IPL 2025 MI vs KKR Head to Head Record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 12 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 31 मार्च, सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई की टीम 18वें सीजन में अभी तक संघर्ष कर रही है. दरअसल, MI को अपने दोनों शुरुआती मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में हार्दिक पांड्या की टीम अपने तीसरे मुकाबले में वापसी करना चाहेगी. यह मुकाबाल टीम के होम ग्राउंड मैदान पर खेला जाएगा. दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सीजन की शुरुआत हार के साथ की थी, लेकिन राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हराकर उन्होंने जोरदार वापसी की. अब KKR की नजर मुंबई के खिलाफ एक और बड़ी जीत पर है.
MI vs KKR हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
IPL के इतिहास में अब तक दोनों टीमें 34 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 23 बार जीत दर्ज की है, जबकि KKR की टीम 11 बार ही जीत सकी है. वानखेड़े स्टेडियम की बात करें तो यह अंतर और भी ज्यादा हो जाता है, क्योंकि इस स्टेडियम में MI vs KKR के बीच 11 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 9 मुकाबलों में MI ने जीत दर्ज की है, जबकि KKR को सिर्फ 2 ही मुकाबले में जीत नसीब हुई है. MI vs KKR के बीच सर्वाधिक और न्यूनतम टीम स्कोर की बात की जाए, तो दोनों परिस्थितियों में KKR का नाम आगे है. कोलकाता ने ही सर्वाधिक 232 और न्यूनतम 67 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- धोनी के आउट होते ही छा गई फैन गर्ल, दिलकश रिएक्शन पर इंटरनेट झूम उठा, देखें Video
यह भी पढ़ें- क्या भारत में बनी दवा से हुई शेन वार्न की मौत? जांच के दौरान हटाई गई बोतल! एक्सक्लूसिव रिपोर्ट का खुलासा
MI vs KKR IPL 2024 आंकड़े
पिछले सीजन (IPL 2024) की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच कुल 2 मुकाबले खेले गए, जिसमें MI को दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. पहले मुकाबले में 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा, तो दूसरे मुकाबले में 24 रनों से मुंबई को शिकस्त मिली.
MI vs KKR टीम का स्क्वॉड
मुंबई इंडियंस (MI)– हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिचेल सेंटनर, रीस टॉप्ली, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाद विलियम्स, विग्नेश पुथुर.
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)– अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्किया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनीत सिसोदिया, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक.
यह भी पढ़ें- नीतीश राणा को नंबर 3 पर उतारने का प्लान किसने बनाया? CSK के खिलाफ तहलका मचाने के बाद खुद किया खुलासा