SRH के खिलाफ जीत के बाद गदगद हार्दिक, इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट, कहा- वो सब कुछ कर सकता है

IPL 2025 MI vs SRH, Hardik Pandya Statement post match: आईपीएल 2025 के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराकर इस सीजन अपनी तीसरी जीत दर्ज की. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162/5 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई ने 18.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद टीम की गेंदबाजी की तारीफ की और ऑलराउंडर विल जैक्स के प्रदर्शन को जीत का अहम कारण बताया. जैक्स ने दो विकेट लेने के साथ-साथ 36 रन की तेज पारी भी खेली.

By Anant Narayan Shukla | April 18, 2025 7:44 AM
an image

IPL 2025 MI vs SRH, Hardik Pandya Statement post match: आईपीएल 2025 के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर इस सीजन अपनी तीसरी जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआरएच ने संघर्ष करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई ने 18.1 ओवर में 166 रन बनाकर मैच जीते, हालांकि उनके 6 विकेट गिर गए. सनराइजर्स हैदराबाद पर मिली जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम के गेंदबाजों के प्रदर्शन की जमकर सराहना की और ऑलराउंडर विल जैक्स की शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस की भी तारीफ की. उन्होंने ब्लू एंड गोल्ड फ्रेंचाइजी को सीजन की तीसरी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. Mumbai Indians vs SunRisers Hyderabad.

वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को SRH के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज करने में जैक्स ने दो अहम विकेट लिए और 36 रन की तेजतर्रार पारी खेली.  मैच के बाद प्रेजेंटेशन में हार्दिक ने कहा, “हमने बहुत ही स्मार्ट तरीके से गेंदबाजी की और योजनाओं पर सटीक अमल किया. कुछ गेंदें हिट करना आसान नहीं था. गेंदबाज़ों को श्रेय जाता है कि उन्होंने बल्लेबाजों को अच्छे शॉट खेलने के लिए मजबूर किया. हमने उन्हें दबाव में रखा. पिच पर थोड़ी हरियाली थी, शुरुआत में दीपक (चाहर) के कुछ ओवरों में गेंद अटक रही थी. इसलिए हमने स्पीड में बदलाव का फैसला लिया.”

जैक्स की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “वो शानदार फील्डर है, जरूरत पड़ने पर अहम ओवर फेंक सकता है. यही कारण है कि वह टीम का हिस्सा है. हम उसका समर्थन करते हैं. मैं उत्साहित हूं और आज यह उसके लिए सफल रहा.” पांड्या ने आगे कहा, “जब हमें 42 गेंदों में 42 रन चाहिए थे, तब हमें लगा कि यह थोड़ा ट्रिकी समय है, हमने दो ओवर आराम से खेलने का सोचा और फिर जैसे ही बाउंड्री आई, दबाव कम हो गया, इसी वजह से आखिरी में हमने तेजी दिखाई.”

MI vs SRH मैच का हाल

मैच की बात करें तो MI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी. SRH की ओर से अभिषेक शर्मा (28 गेंदों में 40 रन, 7 चौके) और ट्रैविस हेड (29 गेंदों में 28 रन, 3 चौके) ने 59 रन की साझेदारी की. लेकिन इसके बाद टीम अपनी आक्रामक ब्रांड वाली बल्लेबाजी को बरकरार नहीं रख पाई. हालांकि हेनरिक क्लासेन (28 गेंदों में 37 रन, 3 चौके, 2 छक्के) ने कुछ कोशिश की. SRH ने 20 ओवर में 162/5 रन बनाए, जिसमें विल जैक्स (2/14) और जसप्रीत बुमराह (1/21) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे.

लक्ष्य का पीछा करते हुए MI की टॉप ऑर्डर ने तेज शुरुआत दी. रोहित शर्मा (16 गेंदों में 26 रन, 3 छक्के) और रयान रिकेलटन (23 गेंदों में 31 रन, 5 चौके) की पारियों ने MI को 69/2 तक पहुंचा दिया. इसके बाद जैक्स (26 गेंदों में 36 रन, 3 चौके, 2 छक्के) और सूर्यकुमार यादव (15 गेंदों में 26 रन, 2 चौके, 2 छक्के) की 52 रन की साझेदारी ने टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. हालांकि SRH के गेंदबाज़ों ने अंत में संघर्ष किया, लेकिन तिलक वर्मा (17 गेंदों में नाबाद 21) और मिचेल सैंटनर (0*) ने 11 गेंद शेष रहते MI को चार विकेट से जीत दिला दी.

इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस तीन जीत और चार हार के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है. उसके 6 अंक हैं. जबकि SRH दो जीत और पांच हार के साथ नौवें स्थान पर है. उसके 4 अंक हैं.

भारत में होगा वर्ल्डकप, पाकिस्तान ने किया क्वालिफाई, क्या इंडिया खेलने आएगी पाक टीम! जानें अपडेट

18 साल का हुआ IPL, जानें अब तक किसके नाम हैं सबसे ज्यादा रन और किसने झटके सर्वाधिक विकेट

‘पिच पर गेंद…’ MI के खिलाफ मैच गंवाने के बाद बोले पैट कमिंस, बताया कहां हो गई चूक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version