IPL 2025 MI vs PBKS Qualifier-2: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर था. पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर पहली बार आईपीएल के फाइनल में जगह बना ली है. यह मुकाबला हाई-स्कोरिंग रहा, लेकिन पंजाब के खिलाड़ियों ने धैर्य और आक्रामकता के संतुलन से इसे अपने पक्ष में कर लिया. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए थे. सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने समान रूप से 44-44 रन की अहम पारियां खेलीं. 204 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य पंजाब किंग्स ने महज 19 ओवर में ही 5 विकेट रहते हासिल कर लिया. कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार कप्तानी करते हुए नाबाद 87 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. जैसे ही अय्यर ने विनिंग सिक्स लगाया, स्टेडियम में पंजाब के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस दो नतीजे वाले मैच के बाद कहीं जश्न का माहौल रहा तो, कहीं गम का नजारा दिखा.
हार के बाद भावुक हुए हार्दिक पंड्या
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के लिए यह हार भावनात्मक रूप से काफी भारी साबित हुई. मैच खत्म होने के तुरंत बाद वह मैदान पर ही सिर झुकाकर बैठ गए और काफी देर तक उसी मुद्रा में रहे. उनकी बॉडी लेंग्वेज से साफ झलक रहा था कि यह हार उन्हें अंदर तक तोड़ गई है. इसी दौरान पंजाब किंग्स के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने स्पोर्ट्समैन स्पिरिट दिखाते हुए हार्दिक के पास आकर उन्हें सांत्वना दी.

डगआउट में मायूसी का माहौल
मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के डगआउट में निराशा साफ देखने को मिली. टीम की मालकिन नीता अंबानी की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वह अपना सिर पकड़े हुए नजर आ रही हैं. मैच के आखिरी ओवरों में उनके चेहरे पर चिंता और निराशा के भाव साफ दिखे. वहीं, मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी पूरे मैच के दौरान असहाय नजर आए. जैसे-जैसे श्रेयस अय्यर ने बड़े-बड़े शॉट्स लगाए, रोहित का चेहरा और ज्यादा उतरता गया.


युवा खिलाड़ियों की आंखों में भी आंसू
टीम के युवा तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार भी इस हार से खासे आहत नजर आए. मैच के बाद वह भावुक हो गए थे और उन्हें जसप्रीत बुमराह ने संभाला. हार्दिक पंड्या को भी बुमराह ने कंधा देकर दिलासा दिया. अश्वनी के ही 19वें ओवर में अय्यर ने 26 रन उड़ा दिए, जो अंतिम ओवर के किसी भी प्रेशर को पूरी तरह समाप्त कर गया.

प्रीति जिंटा का जश्न और भावनात्मक पल
जैसे ही पंजाब ने जीत दर्ज की, टीम की को-ओनर प्रीति जिंटा खुशी से झूम उठीं. उनका जश्न मनाने का अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मैदान पर जीत के तुरंत बाद वह दौड़ती हुई कप्तान अय्यर के पास गईं और उन्हें गले लगा लिया. उनके साथ मैच देख रहीं आरजे महवश भी पंजाब की जीत से बेहद उत्साहित नजर आईं. दोनों के रिएक्शन को फैंस ने खूब पसंद किया और सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप्स जमकर वायरल हो रही हैं.

पहली बार मिलेगा नया चैंपियन
इस रोमांचक मुकाबले में जहां पंजाब किंग्स के लिए यह ऐतिहासिक जीत रही, वहीं मुंबई इंडियंस के लिए यह हार बेहद भावुक और दर्दनाक रही. अब सभी की निगाहें फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं. आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. दिलचस्प बात यह है कि आईपीएल के 18 साल के इतिहास में इन दोनों में से किसी भी टीम ने अब तक खिताब नहीं जीता है. यानी इस बार कोई नई टीम आईपीएल चैंपियन बनने जा रही है. दोनों टीमों के फैंस के लिए यह बेहद खास और ऐतिहासिक मौका होगा.
‘आज ऐसा नहीं हुआ…’, भावुक हार्दिक ने बताए MI की हार के कारण, इन कारणों पर फोड़ा ठीकरा
‘आज का दिन…’, जीत के बाद गदगद श्रेयस, नाजुक समय पर क्या सोच रहे थे, खुद बताया
MI-PBKS पर चला BCCI का हंटर, इस गलती से लग गया लाखों का जुर्माना