MI vs RCB मैच में अंतिम ओवर का रोमांच, 6 गेंद और 19 रन की जरूरत, फिर क्रुणाल पांड्या ने ऐसे बदला पूरा मोमेंटम

IPL 2025 MI vs RCB Krunal Pandya Last Over Thriller: सोमवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच वानखेड़े में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. विराट कोहली और रजत पाटीदार की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से RCB ने 221 रन बनाए. मुंबई ने तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या की धमाकेदार साझेदारी से वापसी की कोशिश की. लेकिन आखिरी ओवर में चूकी मुंबई और 10 साल बाद वानखेड़े में RCB ने जीत का परचम लहराया, जिसमें क्रुणाल पांड्या के आखिरी ओवर का रोमांच भी जबरदस्त रहा.

By Anant Narayan Shukla | April 8, 2025 7:27 AM
an image

IPL 2025 MI vs RCB Krunal Pandya Last Over Thriller: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच सोमवार को एक धमाकेदार मैच देखने को मिला. पिछले 10 साल से जीत के लिए तरस रही विराट कोहली की टीम ने इस सीजन आखिरकार वह किला भेद ही दिया. पहले बल्लेपाजी करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली और रजत पाटीदार के धुआंधार खेल की बदौलत 221 रन स्कोर बोर्ड पर दर्ज करा दिए. लेकिन कभी हार ने मानने की हिम्मत रखने वाले हार्दिक पांड्या की मुंबई ने भी जज्बे का खेल दिखाया. एक समय पर उनके और तिलक वर्मा की पारी को देखकर लगा कि मैच मुंबई के हाथों में बस जाने ही वाला है, लेकिन ऐन मौके पर हार्दिक पांड्या की एक गलती भारी पड़ गई और मुंबई को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन यह मैच आखिरी ओवर तक रोमांचक बना रहा. Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru.

19.1- मुंबई इंडियंस को अंतिम ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे और गेंद थामी थी स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने. दोनों टीमों के डगआउट में टेंशन साफ झलक रही थी. पहली ही गेंद पर क्रुणाल ने मिच सेंटनर को फुल और ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली, जिसे सेंटनर ने जोर से मारा लेकिन ऊंचाई नहीं मिल पाई. डीप मिडविकेट पर तैनात टिम डेविड ने कैच लपक लिया.

19.2- दूसरी गेंद पर दीपक चाहर ने भी बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन इस बार एक शानदार टैग-टीम कैच देखने को मिला. फिल सॉल्ट ने बाउंड्री के पास हवा में छलांग लगाकर गेंद को हवा में उछाला और टिम डेविड ने गेंद को पकड़ते हुए एक और विकेट गिराया.

19.3- तीसरी गेंद पर क्रुणाल ने ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ वाइड फेंकी, लेकिन इसके बाद शॉर्ट गेंद पर बोल्ट ने केवल एक रन लिया. अब यहां से मुंबई को 3 तीन गेंद पर 17 रनों की जरूरत थी.

19.4- फिर चौथी गेंद पर नमन धीर ने बल्ला फेंका और गेंद थर्ड मैन के ऊपर से चौके के लिए निकल गई, जिससे एक बार फिर मुकाबला रोमांचक हो गया. तीन छक्के की दरकरार में केवल चौका आया. मैच तो यहीं निकल गया. आखिरी दो गेंदों पर अब 13 रन चाहिए थे.

19.5- पांचवीं गेंद पर नमन ने पिकअप शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद को ताकत नहीं मिल पाई और फाइन लेग पर यश दयाल ने नीचा झुककर शानदार कैच पकड़ा. ये क्रुणाल का चौथा विकेट था और उनकी खुशी देखने लायक थी. कोई रन भी नहीं आया.

19.6- अंतिम गेंद पर बुमराह क्रीज पर आए, लेकिन क्रुणाल ने लेग स्टंप की ओर ड्रिफ्ट करती गेंद डाली, जिस पर बुमराह बल्ला घुमाने से चूक गए और पैड पर गेंद लगी और कोई रन नहीं आया. यहीं पर आरसीबी ने दस साल बाद वानखेड़े में जीत का जश्न मनाया और इतिहास रच दिया.

मुंबई आखिरकार 209 रन ही बना सकी. लेकिन हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा के बीच हुई 89 रन की साझेदारी ने आरसीबी का हलक तो सुखा ही दिया था. इस जीत के साथ आरसीबी ने अब तक एक और कमाल किया है. उन्होंने पहले कोलकाता को उनके घर में हराया, इसके बाद चेन्नई को 2008 के बाद पहली बार चेपक में शिकस्त दी और मुंबई इंडियंस को वानखेड़े में. यानी कुल मिलाकर उनकी पौ बारह ही है. अब आरसीबी पॉइंट्स टेबल में भी तीसरे नंबर पर हनक के साथ खड़ी है. 

MI के खिलाफ जीत से गदगद पाटीदार, किस रणनीति ने दिलाई जीत; किया खुलासा, प्लेयर ऑफ द मैच भी कर दिया डेडीकेट

‘हम फिर से दो…’, RCB के खिलाफ हार के बाद छलका हार्दिक पांड्या का दर्द, इनको बताया कुसूरवार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version