्स टेबल में भी 9वें स्थान पर लुढ़क गए. एमआई ने इस मैच में काफी गलतियां कीं. उन्होंने कैच छोड़े और एक्स्ट्रा रन दिए और फील्डिंग में लचर प्रदर्शन किया. मैच के बाद Mumbai Indians के कप्तान हार्दिक पंड्या ने हार को स्वीकार करते हुए कहा कि उनकी टीम ने काफी गलतियां की और पेशेवर रवैया नहीं दिखाया. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि उनकी टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में 15-20 रन से पीछे रह गई और एक मुश्किल सतह पर धीमी गेंदों का सामना करना मुश्किल था. Mumbai Indians vs Gujarat Titans.

मैच के बाद पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में बोलते हुए हार्दिक ने कहा, “इसे एक साथ रखना मुश्किल है, मुझे लगता है कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हम दोनों जगहों पर 15-20 रन कम थे. हम मैदान में पेशेवर नहीं थे, हमने बुनियादी गलतियाँ कीं, और इससे हमें 20-25 रन का नुकसान हुआ और एक टी20 गेम में, यह काफी है. एमआई कप्तान के रूप में हार्दिक का खराब प्रदर्शन दूसरे सीजन में भी जारी रहा क्योंकि धीमी ओवर गति के प्रतिबंध के बाद उनके पहले गेम में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनकी पूर्व टीम जीटी के खिलाफ 36 रन से हार का सामना करना पड़ा. जबकि एमआई ने जीटी की पारी को 196 के स्कोर पर समाप्त करने के लिए डेथ ओवरों में उल्लेखनीय वापसी की, अंतिम कुछ ओवरों के दौरान उनकी अपनी बल्लेबाजी चरमरा गई. Hardik Pandya Comment post MI vs GT Match.

हार्दिक ने गुजरात के बल्लेबाजों की तारीफ की. उन्होंने कहा, “GT ओपनर्स शानदार बल्लेबाजी की. वे काफी असाधारण थे, उन्होंने ज्यादा मौके नहीं लिए, उन्होंने सही काम किया, और वे कई जोखिम भरे शॉट खेले बिना रन बनाने में सक्षम थे. हम तब से कैच-अप कर रहे हैं. फिलहाल, हम सभी को जिम्मेदारी लेने की जरूरत है; यह अभी भी शुरुआती चरण है. बल्लेबाजों को लय में आना होगा, उम्मीद है कि वे जल्द ही ऐसा करेंगे. इस विकेट पर, वे (धीमी गेंदें) सबसे कठिन गेंदें थीं, कुछ शॉट मार रही थीं, और कुछ उछल रही थीं, बल्लेबाजों के लिए यह मुश्किल हो जाता है. GT गेंदबाजों ने वही किया जो मैंने गेंद के साथ किया था.”

IPL 2025 MI vs GT: वहीं मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस (MI) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गुजरात टाइटंस (GT) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (38 रन, 27 गेंद) और साई सुदर्शन ने 78 रनों की मजबूत साझेदारी की. इसके बाद सुदर्शन और जोस बटलर (39 रन, 24 गेंद) के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. साई सुदर्शन ने 41 गेंदों में 63 रन बनाए, जिससे GT ने 20 ओवरों में 196/8 का स्कोर खड़ा किया. MI की ओर से हार्दिक पांड्या ने 2/29 के आंकड़े के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान और सत्यनारायण राजू ने एक-एक विकेट लिया.

197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए MI की शुरुआत खराब रही और रोहित शर्मा (8) और रयान रिकेल्टन जल्दी आउट हो गए. इसके बाद तिलक वर्मा (39 रन, 36 गेंद) और सूर्यकुमार यादव (48 रन, 28 गेंद) ने 62 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की. लेकिन उनके आउट होने के बाद MI की पारी बिखर गई और टीम 20 ओवरों में 160/6 तक ही पहुंच सकी. GT की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा (2/18) और मोहम्मद सिराज (2/34) ने शानदार गेंदबाजी की, जबकि कगिसो रबाडा और साई किशोर ने भी एक-एक विकेट लिया.

रोहित शर्मा फिर हुए फेल तो फैंस करने लगे संन्यास की मांग, अब क्या करेंगे पूर्व कप्तान

इंपैक्ट प्लेयर मचा रहे हैं तबाही, अब तक इन खिलाड़ियों को किया गया इस्तेमाल

70 एक्स्ट्रा रन, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के मुकाबले में बना बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version