27.1 C
Ranchi
Advertisement

जाते-जाते सूर्यकुमार ने तोड़ दिया एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड, इतने रन बनाकर मचा दिया तहलका

IPL 2025 MI vs PBKS Qualifier-2: आईपीएल 2025 का क्वालिफायर-2 मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में पंजाब ने बाजी मारी, हालांकि सूर्यकुमार ने अहम मुकाबले में एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़कर तहलका मचा दिया.

IPL 2025 MI vs PBKS Qualifier-2: मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में एक सीजन में 700 से अधिक रन बनाने वाले पहले गैर-ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व खिलाडी एबी डिविलियर्स का 2016 में बनाया गया 687 रनों का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया है, जो किसी गैर-ओपनर द्वारा एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड था.  सूर्यकुमार ने यह उपलब्धि IPL 2025 के क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 26 गेंदों में 44 रन की अहम पारी खेलकर हासिल की.

इस मुकाबले से पहले सूर्यकुमार एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 15 रन दूर थे. अब उन्होंने 16 पारियों में 60 से अधिक की औसत और 167.83 के स्ट्राइक रेट से कुल 717 रन बना लिए हैं. इस सीजन में उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 73 रन है. इसी के साथ सूर्यकुमार मुंबई इंडियंस के किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. (Suryakumar Yadav breaks AB de Villiers Record)

हालांकि क्वालिफायर जैसे अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा. बारिश के कारण देर से शुरू हुए मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए, जिसमें सूर्या के अलावा जॉनी बेयरस्टो (38) और तिलक वर्मा (44) ने अहम योगदान दिया. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने कप्तान श्रेयस अय्यर की 87 और नेहाल वढेरा की 48 रन की पारी की बदौलत 19 ओवर में ही 207 रन बनाकर 5 विकेट से जीत लिया. 

इस हार के बाद मुंबई का छठवीं बार खिताब जीतने का सपना टूट गया. वहीं पंजाब ने 2014 के बाद दूसरी बार फाइनल का टिकट कटाया. अब 3 जून को उसका मुकाबला आरसीबी के साथ होगा. दोनों टीमें क्वालिफायर-1 में भिड़ चुकी हैं, जहां आरसीबी ने पंजाब को मात दी थी, अब किंग्स के पास इसका बदला लेने का मौका होगा. वैसे इस फाइनल में कोई भी जीते, इस सीजन में चैंपियन कोई नई टीम ही बनेगी.  

गुकेश से हार पर कार्लसन ने खोया आपा, हाथ पटककर गिराए सारे मोहरे, बस बादशाह खड़ा रहा, वीडियो

छठीं बार खिताब जीतने का टूटा सपना, क्वालिफायर-2 में MI ने की गलतियां, ये रहे हार के पांच बड़े कारण

श्रेयस अय्यर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले कप्तान, धोनी-रोहित के क्लब में भी हुए शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel