डेल स्टेन का दावा फेल; तो पहले, मारी कल्टी, फिर मारी पलटी और खुद को ही कर दिया ट्रोल

IPL 2025 MI vs SRH, Dale Steyn Prediction Falls flat: आईपीएल में अक्सर दिग्गज खिलाड़ियों की कई तरह की भविष्यवाणियां देखने को मिलती हैं. ऐसा ही एक दावा डेल स्टेन ने आईपीएल शुरू होने से पहले किया था, जिसमें उन्होंने MI vs SRH मैच में 300 रन बनने की बात कही थी. हालांकि वानखेड़े में खेला गया यह मुकाबला उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका, तो स्टेन अपनी ही बात से कई बार पलटे और मजाक मस्ती करते हुए खुद को ही ट्रोल कर दिया.

By Anant Narayan Shukla | April 18, 2025 12:51 PM
an image

IPL 2025 MI vs SRH, Dale Steyn Prediction Falls flat: आईपीएल में कई दिग्गजों की भविष्यवाणी आती रहती हैं. कभी टीमों के चैपियन बनने की प्रिडिक्शन की जाती है तो कभी किसी खिलाड़ी विशेष की परफॉर्मेंस को लेकर तमाम दावे किए जाते हैं. इसी तरह का दावा डेल स्टेन ने किया था और वो भी आईपीएल शुरू होने से पहले ही. उन्होंने जो दावा किया था, वो कुछ हद तक सच्चाई के काफी करीब था, लेकिन ऐसा हो न सका. दरअसल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 33वां मुकाबला खेला गया, जिसे लेकर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर डेल स्टेन ने लगभग एक महीने पहले भविष्यवाणी की थी.

दरअसल, 23 मार्च को SRH द्वारा सीजन के पहले मैच में 287 रन ठोकने के बाद डेल स्टेन ने यह भविष्यवाणी की थी जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. लेकिन जैसे ही SRH की पारी 162 रन पर खत्म हुई, फैंस ने स्टेन को उनकी भविष्यवाणी की याद दिला दी.

इस पर स्टेन ने खुद ही लिखा कि शायद हम आज रात ऐसा होते नहीं देखेंगे. 

स्टेन की भविष्यवाणी पर मुंबई इंडियंस ने भी ट्रोलिंग करने में कोई देरी नहीं की. अपने आधिकारिक हैंडल से एमआई ने ट्वीट किया हमने 300 से क्या कहा? आज रात नहीं.” इसके साथ उन्होंने एक इमोजी भी पोस्ट की. 

स्टेन ने अपनी भविष्यवाणी का ज्यादा मजाक उड़ते देख, खुद ही मजाक को अपने हाथ में ले लिया. उन्होंने मजेदार अंदाज में खुद को ही ट्रोल करते हुए लिखा, “शायद हम आज रात 300 रन देखेंगे, लेकिन दोनों टीमों को मिलाकर.”

MI vs SRH मैच का हाल

मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने शुरुआत में ही अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड जैसे आक्रामक बल्लेबाजों को बांधकर रखा और SRH के किसी भी बल्लेबाज को खुलकर खेलने नहीं दिया. हालांकि आखिरी ओवरों में टीम ने कुछ रन जरूर बनाए और एसआरएच ने 20 ओवर में 162 रन बनाए. जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की. भले ही आखिरी में कुछ विकेट जल्दी गिरे, लेकिन उनके टॉप-6 बल्लेबाजों ने 20 से ज्यादा रन बनाए और अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाकर 11 गेंद बाकी रहते चार विकेट से जीत हासिल कर लिया. 

टीम के फैसले से खुश नहीं संजू सैमसन! राहुल द्रविड़ के सामने ही दिखी नाराजगी, सामने आया Video

‘उनका जाने का समय आ गया’, रोहित शर्मा पर तीखा हमला, बुरे प्रदर्शन पर बरस पड़ा दिग्गज

आज क्या लाया है? सूर्यकुमार ने टटोली अभिषेक शर्मा की जेब, मैदान पर हुई जांच का ये है पूरा माजरा, Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version