IPL 2025 में 18वें सीजन का 11वां मुकाबला रविवार को असम के गुवाहाटी में खेला गया. चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मैदान पर जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली, लेकिन अंत में बाजी मरुभूमि के राजाओं के हाथ लगी. देश के पश्चिमी और दक्षिणी कोने की दो टीमों में इस मैच के लिए जिस एक खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा फैंस आए, उनमें संभवतः एमएस धोनी (MS Dhoni) सबसे ऊपर होंगे. उन्होंने इस मैच में विकेट के पीछे तो बेहतरीन योगदान दिया, लेकिन बल्लेबाजी में उनका बल्ला नहीं बोल सका. चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के लिए आखिरी ओवर में 20 रन की जरूरत थी. क्रीज पर थे महेंद्र सिंह धोनी, जिनसे फैंस को हमेशा चमत्कार की उम्मीद रहती है, लेकिन एक और निराशा ने दर्शकों का दिल तोड़ दिया.
CSK vs RR मैच के आखिरी ओवर में क्रीज पर धोनी और दूसरी ओर गेंद थामे थे संदीप शर्मा. उन्होंने पहले भी ऐसे दबाव भरे पलों में शानदार गेंदबाजी की है. लेकिन दर्शक तो अपने पुराने धोनी से उम्मीद लगाए बैठे थे. वो फिनिशर धोनी, जिसने भारतीय क्रिकेट को बुलंदियों तक पहुंचाया है. पूरा स्टेडियम सांस रोककर इस हाई-वोल्टेज ओवर का गवाह बना. लेकिन 43 वर्षीय धोनी वो करिश्मा नहीं दोहरा सके, जिसकी उनसे उम्मीद थी.
चेज की शुरुआत हुई, पहली ही गेंद पर संदीप ने धीमी बाउंसर डाली, जो धोनी के सिर के ऊपर से निकल गई और वाइड करार दी गई. CSK के लिए यह अच्छी शुरुआत थी, क्योंकि अब 20 के बजाय 19 रन की जरूरत थी. लेकिन अगली ही गेंद पर मैच ने नाटकीय मोड़ ले लिया. संदीप ने लो फुल टॉस फेंकी, जिसे धोनी ने डीप मिडविकेट की ओर खेला, लेकिन वहां शिमरोन हेटमायर ने शानदार डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया. पूरे स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया, और CSK के फैंस के लिए यह किसी झटके से कम नहीं था. धोनी 16 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए और CSK की उम्मीदों को करारा झटका लगा.
अब बल्लेबाज थे जेमी ओवरटन, जिन्हें पहली ही गेंद (19.2) पर सिर्फ एक रन मिला. अगली गेंद पर जडेजा ने भी केवल एक रन लिया. अब CSK को आखिरी तीन गेंदों में 17 रन चाहिए थे. चौथी गेंद पर धोनी की जगह आए ओवरटन ने संदीप की फुलर गेंद को उठाकर मिडऑन के ऊपर से छक्का जड़ दिया, जिससे एक बार फिर उम्मीद जगी.
लेकिन संदीप ने इसके बाद पांचवीं गेंद बेहद चतुराई से धीमी बाउंसर डाली, जिस पर ओवरटन केवल दो रन ही ले सके. अब आखिरी गेंद पर 8 रन की जरूरत थी, लेकिन संदीप ने ऑफ स्टंप के बाहर एक सटीक लेंथ गेंद फेंकी, जिस पर ओवरटन सिर्फ दो रन ही ले सके. इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने 6 रन से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.
यह मुकाबला एक बार फिर 2023 के उस मैच की याद दिला गया, जब चेपॉक में इसी तरह के हालात थे और संदीप शर्मा ने आखिरी ओवर में महेंद्र सिंह धोनी और जडेजा के होते हुए राजस्थान को 3 रन से जीत दिलाई थी. इस बार भी कहानी कुछ वैसी ही रही. बड़े-बड़े छक्के लगाने वाले धोनी से चमत्कार की उम्मीद लगाए दर्शक और अधीर होते फैंस के लिए अब वो गोल्डेन एज वाले धोनी कहीं दूर जा चुके-से लगते हैं.
पिछले मैच में भी वे 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन फैंस बस उनकी एक झलक मैदान पर देखने से ही खुश हो जाते हैं. एक बड़ी पारी की उम्मीद लगाए कई मीम्स भी सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं. लेकिन कब तक…चेन्नई का अगला मैच 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से होगा.
KKR vs MI Pitch Report: दो हार के बाद घर लौटी मुंबई, कोलकाता से होगा सामना, देखें पिच रिपोर्ट
बैसाखियों के सहारे मैदान पर द्रविड़, भागे-भागे आए धोनी, भावुक लम्हे ने जीता दिल