27.1 C
Ranchi
Advertisement

‘100 पर्सेंट मजा आ रहा’, इस बदले हुए नियम से प्रसन्न हैं सिराज, कहा: मैंने स्टंप्स पर…

IPL 2025 Mohammad Siraj on Changed Rule: आईपीएल 2025 में मोहम्मद सिराज ने SRH के खिलाफ हैदराबाद में 4 विकेट लेकर करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए सिराज ने IPL में 100 विकेट भी पूरे किए. इस मुकाबले में उनके माता-पिता भी स्टेडियम में मौजूद थे. सिराज ने लार के बदले नियम को गेंदबाजों के लिए फायदेमंद बताया.

IPL 2025 Mohammad Siraj on Changed Rule: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को उनके ही घर में पस्त कर दिया. हैदराबाद में खेले गए इस मुकाबले में सिराज ने 4 विकेट लेकर SRH की पारी को तहस नहस कर दिया. खास बात यह रही कि सिराज ने यह शानदार प्रदर्शन अपने घरेलू मैदान पर किया, जहां उनके माता पिता भी मैच देखने आए. इस मैच में सिराज ने अपने आईपीएल करियर के 100 विकेट भी पूरे किए. इस धमाकेदार प्रदर्शन के पीछे सिराज ने आईपीएल के इस बदले हुए नियम को भी खूब सराहा. 

मैच के बाद सिराज ने गेंद पर लार के इस्तेमाल को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वह इस नियम में बदलाव का “100 प्रतिशत” लुत्फ उठा रहे हैं. कोविड-19 के बाद गेंद पर लार लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसे इस सीजन से हटाया गया है. सिराज ने कहा, “जब लार नहीं होती तो गेंद आसानी से बल्ले पर आ जाती है, लेकिन अब स्विंग और मूवमेंट मिलने से एलबीडब्ल्यू और बोल्ड के ज्यादा मौके बनते हैं. विकेट धीमा था, इसलिए मैंने स्टंप्स पर अटैक करने की रणनीति अपनाई.” Mohammad Siraj on Saliva Rule Revoked.

सिराज की घातक गेंदबाजी ने ढहाई SRH की पारी

सिराज ने ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा और सिमरजीत सिंह जैसे अहम विकेट लेकर SRH की कमर तोड़ दी. उन्होंने 4 ओवर में महज 17 रन देकर 4 विकेट झटके. इस प्रदर्शन के साथ उनके नाम अब 97 आईपीएल मैचों में 102 विकेट हो चुके हैं. इस सीजन की बात करें तो सिराज ने अब तक 4 मैचों में 9 विकेट लिए हैं और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं.

GT vs SRH मैच का हाल

वहीं अगर मैच की बात करें तो गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीतकर SRH को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. SRH की शुरुआत खराब रही और पावरप्ले में ही हेड, अभिषेक और ईशान किशन आउट हो गए. इसके बाद नितीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन ने साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की. अंत में कप्तान पैट कमिंस ने नौ गेंदों में 22 रन की तेज पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम किसी तरह 152/8 का स्कोर खड़ा कर पाई. गुजरात की ओर से सिराज के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने 2/25 और साई किशोर ने 2/24 के आंकड़े के साथ शानदार गेंदबाजी की और SRH को बड़े स्कोर से दूर रखा. 

दूसरी पारी में गुजरात ने भी शुरुआती विकेट जल्दी गिरा दिए. 16 रन के स्कोर पर साई सुदर्शन और जोस बटलर पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन फिर शुभमन गिल का साथ देने उतरे वाशिंगटन सुंदर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 90 रन की साझेदारी करते हुए सारा दबाव खत्म कर दिया. अंत में रदरफोर्ड ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए 16.4 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया. इस जीत के साथ GT ने पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत करते हुए दूसरा स्थान पक्का कर लिया है.

सिराज ने ढहाई SRH की पारी, कातिलाना गेंदबाजी से बुमराह और जहीर खान की लिस्ट में हुए शुमार

शुभमन गिल नहीं हार्दिक पांड्या को भारत का अगला व्हाइट बॉल कप्तान होना चाहिए: कपिल देव, गिनाईं वजहें

Viral Video: गुस्से से लाल हुईं काव्या मारन, ईशान किशन आउट हुए तो पता नहीं क्या-क्या बोल डाला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel