IPL 2025 MI vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को आईपीएल 2025 के शुरुआती तीन मुकाबलों में दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. अगर डिफेंडिंग चैंपियन को पिछले साल का जादू दोहराना है, तो उनके बल्लेबाजों को बड़ा कदम उठाने की जरूरत होगी. सुनील नरेन और क्विंटन डिकॉक की नई सलामी जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, जबकि बड़े खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह अभी तक एक भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पिछले मैच में केकेआर की टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 16.2 ओवर में 116 रन पर आउट हो गई. यहां तक कि मनीष पांडे के रूप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज का उपयोग करने के बाद भी. केकेआर पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी नहीं कर सका. Ramandeep Singh wants to open for KKR
केकेआर के खिताबी जीत के साथी रहे हैं रमनदीप
मौजूदा स्थिति को देखते हुए, पिछले साल खिताब जीतने वाली केकेआर की टीम के चार भारतीय खिलाड़ियों में से एक रमनदीप सिंह शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करना चाहते हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने केकेआर के लिए ज्यादातर नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी की है. वह ज्यादातर फिनिशर के रूप में खेलते हैं. इस बड़ी हार के बाद उन्होंने कहा कि वह बल्लेबाजी की शुरुआत करना चाहते हैं. केकेआर की मुंबई इंडियंस से 8 विकेट से हार के बाद रमनदीप ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुस्कुराते हुए कहा, ‘मैं तो चाहता हूं मुझे ओपन करा दे. मेरी तो वही कोशिश रहती है.’
अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंची केकेआर
तीन मैचों में दो अंक के साथ केकेआर की टीम सभी 10 टीमों में सबसे खराब नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है. रमनदीप एमआई के खिलाफ नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आए और 12 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाने में सफल रहे. उन्होंने कहा कि वह जहां भी टीम उन्हें चाहती है, वहां बल्लेबाजी करके खुश हैं. उन्होंने कहा, ‘टीम का जहां संयोजन सेट है, जहां टीम में मुझे अवसर मिलता है, मुझे वहीं अच्छा करने की कोशिश करनी है. मैच विनर बनने की कोशिश करनी है.’
रमनदीप मेगा नीलामी के पक्ष में नहीं
मेगा नीलामी की गतिशीलता के कारण केकेआर ने फिल साल्ट, पिछले साल के कप्तान श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क जैसे खिलाड़ियों को खो दिया है. रमनदीप ने कहा कि वह हर तीन साल में होने वाली मेगा नीलामी के बड़े प्रशंसक नहीं हैं. रमनदीप ने कहा, ‘मेगा नीलामी निराशाजनक होती है. आप एक संयोजन तय करते हैं और फिर हर तीन साल में आपको टीम बदलनी पड़ती है. लेकिन यह कोई बहाना नहीं है, टीमें जल्द से जल्द अपना विजयी संयोजन खोजने की कोशिश करेंगी और हम भी अपना विजयी संयोजन खोजने की कोशिश कर रहे हैं.’
अश्वनी कुमार ने डूबो दी MI की लुटिया
आईपीएल में डेब्यू कर रहे अश्वनी कुमार के 24 रन पर 4 विकेट और कुल मिलाकर अनुशासित गेंदबाजी के दम पर चैंपियन कोलकाता को 116 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया गया, जिसे मुंबई ने सात ओवर शेष रहते हासिल कर लिया. अश्वनी ने पारी के ब्रेक के दौरान प्रसारकों से कहा, ‘शुरुआत में थोड़ा दबाव था लेकिन टीम के माहौल ने मुझे सहज बना दिया.’ दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने मुंबई की ओर से 41 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से 62 रन की पारी खेली.
ये भी पढ़ें…
15 साल और 300+ मैच, ओलंपिक में हैट्रिक, उपलब्धियों से भरा कैरियर; वंदना कटारिया ने लिया संन्यास, भावुक पोस्ट में बताया कारण
Dream 11 Co-founder Education: जिसने दिया ड्रीम 11 शुरू का आइडिया, वो भावित सेठ खुद कितने पढ़े लिखे
BCCI सेंट्रल कांट्रैक्ट अपडेट: विराट-रोहित को ए+, क्या श्रेयस की होगी वापसी? रिपोर्ट