आज क्या लाया है? सूर्यकुमार ने टटोली अभिषेक शर्मा की जेब, मैदान पर हुई जांच का ये है पूरा माजरा, Video

IPL 2025 MI vs SRH, Suryakumar Checks Abhishek Sharma Pocket: वानखेड़े में खेले गए आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले में एमआई और एसआरएच के बीच कम स्कोर वाला मैच देखने को मिला. छक्कों के लिए मशहूर इस स्टेडियम में सिक्सर्स का थोड़ा सूखा-सा रहा, लेकिन मजेदार लम्हों की कमी नहीं थी. मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव ने अभिषेक शर्मा की जेब टटोल कर सभी को हंसा दिया. सूर्या की यह हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस मीम्स के जरिए मजे ले रहे हैं.

By Anant Narayan Shukla | April 18, 2025 9:55 AM
an image

IPL 2025 MI vs SRH, Suryakumar Checks Abhishek Sharma Pocket: वानखेड़े स्टेडियम में आमतौर पर रोमांचक क्रिकेट मुकाबले देखने को मिलते हैं. हालांकि आईपीएल का 33वां मुकाबला एमआई और एसआरएच के बीच खेला गया मैच काफी धीमा रहा. छक्कों की बरसात होने वाले स्टेडियम में सिक्सर्स का ही सूखा देखने को मिला. हालांकि मैच में मजेदार लम्हों की कमी नहीं हुई. मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव (स्काई) की मजाकिया हरकत ने सभी का दिल जीत लिया. गुरुवार रात मुंबई में खेले गए इस मुकाबले में SKY ने मैदान पर ही अभिषेक शर्मा की जेब टटोल दी, यह पल अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिस पर लोग खूब मजे ले रहे हैं. 

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान जब वे मैदान पर सूर्यकुमार यादव के पास से गुज़रे और अपनी जर्सी और पैड्स को एडजस्ट कर रहे थे, तब SKY ने मजाकिया अंदाज में उनकी जेब टटोल दी, मानो देख रहे हों कि आज कोई नई पर्ची तो नहीं छुपा रखी है. इस हरकत को देख स्टेडियम में हंसी की लहर दौड़ गई और सोशल मीडिया पर भी फैंस ने इसे हाथों-हाथ ले लिया. दरअसल, अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 141 रनों की तूफानी पारी खेली थी और शतक पूरा करने के बाद जेब से एक नोट निकाला था, जिस पर लिखा था: “यह ऑरेंज आर्मी के लिए है.”

इस मैच में अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में सात चौकों की मदद से 40 रन बनाए, जब बाकी SRH बल्लेबाज़ संघर्ष कर रहे थे. मुकाबले के पहले ही ओवर में SRH के दोनों ओपनरों को जीवनदान मिला. पहले ही गेंद पर अभिषेक का बल्ला छूकर गेंद स्लिप में गई, लेकिन विल जैक्स कैच नहीं पकड़ पाए. फिर चौथी गेंद पर हेड का शॉट सीधे मिडविकेट पर खड़े कर्ण शर्मा के पास गया, लेकिन कैच नहीं हो पाया. हालांकि, कर्ण शर्मा ने शुरुआती कैच मिस किया, लेकिन बाद में अभिषेक शर्मा को हार्दिक पंड्या की गेंद पर बाउंड्री पर खड़े सब्स्टीट्यूट फील्डर राज अंगद बावा ने कैच कर लिया. 

अंतिम ओवरों में अनिकेत वर्मा के दो छक्कों और पैट कमिंस के एक छक्के की मदद से सनराइजर्स ने कप्तान हार्दिक पांड्या के ओवर में 22 रन बटोरे और कुल स्कोर 162/5 तक पहुंचाया. पिच पर दोनों संघर्षरत टीमों की इस टक्कर में मुंबई इंडियंस ने आखिरकार 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली. यह इस सीजन मुंबई की सात मैचों में तीसरी जीत है, इस जीत के बाद वह पॉइंट्स टेबल में सांतवें नंबर पर पहुंची है. 

रिकल्टन ने पवेलियन से लौटकर की बल्लेबाजी, IPL नियम पर वरुण चक्रवर्ती ने उठाए सवाल, कहा- बॉलर की क्या गलती?

टी20 में 4,449 रन बनाने वाले खिलाड़ी की अचानक हुई एंट्री, गुजरात टाइटंस ने और मजबूत किया अपना स्क्वॉड

जसप्रीत बुमराह की गेंद पर उखड़ा क्लासेन का स्टंप, मां के साथ बैठे बेटे अंगद का सेलीब्रेशन वायरल, Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version