MI-PBKS पर चला BCCI का हंटर, इस गलती से लग गया लाखों का जुर्माना

IPL 2025 MI vs PBKS Qualifier-2: आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर 11 साल बाद फाइनल में जगह बनाई. कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया, जबकि मुंबई का छठा खिताब जीतने का सपना टूट गया. हालांकि मैच के बाद दोनों टीमों पर एक गलती की वजह से जुर्माना लगाया गया.

By Anant Narayan Shukla | June 2, 2025 6:48 AM
an image

IPL 2025 MI vs PBKS Qualifier-2: आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडिंयस के बीच धमाकेदार मुकाबला हुआ. फाइनल की दहलीज पर खड़ी दोनों टीमों में पंजाब ने बाजी मारी और मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया. इस मैच में किंग्स की ओर से कप्तान श्रेयस ने ऐतिहासिक पारी खेली और अंत तक टिके रहे. पंजाब ने 11 साल बाद फाइनल में जगह बनाई, तो वहीं मुंबई का छठवीं बार खिताब जीतने का सपना टूट गया. हालांकि बारिश की वजह से यह मैच बाधित हुआ और 2.15 घंटे देरी से शुरू हुआ और रात के लगभग 1.40 पर समाप्त हुआ, लेकिन उसके बावजूद दोनों टीमों पर देरी के कारण जुर्माना लगाया गया.

आईपीएल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर उनकी टीम द्वारा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के क्वालीफायर 2 के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है. चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित उनकी टीम का सीजन का दूसरा अपराध था, इसलिए अय्यर पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया. 

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर भी जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम ने धीमी ओवर गति बनाए रखी. आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों के तहत यह उनकी टीम का सीजन का तीसरा अपराध था, इसलिए पंड्या पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.  इम्पैक्ट खिलाड़ी सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया. (Mumbai Indians and Punjab Kings Fined for Breachin Code of Conduct.)

IPL 2025 MI vs PBKS Qualifier-2 मैच का हाल

वहीं मैच की बात करें, तो बारिश के कारण मुकाबला सवा दो घंटे देर से शुरू हुआ, लेकिन ओवरों में कोई कटौती नहीं की गई. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव (44), तिलक वर्मा (44), जॉनी बेयरस्टो (38) और नमन धीर (33) की मदद से 6 विकेट पर 203 रन बनाए. पावरप्ले में मुंबई ने 65 रन बनाए, लेकिन मध्य ओवरों में विकेट गिरने से वे रफ्तार बरकरार नहीं रख सके. रोहित शर्मा एक बार फिर नाकाम रहे और 8 रन बनाकर आउट हो गए. सूर्यकुमार और तिलक ने तीसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की, लेकिन दोनों एक ही ओवर में पवेलियन लौट गए. पंजाब की ओर से गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिया जबकि अन्य गेंदबाजों ने भी सधी हुई गेंदबाजी की.

श्रेयस की लाजवाब पारी ने मुंबई से छीन ली जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुएश्रेयस अय्यर की नाबाद 87 रन की कप्तानी पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर पहली बार 11 साल में फाइनल में जगह बनाई. अय्यर ने 41 गेंदों में 5 चौकों और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 87 रन बनाए और 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर जीत दिलाई. जोश इंगलिस ने 21 गेंदों में 38 रन बनाकर तेज़ शुरुआत दी, वहीं नेहाल वढेरा ने 48 रन बनाए और अय्यर के साथ चौथे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की. मुंबई की फील्डिंग कमजोर रही और जसप्रीत बुमराह ने भी 4 ओवर में 40 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया. अब तीन जून को पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा और यह तय हो गया है कि इस बार आईपीएल को नया चैंपियन मिलेगा.

‘आज का दिन…’, जीत के बाद गदगद श्रेयस, नाजुक समय पर क्या सोच रहे थे, खुद बताया

‘आज ऐसा नहीं हुआ…’, भावुक हार्दिक ने बताए MI की हार के कारण, इन कारणों पर फोड़ा ठीकरा

इंग्लैंड दौरा शुभमन गिल के लिए कड़ी परीक्षा, टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता ने किया सावधान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version