प्रीति जिंटा ने मारी आंख, घायल हो गया पंजाबी शेर, जीत के बाद ‘सरपंच अय्यर’ को मिला ऐसा गिफ्ट 

IPL 2025 MI vs PBKS Qualifier-2: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर 204 रन के लक्ष्य को 19 ओवर में हासिल कर इतिहास रच दिया. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों में नाबाद 87 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को अकेले दम पर फाइनल में पहुंचाया. जीत के बाद सहमालकिन प्रीति जिंटा खुशी से झूम उठीं और अपनी अदाओं से अय्यर को भी मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया.

By Anant Narayan Shukla | June 2, 2025 10:22 AM
an image

IPL 2025 MI vs PBKS Qualifier-2: आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स ने एतिहासिक जीत दर्ज की. आज तक मुंबई इंडियंस के 200 से ज्यादा स्कोर करने पर किसी भी टीम को जीत नहीं मिली थी, लेकिन यह रिकॉर्ड बेहद अहम मुकाबले में टूट गया. पंजाब किंग्स ने एमआई के 204 रन के लक्ष्य को 19 ओवर में ही 207 रन बनाकर 5 विकेट से जीत लिया. इस मैच में प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पूरी तरह से ‘सरपंच’ का किरदार निभाते हुए टीम को लीड करते हुए अकेले दम पर जीत दिलाई. हालांकि इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि टीम के साथी खिलाड़ियों का रोल भी महत्वपूर्ण था, लेकिन अय्यर के 41 गेंद पर 87 रन ने मैच को किसी भी पल दूर नहीं जाने दिया. मुकाबले के बाद टीम की सहमालकिन प्रीति जिंटा काफी खुश नजर आईं और उन्होंने अपनी अदाओं से श्रेयस को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया. 

जैसे ही अय्यर ने छक्का मारा, प्रीति जिंटा खुशी में उछलने लगीं, दोनों हाथ हवा में उठाकर नाचने लगीं. इसके बाद वह मैदान पर गईं और श्रेयस अय्यर को गले लगा लिया. इसके बाद उन्होंने कोच पोंटिंग को भी गले लगाया और दोनों के बीच जीत को लेकर चर्चा हुई. पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन के दौरान प्रीति जिंटा को अपने एक खिलाड़ी की ओर आंख मारते भी देखा गया, जो उनकी 11 साल बाद फाइनल में पहुंचने की खुशी को दर्शा रहा था. गौर करने वाली बात ये भी रही कि जीत के बावजूद श्रेयस अय्यर के चेहरे पर गंभीरता थी और वे जश्न में ज्यादा शामिल नहीं हुए. आखिरकार प्रीति जिंटा ही उन्हें मुस्कुराने पर मजबूर कर पाईं.

श्रेयस की धमाकेदार पारी से जीता पंजाब

“हमने लड़ाई हारी है, युद्ध नहीं” पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने यह शब्द क्वालिफायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हारने के बाद कहे थे. उस हार के बाद क्वालिफायर 2 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ पंजाब किंग्स के पास सब कुछ दांव पर था. बारिश के कारण अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मैच करीब 2 घंटे 15 मिनट देरी से शुरू हुआ. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 203/8 रन बनाए. इस बार कप्तान अय्यर ने मोर्चा संभालते हुए टीम को सिर्फ दूसरी बार आईपीएल फाइनल में पहुंचा दिया. दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों पर नाबाद 87 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल थे. उन्होंने पंजाब किंग्स को 204 रनों का लक्ष्य 5 विकेट बाकी रहते और एक ओवर शेष रहते हासिल करा दिया. 

आखिरी बार पंजाब की टीम 2014 में फाइनल में पहुंची थी. अब पंजाब किंग्स का सामना 3 जून, मंगलवार को फाइनल में आरसीबी से होगा, उसी टीम से जिससे उन्होंने क्वालिफायर 1 में हार झेली थी.

अंतिम 12 गेंद पर चाहिए थे 23 रन, श्रेयस ने 6 में ही ठोके 26, नए-नवेले बॉलर का करियर ही खराब कर दिया

MI vs PBKS के इमोशंस! नीता अंबानी-प्रीति जिंटा से रोहित शर्मा-श्रेयस अय्यर तक, कहीं हार का गम तो कहीं जीत का जश्न

जाते-जाते सूर्यकुमार ने तोड़ दिया एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड, इतने रन बनाकर मचा दिया तहलका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version