कंफ्यूज नहीं कर रहे थे रोहित, मुंबई इंडियंस में आ गया ‘जितेंद्र भटावडेकर’, फ्रेंचाइजी ने खुद साझा की जानकारी

IPL 2025 Mumbai Indians Introduces Rohit Sharma's Jitendra Bhatawadekar: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बना ली है. एलिमिनेटर जीत के बाद सोशल मीडिया पर 'जितेंद्र भटावडेकर' नाम चर्चा में आ गया, जो रोहित शर्मा के मजेदार विज्ञापन से जुड़ा है.

By Anant Narayan Shukla | May 31, 2025 1:07 PM
an image

IPL 2025 Mumbai Indians Introduces Jonny Bairstow as Jitendra Bhatawadekar: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का सफर रोलर कोस्टर की तरह रहा. शुरुआती मुकाबले हारने के बाद जीत के रथ पर सवार मुंबई अब फाइनल में पहुंचने से केवल एक कदम दूर है. शुक्रवार को मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर क्वालिफायर-2 में प्रवेश कर लिया. अब मुंबई का अगला मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा. लेकिन इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक नाम ने खासा ध्यान खींचा, वो था जितेंद्र भटावडेकर का.

ये नाम आईपीएल के दौरान एक विज्ञापन से चर्चाओं में आया, जिसमें रोहित शर्मा एक मजेदार सीन में रणबीर कपूर की टीम का हिस्सा होते हैं और आमिर खान की टीम को चकमा देने के लिए ‘जितेंद्र भटावडेकर’ का नाम लेते हैं. हालांकि मुंबई इंडियंस के लिए भटावडेकर सच में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस और मुंबई इंडियंस ने उन्हें खोज निकाला है. 

दरअसल मुंबई इंडियंस ने अपने खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर जॉनी बेयरस्टो को शामिल किया. उन्होंने आते ही धमाका कर दिया. मुंबई के लिए अहम और इस सीजन के अपने पहले मैच में ही शानदार बल्लेबाजी ने बेयरस्टो को जितेद्र भटावडकर बना दिया.  मजाकिया संदर्भ को फैंस और खुद मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर अपनाया. फ्रेचाइजी ने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के साथ उनकी फोटो शेयर करते हुए कहा, रोहित शर्मा- जितेंद्र भटावडेकर- शानदार 8️4 (44 गेदों पर) रनों की साझेदारी. IYKYK (इफ यू नो, यू नो यानी अगर आप जानते हैं, मतलब आप जानते हैं).

जॉनी बेयरस्टो ने मुंबई के लिए अपना पहला ही मैच एलिमिनेटर में खेला और धमाकेदार अंदाज में छा गए. 5.5 करोड़ी की कीमत में टीम में शामिल किए गए बेयरस्टो ने 22 गेंदों में 47 रन बनाकर उन्होंने टीम को तेज शुरुआत दी, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे. वे रियान रिकेल्टन, विल जैक्स और कॉर्बिन बॉश के बाहर होने के बाद टीम में शामिल किए गए थे. अब क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स के खिलाफ जब जॉनी बेयरस्टो मैदान में उतरेंगे, तब एकबार फिर उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी.  

IPL 2025 में जलवा बिखेरने के बाद भी असंतुष्ट हैं साई, इंग्लैंड दौरे से पहले इन आदतों को चाहते हैं बदलना

विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर बोले केन विलियमसन, ‘अंत बिंदु’ की मजबूरी पर कही ये बात

IPL 2025 में विराट और वार्नर क्लब में साई सुदर्शन की एंट्री, आईपीएल के एक सीजन में बनाए इतने रन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version