IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रविवार को गुवाहाटी में खेले गए रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को छह रनों से हरा दिया. इसके साथ ही उसने आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज की. मैच समाप्त होने के बाद राजस्थान के कोच राहुल द्रविड़ और भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बीच एक भावनात्मक क्षण देखने को मिला. हाल ही में पैर की चोट के कारण व्हीलचेयर का इस्तेमाल कर रहे द्रविड़ पारंपरिक हैंडशेक के लिए मैदान पर आए, जिसे देखकर क्रिकेट प्रेमियों के दिलों को छू लेने वाला नजारा देखने को मिला. MS Dhoni and Rahul Dravid Meet up.
कड़े मुकाबले के बाद एक ऐसा भावनात्मक पल सामने आया जिसने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का दिल छू लिया. हार के बावजूद, CSK के दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से मिलने पहुंचे. पैर की चोट के कारण बैसाखी के सहारे चलने के बावजूद द्रविड़ मैदान पर उतरे. उनको देखकर धोनी ने न सिर्फ द्रविड़ को गले लगाया, बल्कि दोनों ने कुछ हल्के-फुल्के पल भी साझा किए. Rahul Dravid on Crutches.
राहुल द्रविड़ को आईपीएल 2025 से पहले बेंगलुरु में एक स्थानीय मैच के दौरान चोट लग गई थी, जिसके चलते वे कुछ समय तक व्हीलचेयर पर भी रहे. इस मैच में वे अपने बेटे के साथ खेल रहे थे. जब धोनी उनसे मिले, तो उन्होंने गर्मजोशी से हालचाल पूछा और दोनों क्रिकेट दिग्गजों ने मैदान पर एक यादगार पल साझा किया. लंबे समय तक भारत के लिए साथ खेलने वाले इन दो सितारों की यह मुलाकात क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास रही. इस दौरान, चेन्नई सुपर किंग्स के कई खिलाड़ी भी धोनी के पीछे-पीछे द्रविड़ से किसी ने हाथ मिलाया तो किसी ने गले लगाकर सम्मान जताया.
राहुल द्रविड़ ने मैच से पहले उन्होंने अपनी चोट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ठीक हो रहा हूँ. मुझे बहुत अच्छा समर्थन मिला. दुर्भाग्य से, मेरी उम्र में क्रिकेट खेलना एक अच्छा विचार नहीं था, मुझे लगता है. लेकिन यह ठीक है, ऐसा होता है, इसलिए यह ठीक है.” मैच से पहले द्रविड़ को पिच का निरीक्षण करते हुए भी देखा गया था.
वहीं बरसापारा में खेल गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के लिए नीतीश राणा ने शानदार प्रदर्शन किया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 36 गेंदों में 81 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 10 चौके और पांच छक्के शामिल थे. उनकी इस विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत राजस्थान ने 182/9 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. इसके अलावा, वानिंदु हसरंगा ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम, जिसने 2019 के बाद से 180 से अधिक के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा नहीं किया है, एक बार फिर चूक गई. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन टीम 176/6 तक ही पहुंच सकी. अंतिम ओवरों में एमएस धोनी क्रीज पर मौजूद थे, लेकिन वह महेश थीक्षाना और संदीप शर्मा की गेंदबाजी से पार नहीं पा सके. इस हार के बावजूद, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स से ऊपर बनी रही. CSK सातवें स्थान पर है, जबकि राजस्थान रॉयल्स नौवें स्थान पर काबिज है.
धोनी के आउट होते ही छा गई फैन गर्ल, दिलकश रिएक्शन पर इंटरनेट झूम उठा, देखें Video