एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड खतरे में, बस इतने रन दूर हैं ‘भारत के मिस्टर 360’ सूर्यकुमार

IPL 2025 MI vs PBKS Suryakumar Yadav Eyes on AB De Villiers Record: रविवार, 1 जून को अहमदाबाद में खेले जाने वाले क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले में मुंबई के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव की निगाहें AB डिविलियर्स के रिकॉर्ड तोड़ने पर होंगी.

By Anant Narayan Shukla | June 1, 2025 1:08 PM
an image

IPL 2025 MI vs PBKS Suryakumar Yadav Eyes on AB De Villiers Record: मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच क्वालिफायर-2 मुकाबला आज रविवार, 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ेगी. सूर्यकुमार यादव इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं. वह मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और उन्होंने स्वीप शॉट का बेहतरीन इस्तेमाल किया है. एमआई  के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गैर-ओपनर बल्लेबाज बनने से सिर्फ 15 रन दूर हैं. अगर वह 15 रन और बना लेते हैं, तो वह एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ देंगे. 

अब तक सूर्यकुमार ने 15 पारियों में 67.30 की औसत और 167.83 के स्ट्राइक रेट से कुल 673 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 73* रन है. अगर वह 15 रन और बना लेते हैं तो वह एबी डिविलियर्स से आगे निकल जाएंगे. डिविलियर्स ने आईपीएल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए गैर-ओपनर के तौर पर 16 पारियों में 673 रन बनाए थे. उस सीजन में डिविलियर्स ने एक शतक और छह अर्धशतक लगाए थे. उनका औसत 52.84 और स्ट्राइक रेट 168.79 रहा था.

इस सीजन सबसे आगे हैं साई सुदर्शन

हालांकि, ऑरेंज कैप होल्डर और गुजरात टाइटंस (GT) के ओपनर साई सुदर्शन से आगे निकलने के लिए सूर्यकुमार को अभी 87 रन की और जरूरत होगी. साई सुदर्शन ने अब तक 15 मैचों में 54.21 की औसत से 759 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं. अब सुदर्शन आगे के मैचों में नहीं खेलेंगे, तो सूर्यकुमार के पास बेहतरीन मौका होगा. हालांकि एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे आगे विराट कोहली हैं, जिन्होंने 2016 में ही 973 रन बनाए थे. उनके बाद शुभमन गिल का नंबर आता है, जिन्होंने 2023 में 890 रन बनाए थे. 

IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

973 रन – विराट कोहली, RCB, 2016

890 रन – शुभमन गिल, GT, 2023

863 रन – जोस बटलर, RR, 2022

848 रन – डेविड वार्नर, SRH, 2016

759 रन – साईं सुदर्शन, GT, 2025

एमआई और पंजाब किंग्स का मुकाबला शाम को 7.30 बजे से शुरू होगा. इस मैच में सूर्यकुमार से मुंबई को बड़ी उम्मीदें होंगी. एक समय पर शुरुआती मैच हारकर सबसे नीचे रहने वाली टीम अब फाइनल से बस एक कदम दूर है.  

MI vs PBKS दोनों टीमों का स्क्वॉड:

पंजाब किंग्स टीम: प्रियंश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बरार, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह, मुशीर नौशाद खान, विजयकुमार वैश्याक, प्रवीण दुबे, जेवियर बार्टलेट, सुर्यांश शेडगे, युजवेंद्र चहल, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन, मिशेल ओवेन, हरनूर सिंह, पायला अविनाश

मुंबई इंडियंस टीम: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन, अश्वनी कुमार, रॉबिन मिंज, रघु शर्मा, कृष्णन श्रीजित, रीस टॉपली, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, चरित असलंका, मुजीब उर रहमान, अर्जुन तेंदुलकर, बेवन जैकब्स, सत्यनारायण राजू.

शिखर धवन ने चुना IPL 2025 फाइनल का विनर, शुभमन गिल के लिए कही ये बात

वो गेंदबाज जो बल्लेबाजों को सपने में डराता है, सचिन से तुलना करते हुए मनोज तिवारी ने बताया नाम

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी तय, एक हफ्ते बाद सगाई और इस दिन लेंगे साथ फेरे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version