IPL 2025 MI vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के एक मुकाबले में सोमवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने हैं. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. हार्दिक चाहते हैं कि वे ओस से पहले गेंदबाजी कर लें और कोलकाता नाइट राइडर्स को कम स्कोर पर रोक लें. मुंबई को अपनी होम ग्राउंड का पूरा एडवांटेज मिलेगा और केकेआर के लिए उसे हराना आसान नहीं होगा. वैसे भी अब तक मुंबई ने इस सीजन में जीत का खाता नहीं खोला है. आज टीम के सभी खिलाड़ी जीत के लिए पूरी जान लगा देंगे.
अश्विनी कुमार कर रहे हैं मुंबई के लिए डेब्यू
टॉस जीतने के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे, अच्छा ट्रैक लग रहा है. हम वानखेड़े को अच्छी तरह जानते हैं. ओस पड़ सकती है या नहीं भी पड़ सकती है. शुरुआत में कुछ स्विंग हो सकती है, यह अच्छा खेलता है इसलिए हमने सोचा कि पीछा करना एक अच्छा विकल्प है. हम अच्छी लय में आना चाहते हैं और किकस्टार्ट करना चाहते हैं. कुल मिलाकर, हम बेहतर क्रिकेट खेलना चाहते हैं, हमें शांत रहने की जरूरत है. विल जैक्स वापस आ गया है और हमारे पास अश्विनी कुमार के रूप में एक डेब्यूटेंट भी है.
🚨 Toss 🚨@mipaltan elected to field against @KKRiders
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2025
Updates▶️ https://t.co/iEwchzEpDk#TATAIPL | #MIvKKR pic.twitter.com/VqHjlTKB7o
रहाणे को अपने गेंदबाजों पर पूरा भरोसा
टॉस के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, ‘हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन विकेट को देखकर मैं उलझन में था, आम तौर पर वानखेड़े में बल्लेबाजी के लिए अच्छी सतह है. इसलिए मुझे लगता है कि टॉस हारना अच्छा रहा. हल्की हवा चल रही है, ओस का कोई असर नहीं है. हम बोर्ड पर अच्छा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे और मुझे अपने गेंदबाजों पर भरोसा है कि वे बचाव करेंगे. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, हर मैच अच्छा क्रिकेट खेलने का अच्छा मौका देता है. शानदार मैदान है, हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन) : रयान रिकेल्टन, विल जैक्स (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर.
इंपैक्ट प्लेयर : रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू.
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन) : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
इंपैक्ट प्लेयर : एनरिक नॉर्टजे, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, लवनिथ सिसौदिया.
पिच से किसको मिलेगी मदद
वानखेड़े में एक बेहतरीन पिच है. इसके ऊपर घास की एक सुंदर परत है और इसके नीचे वास्तव में कठोर पिच है. इसका मतलब है कि यह बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है. स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन से बहुत उम्मीदें हैं, उन्हें हां मदद मिल सकती है. यहां तेज गेंदबाजों को बल्लेबाज आसानी से खेल सकता है और उनपर रन भी काफी बनेंगे. पिच एकदम मैदान के बीचोबीच हैं. सबसे छोटी बाउंड्री 54 मीटर है, इयोन मोर्गन और निक नाइट का मानना है कि बल्लेबाजों को आश्चर्यचकित करने और उन्हें आपकी लाइन में न आने देने के लिए बाउंसर एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
ये भी पढ़ें…
इस भारतीय गेंदबाज के सामने बेबस हैं मोहम्मद रिजवान, ‘दुनिया का सबसे मुश्किल बॉलर’ का दिया तमगा
बुमराह को खो देगा भारत, अगर नहीं सुधरा तो, शेन बॉन्ड की सख्त चेतावनी