IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच रविवार, 11 मई को होने वाला मैच धर्मशाला से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है. यह मैच अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इसी तारीख को खेला जाएगा. गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) के सचिव अनिल पटेल ने गुरुवार को हिंदुस्तान टाइम्स को इस बात की पुष्टि की. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा. इसके बाद शाम तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी इस बात की पुष्टि कर दी. पहले बताया जा रहा था कि ऑपरेशन सिंदूर की वजह से वेन्यू बदला गया है, लेकिन बाद में बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया कि लॉजिस्टिक से जुड़ी चुनौतियों के कारण स्थान बदला गया. MI vs PBKS match shifted Dharamshala to Ahmedabad
BCCI ने जारी किया आधिकारिक बयान
बीसीसीआई ने गुरुवार को एक बयान में कहा, ‘पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच टाटा आईपीएल का 61वां मैच अब 11 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. यह मैच धर्मशाला में होना था.’ बयान में कहा गया, ‘लॉजिस्टिक से जुड़ी चुनौतियों के कारण स्थान बदलना पड़ा. मैच दोपहर 3.30 से खेला जायेगा.’ गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव अनिल पटेल ने इससे पहले पीटीआई से कहा था, ‘बीसीसीआई ने हमने अनुरोध किया था जो हमने स्वीकार कर लिया. मुंबई की टीम आज शाम यहां पहुंच रही है और पंजाब की यात्रा के कार्यक्रम के बारे में बाद में पता चलेगा.’
गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब और दिल्ली की भिड़ंत
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच धर्मशाला में गुरुवार को होना है. इसमें किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमलों के बाद धर्मशाला हवाई अड्डे को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है. यह देखना होगा कि पंजाब और दिल्ली की टीमें अब धर्मशाला से बाहर कैसे आती हैं क्योंकि उड़ानें रद्द कर दी गई है. चंडीगढ हवाई अड्डा भी बंद होने से टीमों को दिल्ली पहुंचने का दूसरा रास्ता निकालना होगा.
प्लेऑफ के लिए मची है टीमों में होड़
इससे पहले, पंजाब किंग्स को धर्मशाला में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की मेजबानी करनी थी. ऐसी खबरें थीं कि मुकाबला मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम या ब्रेबोर्न स्टेडियम में स्थानांतरित किया जा सकता है. हालांकि, इससे मुंबई इंडियंस को फायदा हो सकता था क्योंकि उन्हें पंजाब किंग्स से दूर एक मैच खेलना था. अब दोनों टीमें तटस्थ स्थल पर भिड़ेंगी. आईपीएल एक ऐसे चरण में प्रवेश कर गया है, जहां टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए पूरी जान लगा दे रही हैं. अब तक किसी भी टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है.
ये भी पढ़ें…
Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, कोच गंभीर ने एक दिन पहले दिया था ऐसा बयान
तीसरी सबसे तेज सेंचुरी, जेमिमा रोड्रिग्स ने रचा इतिहास, द. अफ्रीका के खिलाफ धुआंधार पारी से मचाया तहलका