IPL 2025 CSK vs SRH MS Dhoni Statement Post Match: आईपीएल के करो या मरो मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर अब धूमिल हो गया है. आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में धोनी की पीली जर्सी वाली टीम को फिर एकबार अपने ही होम ग्राउंड में हार झेलनी पड़ी. सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 154 रन बनाए, जिसे एसआरएच ने 18.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट की हार के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम बल्लेबाजी के लिए बेहतर हालात का फायदा उठाने में नाकाम रही और उन्होंने 15 से 20 रन कम बनाए और यह भी माना कि उनकी टीम स्पिन गेंदबाजों का सामना करने में लगातार संघर्ष कर रही है.
मैच के बाद की प्रजेंटेशन सेरेमनी में धोनी ने कहा, “हम लगातार विकेट गंवाते रहे, और पहली पारी में विकेट थोड़ा बेहतर था. 155 का स्कोर न्यायसंगत नहीं था क्योंकि विकेट ज्यादा टर्न नहीं हो रहा था. हां, 8-10 ओवर के बाद यह तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ा दोहरे स्वभाव का हो गया था, लेकिन कुछ खास अलग नहीं था. मुझे लगता है कि हम कुछ और रन बना सकते थे. दूसरी पारी में थोड़ा मदद जरूर थी. हमारे स्पिनरों की गुणवत्ता अच्छी थी, उन्होंने सही एरिया में गेंदबाजी की और गेंद रुक रही थी, लेकिन हम 15-20 रन कम रह गए.”
डेवाल्ड ब्रेविस की तारीफ में बोले धोनी
धोनी ने अपने आईपीएल डेब्यू पर युवा दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस की निडर पारी की भी तारीफ की. डेवाल्ड ब्रेविस ने नाजुक मौके पर सीएसके के लिए तेज पारी खेलते हुए 25 गेंदों में 42 रन बनाए. धोनी ने कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और हमें मिडल ऑर्डर में इस तरह की पारियों की जरूरत है, जहां हम स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते हैं. उस समय या तो बल्लेबाजी कौशल से, अपने एरिया चुनकर रन बनाने होते हैं या फिर बड़े शॉट लगाने होते हैं. मुझे लगता है, हम वहीं चूक रहे हैं और स्पिन के खिलाफ मिडल ओवर्स में प्रभावी तरीके से रन नहीं बना पा रहे.”
धोनी ने आगे कहा, “ऐसे टूर्नामेंट में अगर एक-दो पहलू कमजोर हों तो ठीक है, लेकिन जब अधिकांश खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन न कर रहे हों, तो मुश्किल हो जाती है. हम बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बना पा रहे हैं, और अभी के समय में यह बहुत जरूरी है. मैं नहीं कहता कि हर बार 180-200 बनाना जरूरी है, लेकिन हालात को समझकर रन बनाना चाहिए.”
पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंची सीएसके
सीएसके की स्पिन के खिलाफ परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है और इसी के साथ अंक तालिका में उनकी स्थिति भी बिगड़ती जा रही है. इस सीजन में नौ मैचों में सातवीं हार के साथ उन्हें पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे धकेल दिया गया है. चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रन ज्यादा नहीं बने और किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं लगाया.
CSK vs SRH मैच का हाल
मैच की बात करें तो SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. डेवाल्ड ब्रेविस (42 रन, 25 गेंदों में, एक चौका और चार छक्के) और अयुष म्हात्रे (30 रन, 19 गेंदों में, छह चौके) की तेज पारियों के बावजूद सीएसके नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और पूरी टीम 19.5 ओवर में 154 रन पर सिमट गई. एसआरएच के लिए हर्षल पटेल (4 विकेट, 28 रन) सबसे सफल गेंदबाज रहे. जयदेव उनादकट ने भी 2.5 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए.
155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए SRH की शुरुआत ठीक रही, लेकिन 13.5 ओवर में 106/5 के स्कोर पर टीम थोड़ी मुश्किल में थी. हालांकि, ईशान किशन (44 रन, 34 गेंदों में, पांच चौके और एक छक्का) और कमिंदु मेंडिस (नाबाद 32 रन, 22 गेंदों में, तीन चौके) की पारियों ने टीम को आठ गेंद बाकी रहते पांच विकेट से जीत दिला दी. सीएसके के लिए नूर अहमद ने 2 विकेट लेकर सबसे अच्छा प्रदर्शन किया.
एसआरएच पॉइंट्स टेबल में चढ़ी
हर्षल पटेल को उनकी चार विकेट की शानदार गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. इस जीत के साथ SRH अब तीन जीत और छह हार के साथ छह अंकों के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गई है. वहीं CSK दो जीत और सात हार के साथ केवल चार अंकों के साथ सबसे नीचे है.
किस-किस का पैसा डकार कर बैठा है पाकिस्तान, अब मलेशिया हॉकी ने लगाया बड़ा आरोप
Watch Video: बाज की तरह झप्पटा मारकर पकड़ लिया कैच, काव्या मारन का रिएक्शन देख फैंस हुए गदगद
MS Dhoni ने रचा इतिहास, 6 रन बनाकर ही अपने नाम दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड