IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले के बाद एक खास और दिलचस्प नजारा देखने को मिला. चेन्नई के खिलाड़ी वंश बेदी ने भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों, एमएस धोनी और विराट कोहली के साथ एक यादगार पल साझा किया. लेकिन इसी दौरान वंश ने कुछ ऐसा कहा जिस पर धोनी खिलखिला कर हंस पड़े. मैच के बाद अगले दिन चेन्नई सुपरकिंग्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में तीनों फोटो के लिए पोज देते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.
यह पल तब और मजेदार हो गया जब फोटो खिंचवाते समय कोहली हल्के से झुक गए, जिससे वह धोनी और वंश से छोटे दिखाई देने लगे. यह देखकर ऐसा लगा जैसे वंश ने हंसते हुए कोहली से कहा कि वे ठीक से खड़े हों ताकि सही एंगल में फोटो आ सके. इस मजेदार टिप्पणी पर धोनी जोर से हंस पड़े, जबकि कोहली ने भी इस हल्के-फुल्के मजाक का आनंद लिया. इस अनोखे और मनोरंजक पल को कैमरे में कैद किया गया और यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिससे फैंस को भी खूब खुशी मिली. Virat Kohli and MS Dhoni with Vansh Bedi.
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. यह जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि आरसीबी ने 17 साल बाद पहली बार चेपॉक स्टेडियम में सीएसके को हराने में सफलता पाई. आरसीबी की बल्लेबाजी शानदार रही, जिसमें रजत पाटीदार ने 51 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम ने कुल 196 रन बनाए, जो काफी प्रतिस्पर्धी स्कोर साबित हुआ. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही, और पहले दो ओवरों में ही टीम ने दो विकेट गंवा दिए. जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए रुतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी को शून्य पर आउट कर दिया, जिससे सीएसके दबाव में आ गई.
हालांकि, रचिन रवींद्र ने 31 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन सीएसके की टीम लगातार विकेट गंवाती रही और लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही. अंततः टीम 146/8 के स्कोर तक ही पहुंच पाई, जिससे उन्हें अपने घर में अब तक की सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी. इस हार के बावजूद, एमएस धोनी ने अपनी बल्लेबाजी से एक नया रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने 16 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए और इस पारी के साथ सुरेश रैना को पीछे छोड़ते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. हालांकि, उनका यह प्रयास सिर्फ सांत्वना भर ही रह गया, क्योंकि उनकी टीम को इस मुकाबले में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.
बल्ले से खामोश रहने के बाद भी हिटमैन ने किया कारनामा, हासिल की ये खास उपलब्धि
हार्दिक पांड्या पर फिर गिरी गाज, आईपीएल 2025 में लगा लाखों का जुर्माना, GT vs MI मैच में इस गलती की मिली सजा
CSK vs RR Pitch Report: गुवाहाटी में भिड़ेंगे रुतुराज-रियान, क्या राजस्थान तोड़ेगा हार का सिलसिला?