IPL 2025 Navjot Singh Sidhu on Mohammad Siraj: मोहम्मद सिराज एकबार फिर से लाइम लाइट में हैं. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फिर एकबार अपनी गेंदों का कहर बरपाया. एसआरएच की पूरी पारी को तहस नहस करते हुए सिराज ने 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर 4 विकेट झटक लिए, जिसकी बदौलत गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. उनके कातिलाना परफॉर्मेंस के बाद पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की है. सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाजों को अपनी स्विंग करती गेंदों से पूरी तरह चित कर दिया और मैच में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
चैंपियंस ट्रॉफी की भारतीय टीम से बाहर किए जाने के बाद सिराज के लिए यह आईपीएल एक मिशन जैसा बन गया है. कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें टीम से बाहर करने की वजह मिडिल और डेथ ओवर्स में उनकी नाकामी बताई थी. लेकिन सिराज इस फैसले को “पचा” नहीं पाए और खुद को साबित करने के लिए मैदान पर उतर पड़े. सिद्धू ने एक वीडियो में कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किए जाने के बाद जब सिराज आईपीएल में आए, तब सवाल ही सवाल थे. लेकिन सिराज ने हर सवाल का जवाब अपनी गेंदों से दे दिया.”
आईपीएल की शुरुआत में पंजाब किंग्स के खिलाफ सिराज की बुरी गेंदबाजी चर्चा में थी, जब उन्होंने चार ओवर में 54 रन लुटाए. लेकिन इसके बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन को आउट कर शानदार वापसी की. बेंगलुरु में अपने पुराने घरेलू मैदान पर भी सिराज ने तीन विकेट लेकर खुद को साबित किया. सिद्धू का यह कमेंट सीधे तौर पर सिराज के ऊपर उठाए जा रहे सवालों का जवाब है, जब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड से बाहर करने का कारण दिया गया था.
सिद्धू ने कहा, “उसने रोहित और रिकेल्टन को आउट किया, फिर पडिक्कल और फिल सॉल्ट को भी चलता किया. यहां आज उसने हर सवाल का उत्तर दे दिया है. पहले ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा को पवेलियन भेजा. फिर नीचे आकर अनिकेत को एलबीडब्ल्यू और सिमरजीत को यॉर्कर से बोल्ड किया. सिराज अब एक कंप्लीट बॉलर बन गया है. पुरानी गेंद से कमाल की गेंदबाजी की. मैं उसकी कमिटमेंट (प्रतिबद्धता) को सलाम करता हूं.”
सनराइजर्स के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए मैच में सिराज पूरी तरह से छा गए. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर चार विकेट झटके और ‘मियां मैजिक’ के साथ-साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ‘सुई’ सेलिब्रेशन से भी सबका ध्यान खींचा. सिराज को लगातार दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. सिराज आईपीएल 2025 में अब तक चार मैचों में 13.77 की औसत और 7.75 की इकॉनमी से नौ विकेट ले चुके हैं. वह इस सीजन के संयुक्त रूप से दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. इतना ही नहीं उन्होंने इस मैच में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं.
खराब बॉलिंग के बाद दूसरा झटका, ईशांत शर्मा पर BCCI ने ठोका लाखों का जुर्माना, इस गलती की मिली सजा
‘100 पर्सेंट मजा आ रहा’, इस बदले हुए नियम से प्रसन्न हैं सिराज, कहा: मैंने स्टंप्स पर…
वाशिंगटन सुंदर का बल्लेबाजी क्रम बदलने का दांव किसका? GT ऑलराउंडर ने खुद किया खुलासा