IPL 2025 MI vs PBKS Qualifier-2: आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालिफायर में पंजाब किंग्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया और फाइनल में जगह बना ली. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था, लेकिन पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर की 41 गेंदों में नाबाद 87 रनों की पारी ने मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. मुंबई इंडियंस पूरे टूर्नामेंट में मजबूत दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन इस बड़े मैच में उनकी कुछ अहम खिलाड़ियों की नाकामी भारी पड़ गई और टीम का छठा खिताब जीतने का सपना टूट गया.
इस पिच पर 204 रनों का लक्ष्य काफी अच्छा था, लेकिन मुंबई की ओर से काफी गलतियां हुईं, जिसका पंजाब किंग्स ने विशेष फायदा उठाया. खासकर अंतिम ओवरों में श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और उसमें भी विशेषतः अश्वनी कुमार के 19वें ओवर में उन्होंने 26 रन जड़कर मैच अपनी टीम के पक्ष में समाप्त कर दिया. इस हार के साथ मुंबई इंडियंस इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई और एलिमिनेटर खेलने के बाद फाइनल में पहुंचने में लगातार असफल रहने का अनचाहा रिकॉर्ड बढ़ा लिया. इस मैच में मुंबई की हार के प्रमुख 5 कारण ये रहे. (Five Reason why Mumbai Indians Lost Match.)
रोहित शर्मा ने किया निराश, जरूरी समय पर सेट बल्लेबाज आउट
रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला और वो केवल 8 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए, जबकि उनके कैच का भी एक मौका मिला था जिसे वो भुना नहीं सके. बेयरस्टो ने 38 रन बनाए, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने 72 रन की अहम साझेदारी की थी, लेकिन दोनों 44-44 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए. उनकी अनुपस्थिति ने मुंबई की रन गति को प्रभावित किया और पंजाब को वापसी का मौका दिया.
200+ रन का स्कोर पहली बार नहीं बचा पाए
मुंबई इंडियंस ने कभी भी आईपीएल में 200 से अधिक रन का डिफेंड करते हुए मैच नहीं हारा था, लेकिन इस हाई-प्रेशर मुकाबले में वे फेल रहे. पंजाब के मध्यक्रम पर दबाव नहीं बना पाए, खासकर डेथ ओवरों में गेंदबाजी कमजोर साबित हुई और 19वें ओवर में 26 रन देकर मैच लगभग हार बैठे.
‘आज का दिन…’, जीत के बाद गदगद श्रेयस, नाजुक समय पर क्या सोच रहे थे, खुद बताया
बुमराह का गलत समय पर उपयोग
हार्दिक पांड्या का जसप्रीत बुमराह को आखिरी ओवरों में देर से गेंदबाजी के लिए भेजना महंगा साबित हुआ. 41 रन चाहिए थे और बुमराह 18वें ओवर में आए, जब मैच पहले ही पंजाब के पक्ष में झुका हुआ था. पांड्या ने कहा कि बुमराह कम गेंदों में भी जादू कर सकते थे, लेकिन यह फैसला उल्टा पड़ा. हालांकि इस मैच में बुमराह ने काफी महंगी गेंदबाजी की. उन्होंने अपने 4 ओवर में 40 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके.
गोलमाल भरी गेंदबाजी प्रदर्शन
मिडिल ओवरों में कुछ अच्छी गेंदबाजी के बावजूद बाकी समय मुंबई के गेंदबाज निरंतरता बनाए नहीं रख पाए. रीस टॉपली, अश्वनी कुमार और कप्तान हार्दिक पंड्या दबाव बनाए रखने में नाकाम रहे. अश्वनी कुमार को 19वें ओवर में 26 रन जड़े गए, जिसने मुंबई की हार तय कर दी. अश्वनी ने तो 4 ओवर में 55 रन लुटा दिए. इसके अलावा तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके, उन्होंने 4 ओवर में 38 रन दे डाले.
‘आज ऐसा नहीं हुआ…’, भावुक हार्दिक ने बताए MI की हार के कारण, इन कारणों पर फोड़ा ठीकरा
एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर निर्भरता
मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों पर अधिक निर्भरता दिखाई, लेकिन दबाव में टीम के बाकी खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर सके. मध्यक्रम और गेंदबाजी विभाग में समन्वय की कमी टीम के लिए बड़ा नुकसान साबित हुई. इस मैच में कप्तान हार्दिक ने भी धीमी पारी खेली, जिसकी वजह से पंजाब को मैच गंवाना पड़ा. इन सबकी सामूहिक विफलता ने मुंबई को बड़े मैच में हार का स्वाद चखा दिया.
इस सीजन मिलेगा नया चैंपियन
मुंबई इंडियंस की यह हार एक बार फिर प्लेऑफ में निराशाजनक प्रदर्शन की कहानी बयां करती है और टीम के रणनीतिक फैसलों तथा दबाव में प्रदर्शन न कर पाने पर सवाल खड़े करती है. वहीं, पंजाब किंग्स और श्रेयस अय्यर बड़ी उम्मीदों के साथ फाइनल की ओर बढ़ रहे हैं, जहां वे इतिहास रचने की कोशिश करेंगे. फाइनल में एक बार फिर वे आरसीबी के सामन होंगे. 3 जून को जब फाइनल में दोनों टीमें होंगी, तो यह तो निश्चित है कि इस बार आईपीएल को एक नया चैंपियन मिलेगा.
MI-PBKS पर चला BCCI का हंटर, इस गलती से लग गया लाखों का जुर्माना
Big News: बिकने वाली है कोहली की RCB फ्रेंचाइजी, मालिक ने रखी है इतनी कीमत
RCB पहले ही जीत जाती ट्रॉफी तो नहीं होती मौतें…, कुछ और कहता है गावस्कर का विश्लेषण
RCB पर लग सकता है बैन, बेंगलुरु भगदड़ के बाद बड़े एक्शन की तैयारी में BCCI
‘फाइनल तक पिता ने मुझसे बात नहीं की’, श्रेयस की डांट के बाद शशांक सिंह के साथ जो हुआ