धोनी रचेंगे इतिहास, CSK vs SRH मैच में हासिल करेंगे ये बड़ी उपलब्धि, रोहित-विराट की लीग में होंगे शामिल

IPL 2025 CSK vs SRH MS Dhoni Record: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेपॉक में अहम मुकाबला होने वाला है, जहां हारने वाली टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो सकती है. दोनों टीमें फिलहाल अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर हैं. हालांकि इस मैच में धोनी के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है.

By Anant Narayan Shukla | April 25, 2025 7:46 AM
an image

IPL 2025 CSK vs SRH MS Dhoni Record: भारत और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी शुक्रवार को जब मैदान पर उतरेंगे तो एक नया इतिहास उनका इंतजार कर रहा होगा. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मुकाबले में जब मैदान पर उतरेंगे तो वे अपने करियर का 400वां टी20 मैच खेलेंगे धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस समय आठ मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद भी उतनी ही खराब स्थिति में है और आठ में से छह मैच हारकर नौवें पायदान पर है. इस मुकाबले की हार झेलने वाली टीम को अंतिम स्थान से संतोष करना पड़ सकता है और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने का खतरा और बढ़ जाएगा.

धोनी टी20 क्रिकेट में 400 मैच खेलने वाले दुनिया के 24वें और भारत के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. उनसे पहले भारत की ओर से विराट कोहली (407), दिनेश कार्तिक (412) और रोहित शर्मा (456) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. अब तक भारत, चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट और झारखंड की ओर से खेले 399 टी20 मैचों में धोनी ने 7,566 रन बनाए हैं. उनका औसत 38.02 है और उन्होंने 28 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84* रन है. जबकि विकेटकीपर के रूप में उन्होंने 318 शिकार किए हैं. धोनी ने भारत के लिए 2007 का टी20 वर्ल्ड कप, CSK के लिए पांच आईपीएल खिताब और दो चैंपियंस लीग टी20 खिताब भी जीते हैं.

वहीं टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड (695) के नाम है, इसके बाद ड्वेन ब्रावो (582) और पाकिस्तान के शोएब मलिक (557) हैं. धोनी भारत की ओर से 400 टी20 मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बनेंगे. आईपीएल में धोनी 272 मैचों और 237 पारियों में 5,377 रन बनाकर छठे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनका औसत 38.96 और स्ट्राइक रेट प्रभावशाली रहा है. उन्होंने आईपीएल में 24 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84* है.

इस सीजन में धोनी एकबार फिर फिनिशर की भूमिका में हैं. हालांकि उनका बल्ला कुछ खास योगदान नहीं दे पा रहा. अब तक उन्होंने 8 पारियों में 33.50 के औसत और 152.27 के स्ट्राइक रेट से 134 रन बनाए हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्कोर 30* रहा है. इस मैच में जीत ही धोनी की टीम को आईपीएल में आगे का सफर करने का मौका देगी, वरना एक हार उनकी सारी संभावनाएं समाप्त कर देगी.  

CSK vs SRH दोनों टीमों का स्क्वॉड

चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, रविचंद्रन अश्विन, अंशुल कम्बोज, कमलेश नागरकोटी, सैम करन, रामकृष्ण घोष, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, डेवाल्ड ब्रेविस, आंद्रे सिद्धार्थ सी, वंश बेदी

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ज़ीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, अभिनव मनोहर, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, सचिन बेबी, वियान मुल्डर, कमिंदु मेंडिस, अथर्व तायडे, सिमरजीत सिंह, स्मरण रविचंद्रन.

IPL 2025 Points Table: 42वें मैच के बाद प्लेऑफ की रेस में ये चार टीमें आगे, RCB-MI की पोजीशन में अदला बदली

रियान पराग ने मान ली हार? RCB के खिलाफ मैच गंवाने के बाद इन कारणों को ठहराया जिम्मेदार

राजस्थान के खिलाफ RCB की जीत की रणनीति क्या थी? विराट कोहली ने बताया, खिलाड़ियों के अलावा इनकी भी की तारीफ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version