IPL 2025 MI vs KKR: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में मुंबई की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. टॉस जीतकर जब मुंबई इंडियंस फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरी तो रोहित उस सेट-अप में नजर नहीं आए. रोहित को इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट के रूप में 12वें नंबर पर रखा गया था. पिछले सीजन में मुंबई की फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए पांच बार खिताब जीतने वाले कप्तान रोहत को हटाकर हार्दिक पांड्या के हाथों में टीम की कमान सौंप दी थी. मैदान के बाहर इसका काफी विरोध भी हुआ था. Rohit Sharma dropped from playing eleven
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट के रूप में खेल रहे हैं रोहित शर्मा
आईपीएल के 2024 सीजन में मुंबई की टीम जब भी मैदान पर उतरी हार्दिक पांड्या को फैंस की हूटिंग का सामना करना पड़ा. कप्तानी से हटाए जाने के बाद भी रोहित टीम के अहम सदस्य थे और उन्होंने लीग के सभी मुकाबले खेले. हालांकि मुंबई की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई और टूर्नामेंट के बाद फ्रेंचाइजी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. रोहित न फ्रेंचाइजी के इस फैसले पर अब तक कुछ भी नहीं कहा है.
Match 12. Mumbai Indians Playing XI: R. Rickelton (wk), W. Jacks, S. Yadav, T. Varma, H. Pandya (c), N. Dhir, M. Santner, D. Chahar, T. Boult, A. Kumar, V. Puthur https://t.co/iEwchzEpDk #MIvKKR #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2025
अब सोमवार को रोहित को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का फैसला भी फ्रेंचाइजी का बहुत बड़ा कदम था. पिछले दो मुकाबलों में रोहित प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. हालांकि उन्होंने केवल बल्लेबाजी की और उनकी जगह गेंदबाजी के लिए इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट का इस्तेमाल किया गया. लेकिन सोमवार को रोहित को ही इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट बना दिया गया और शुरुआती ओवरों में वह मैदान पर नजर नहीं आए. Rohit Sharma dropped from playing eleven
बल्लेबाजी में संघर्ष कर रहे हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा फील्डिंग के लिए 16वें ओवर में मैदान पर दिखाई दिए. जबकि मुंबई की पारी की शुरुआत रोहित ने ही की. रोहित का प्रदर्शन इस सीजन में काफी खराब रहा है. वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शून्य पर आउट हुए और गुजरात टाइटंस के खिलाफ केवल 8 रन ही बना सके. सोमवार को केकेआर के खिलाफ रोहित 13 रन पर आउट हो गए. मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केकेआर की बल्लेबाजी लाइन-अप को तबाह कर दिया. सबसे ज्यादा तबाही डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने बचाई. उन्होंने अपने स्पैल की पहली ही गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट कर दिया. इसके बाद अश्विनी ने रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और मनीष पांडे जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्होंने 4 विकेट चटकाए.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रयान रिकेल्टन, विल जैक्स (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर.
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट : रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू.
ये भी पढ़ें…
कौन हैं अश्विनी कुमार, डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर अजिक्य रहाणे की निकाल दी हवा
स्टेडियम में मैच देख रही थी सुहाना और अनन्या, टीम का हालत देख लटक गया मुंह