24.1 C
Ranchi
Advertisement

IPL 2025 Most Wickets: आईपीएल में इन 10 गेंदबाजों ने मचाया कहर, Purple Cap विनर का नाम जानकर जाएंगे चौंक!

IPL 2025 Most Wickets लिस्ट में कुछ ऐसे नाम शामिल हैं, जिन्हें देख आप हैरान रह जाएंगे. इस बार नए खिलाड़ियों ने पुराने दिग्गजों को भी पछाड़ दिया. Purple Cap की रेस में सबसे आगे रहे GT के प्रसिद्ध कृष्णा जबकि CSK के नूर अहमद भी पीछे नहीं रहे. पूरी लिस्ट जानने के लिए नीचे पढ़ें.

IPL 2025 Most Wickets in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की विजेता टीम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनी है. वहीं उपविजेता टीम पंजाब किंग्स है. आईपीएल 2025 में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इस सीजन में कई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीमों को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. आइए जानते हैं उन टॉप 10 गेंदबाजों (IPL 2025 Most Wickets) के बारे में जिन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए और टाॅप-1 ने पर्पल कैप हासिल की.

आईपीएल 2025 के टॉप 10 गेंदबाज (IPL 2025 Most Wickets)

सबसे ज्यादा विकेट (IPL 2025 Most Wickets) लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज की लिस्ट इस प्रकार है-

रैंकखिलाड़ी का नाम (टीम)विकेट
1प्रसिद्ध कृष्णा (GT)25
2नूर अहमद (CSK)24
3जोश हेजलवुड (RCB)22
4ट्रेंट बोल्ट (MI)22
5अर्शदीप सिंह (PBKS)21
6आर साई किशोर (GT)19
7जसप्रीत बुमराह (MI)18
8वरुण चक्रवर्ती (KKR)17
9कृष्णप्पा गौतम (RCB)17
10भुवनेश्वर कुमार (RCB)17

यह भी पढ़ें- IPL 2025 Winner: RCB की जीत के बाद चर्चा में विजय माल्या की बेटी, तान्या के पास हैं ये बड़ी डिग्रियां

आईपीएल 2025 में पर्पल कैप विनर कौन है? (IPL 2025 Most Wickets)

आईपीएल 2025 में पर्पल कैप विनर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा बने हैं. गुजरात टाइटन्स के प्रसिद्ध कृष्णा ने 15 मैचों में 25 विकेट लेकर आईपीएल 2025 की पर्पल कैप हासिल की. उनके बाद नूर अहमद और जोश हेजलवुड रहे हैं. टाॅप-3 इन गेंदबाजों के अलावा अन्य कई गेंदबाजों का भी प्रदर्शन भी शानदार रहा है.

यह भी पढ़ें- IPL 2025 Prize Money: आईपीएल जीतने पर कितने करोड़ मिलते हैं? विनर टीम की पुरस्कार राशि पर Interview में भी पूछा जाता है सवाल

यह भी पढ़ें- BPSC Teacher Salary: बीपीएससी टीचर को कितनी सैलरी मिलती है? हर लेवल पर अलग होता है स्ट्रक्चर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel