IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने आईपीएल भविष्य को लेकर चल रही अटकलों को और हवा दे दी है. उन्होंने न तो अपने संन्यास की घोषणा की और न ही अगले सीजन में वापसी की पुष्टि की. धोनी ने कहा कि वह इस फैसले के लिए समय का ‘लक्जरी’ इस्तेमाल करना चाहते हैं. रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीएसके ने अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज गुजरात टाइटंस (GT) को 83 रनों से करारी शिकस्त देकर अपने आईपीएल 2025 (IPL 2025) अभियान का शानदार अंत किया. आईपीएल 2025 सीएसके के लिए निराशाजनक रहा, क्योंकि वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी. चार जीत और 10 हार के साथ वे अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रहे. हालांकि, सीजन के आखिरी मैच में उन्होंने गुजरात टाइटंस को हराकर अपने प्रशंसकों को खुश होने का मौका दिया. MS Dhoni gave a shocking statement on retirement
4-5 महीने में फैसला लेंगे एमएस धोनी
इस जीत के बाद सभी की नजरें धोनी के भविष्य पर टिकी थीं, लेकिन 43 वर्षीय इस दिग्गज ने साफ कर दिया कि वह जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेंगे. मैच के बाद प्रेजेंटेशन में धोनी ने अपने भविष्य पर कहा, ‘मेरे पास फैसला लेने के लिए 4-5 महीने का समय है, इसमें कोई जल्दबाजी नहीं है. शरीर को फिट रखना जरूरी है. आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है. अगर क्रिकेटर प्रदर्शन के आधार पर संन्यास लेने लगें, तो कुछ तो 22 साल की उम्र में ही रिटायर हो जाएंगे.’ पूर्व भारतीय कप्तान ने आईपीएल के बाद अपनी योजनाओं का भी जिक्र किया.
MS DHONI IS NOT RETIRING 🥹
— Taza khabar (@Tazakhabar007) May 25, 2025
Dhoni responded to questions about his retirement. He also gave a tight slap — indirectly — to those asking him to retire 💀#CSKvsGT #GTvsCSK #MSDhoni pic.twitter.com/sncbVkaRDF
It’s good to finish on a good note. This was one of our perfect performances. I think the fielding and the catching, throughout the season, we have caught really well.
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 25, 2025
Read more 🧵👇💛 pic.twitter.com/533Qau2eYM
उन्होंने बताया कि वह रांची लौटेंगे और कुछ बाइक राइड्स का आनंद लेंगे. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि वह न तो संन्यास ले रहे हैं और न ही अगले साल आईपीएल में वापसी की पुष्टि कर रहे हैं. धोनी ने कहा, ‘मैं रांची वापस जाऊंगा, कुछ बाइक राइड्स का मजा लूंगा. मैं यह नहीं कह रहा कि मैंने क्रिकेट छोड़ दिया है, न ही यह कह रहा हूं कि मैं वापस आ रहा हूं. मेरे पास लग्जरी समय है. मैं इसके बारे में सोचूंगा और फिर फैसला लूंगा.’ क्रिकेट से दूर रहने के बाद धोनी अपना अधिकतर समय रांची के फॉर्महाउस पर बिताते हैं. उन्होंने खेती भी शुरू कर दी है. उनके यहां की उगाई सब्जियां बाजार में उपलब्ध रहती हैं.
#CSK fans have a reason to cheer 💛🥳#MSDhoni #OneLastTime pic.twitter.com/uwhO8ZymTA
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 25, 2025
सीएसके ने किया ऑलराउंड शानदार प्रदर्शन
मैच की बात करें तो सीएसके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और डेवाल्ड ब्रेविस की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 230/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड के कॉनवे ने 52 रनों की पारी खेली, जबकि दक्षिण अफ्रीका के ब्रेविस ने 23 गेंदों में 57 रनों की तूफानी पारी खेली. यह सीएसके का इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर था. गुजरात टाइटंस की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.3 ओवर में 147 रन पर ढेर हो गई. सीएसके के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी गुजरात को चारों खाने चित कर दिया.
धोनी ने फैंस को टेंशन में डाला
धोनी ने इस जीत पर खुशी जताते हुए कहा, ‘सीजन का अंत एक अच्छे नोट पर करना सुखद है. यह हमारे लिए बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के लिहाज से एक परफेक्ट प्रदर्शन था. इस मैच में हमारी कैचिंग भी शानदार रही.’ एमएस धोनी का बयान उनके प्रशंसकों के लिए एक बार फिर सस्पेंस लेकर आया है. क्या यह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन था, या वे अगले साल पीले रंग की जर्सी में फिर से मैदान पर उतरेंगे? इस सवाल का जवाब अब भी नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें…
MS Dhoni की CSK 83 रन से जीत के साथ हो गई विदा, अब अगले सीजन की तैयारी
टेस्ट कप्तान बनाए जाने के बाद शुभमन गिल का पहला रिएक्शन, कहा- बड़ी जिम्मेदारी…
पुजारा ने नये टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को दी चेतावनी, इंग्लैंड दौरे को लेकर कह दी बड़ी बात