रिकल्टन ने पवेलियन से लौटकर की बल्लेबाजी, वरुण चक्रवर्ती ने उठाए सवाल, कहा- बॉलर की क्या गलती

IPL 2025 MI vs SRH, Ryan Rickelton out on no ball Varun Chakravarthy reaction: आईपीएल 2025 में नियमों का सख्त पालन कई बार हैरानी का कारण बन रहा है. मुंबई और हैदराबाद के मैच में जीशान अंसारी को विकेट मिलने से रोक दिया गया. रिकेलटन आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, लेकिन चौथे अंपायर ने उन्हें बीच में रोक लिया और गेंद नो बॉल करार दी गई. इस पर वरुण चक्रवर्ती खुश नहीं दिखे.

By Anant Narayan Shukla | April 18, 2025 9:15 AM
an image

IPL 2025 MI vs SRH, Ryan Rickelton out on no ball Varun Chakravarthy reaction: आईपीएल में इस साल कुछ नियम हैरत में डाल रहे हैं. हालांकि ऐसा नहीं है कि यह नियम पहले नहीं थे, लेकिन इतनी बारीकी से प्रयोग में नहीं लाए जा रहे थे. मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में इसी तरह का एक नियम आड़े आ गया जब जीशान अंसारी को विकेट मिलते-मिलते रह गया, जिस पर वरुण चक्रवर्ती ने नाराजगी जाहिर की. मुंबई इंडियंस की रनचेज के 7वें ओवर में एक अजीबो-गरीब घटनाक्रम देखने को मिला. रायन रिकेलटन ने लेग स्पिनर जीशान अंसारी की एक शॉर्ट बॉल को कवर की दिशा में मारा, जहां पैट कमिंस ने कैच पकड़ लिया. रिकेलटन मैदान से बाहर जाने लगे और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर पहुंच चुके थे, तभी कुछ अजीब होता दिखा. चौथे अंपायर ने रिकेलटन को ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों की ओर जाने से पहले ही रोक लिया.

यह सब हुआ MCC के नियम 27.3.1 के चलते. तीसरे अंपायर का ध्यान एसआरएच के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के ग्लव्स की पोजीशन पर था. यह नियम कहता है कि “विकेटकीपर को गेंद खेलने के क्षण से लेकर तब तक पूरी तरह से स्ट्राइकर के छोर की विकेट के पीछे रहना चाहिए जब तक गेंद बल्ले या बल्लेबाज को न छू ले, या विकेट पार न कर जाए या बल्लेबाज रन की कोशिश न करे.” नियम 27.3.2 यह भी जोड़ता है कि “अगर विकेटकीपर इस नियम का उल्लंघन करता है, तो अंपायर को नो-बॉल का संकेत देना चाहिए.”

टीवी रिप्ले में यह साफ हुआ कि क्लासेन के ग्लव्स ने यह रेखा पार कर ली थी, यानी उन्होंने नियम तोड़ा. इसी वजह से तीसरे अंपायर ने फैसला पलटा और रिकेलटन को वापस बुलाया गया. हालांकि वो अगली ही ओवर में आउट हो गए, हालांकि उससे पहले उन्होंने दो चौके जरूर मारे. हालांकि केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती इस पर खुश नहीं दिखे. उन्होंने इस घटना पर सोशल मीडिया पर अपनी राय साझा की. उन्होंने एक्स (X) पर पोस्ट किया, “अगर विकेटकीपर के ग्लव्स स्टंप्स के आगे आ जाते हैं, तो यह ‘डेड बॉल’ होनी चाहिए और विकेटकीपर को चेतावनी दी जानी चाहिए ताकि वो दोबारा ऐसा न करे!!! यह नो बॉल और फ्री हिट क्यों होनी चाहिए!! गेंदबाज ने क्या गलती की?  बस सोच रहा हूं!! आप सब क्या सोचते हैं???”

हालांकि रिकेलटन इस मौके का ज्यादा फायदा नहीं उठा सके और अगली ही गेंद पर आउट हो गए. लेकिन उनकी टीम ने आखिरकार मैच अपने नाम पर कर लिया. एसआरएच ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की, उसकी शुरुआत धीमी रही, लेकिन आखिरी पांच ओवर में 57 रन जोड़कर उन्होंने मुंबई के खिलाफ चुनौतीपूर्ण स्कोर 162/5 बना लिया. वानखेड़े की पिच पर स्पिनर्स को टर्न और तेज गेंदबाजों को धीमी गेंदों से मदद मिल रही थी, जिसका फायदा मुंबई के गेंदबाजों ने खूब उठाया. इसके जवाब में मुंबई ने 18.1 ओवर में 166 रन बनाकर मैच जीत लिया. 

टी20 में 4,449 रन बनाने वाले खिलाड़ी की अचानक हुई एंट्री, गुजरात टाइटंस ने और मजबूत किया अपना स्क्वॉड

जसप्रीत बुमराह की गेंद पर उखड़ा क्लासेन का स्टंप, मां के साथ बैठे बेटे अंगद का सेलीब्रेशन वायरल, Video

SRH के खिलाफ जीत के बाद गदगद हार्दिक, इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट, कहा- वो सब कुछ कर सकता है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version