यह सब हुआ MCC के नियम 27.3.1 के चलते. तीसरे अंपायर का ध्यान एसआरएच के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के ग्लव्स की पोजीशन पर था. यह नियम कहता है कि “विकेटकीपर को गेंद खेलने के क्षण से लेकर तब तक पूरी तरह से स्ट्राइकर के छोर की विकेट के पीछे रहना चाहिए जब तक गेंद बल्ले या बल्लेबाज को न छू ले, या विकेट पार न कर जाए या बल्लेबाज रन की कोशिश न करे.” नियम 27.3.2 यह भी जोड़ता है कि “अगर विकेटकीपर इस नियम का उल्लंघन करता है, तो अंपायर को नो-बॉल का संकेत देना चाहिए.”
टीवी रिप्ले में यह साफ हुआ कि क्लासेन के ग्लव्स ने यह रेखा पार कर ली थी, यानी उन्होंने नियम तोड़ा. इसी वजह से तीसरे अंपायर ने फैसला पलटा और रिकेलटन को वापस बुलाया गया. हालांकि वो अगली ही ओवर में आउट हो गए, हालांकि उससे पहले उन्होंने दो चौके जरूर मारे. हालांकि केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती इस पर खुश नहीं दिखे. उन्होंने इस घटना पर सोशल मीडिया पर अपनी राय साझा की. उन्होंने एक्स (X) पर पोस्ट किया, “अगर विकेटकीपर के ग्लव्स स्टंप्स के आगे आ जाते हैं, तो यह ‘डेड बॉल’ होनी चाहिए और विकेटकीपर को चेतावनी दी जानी चाहिए ताकि वो दोबारा ऐसा न करे!!! यह नो बॉल और फ्री हिट क्यों होनी चाहिए!! गेंदबाज ने क्या गलती की? बस सोच रहा हूं!! आप सब क्या सोचते हैं???”
हालांकि रिकेलटन इस मौके का ज्यादा फायदा नहीं उठा सके और अगली ही गेंद पर आउट हो गए. लेकिन उनकी टीम ने आखिरकार मैच अपने नाम पर कर लिया. एसआरएच ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की, उसकी शुरुआत धीमी रही, लेकिन आखिरी पांच ओवर में 57 रन जोड़कर उन्होंने मुंबई के खिलाफ चुनौतीपूर्ण स्कोर 162/5 बना लिया. वानखेड़े की पिच पर स्पिनर्स को टर्न और तेज गेंदबाजों को धीमी गेंदों से मदद मिल रही थी, जिसका फायदा मुंबई के गेंदबाजों ने खूब उठाया. इसके जवाब में मुंबई ने 18.1 ओवर में 166 रन बनाकर मैच जीत लिया.
टी20 में 4,449 रन बनाने वाले खिलाड़ी की अचानक हुई एंट्री, गुजरात टाइटंस ने और मजबूत किया अपना स्क्वॉड
जसप्रीत बुमराह की गेंद पर उखड़ा क्लासेन का स्टंप, मां के साथ बैठे बेटे अंगद का सेलीब्रेशन वायरल, Video
SRH के खिलाफ जीत के बाद गदगद हार्दिक, इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट, कहा- वो सब कुछ कर सकता है