‘मैं थोड़ा नर्वस…’ KKR पर कहर ढाने के बाद बोले अश्विनी कुमार, फैंस से भी कर दिया एक वादा

IPL 2025 Ashwini Kumar Comment: मुंबई इंडियंस के युवा गेंदबाज अश्विनी कुमार ने अपने आईपीएल डेब्यू में केकेआर के खिलाफ 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके. उनके शानदार प्रदर्शन से केकेआर मात्र 116 रनों पर सिमट गई और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अश्विनी ने इसे अपनी कड़ी मेहनत और भगवान की कृपा का नतीजा बताया और आने वाले मैचों के लिए फैंस से वादा भी कर दिया.

By Anant Narayan Shukla | April 1, 2025 9:45 AM
an image

IPL 2025 Ashwini Kumar Comment: मुंबई इंडियंस (एमआई) के नवीनतम सनसनी अश्विनी कुमार ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने डेब्यू मैच में ही जबरदस्त प्रदर्शन किया. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. मोहाली के झंझरी के बांए हाथ के युवा तेज गेंदबाज ने अपने तीन ओवर के स्पेल में 4 विकेट लेकर 24 रन दिए और केकेआर को मात्र 116 रनों पर रोकने में अहम भूमिका निभाई. शानदार प्रदर्शन के बाद अश्विनी कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस खास मौके पर उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि मुझे यह अवसर मिला और यह पुरस्कार मिल रहा है. मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा था, बस अपनी प्रक्रिया को पूरा किया और इस अवार्ड को पाकर खुश हूं. मैं मोहाली जिले के झंझरी से हूं और यहां तक पहुंचना मेरी कड़ी मेहनत और भगवान की कृपा का नतीजा है.”

मैच के दौरान अश्विनी कुमार ने अपनी पहली ही गेंद पर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को 11 रन पर आउट कर आईपीएल में अपनी छाप छोड़ी. इसके बाद उन्होंने खतरनाक बल्लेबाज रिंकू सिंह (17) को पवेलियन भेजा. अपनी धारदार गेंदबाजी जारी रखते हुए उन्होंने मनीष पांडे (19) और ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (5) को भी आउट कर अपने स्पेल को यादगार बना दिया. इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद अश्विनी कुमार ने मैदान पर कदम रखने से पहले मिली-जुली भावनाओं को महसूस किया. उन्होंने कहा, “मुझे भरोसा था, लेकिन मैं थोड़ा नर्वस भी था, यह सोचकर कि क्या होगा.” उन्होंने अपने फैंस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आगे भी इसी तरह के प्रदर्शन का वादा किया. उन्होंने कहा, “मैं आने वाले खेलों में आप सभी को गौरवान्वित महसूस कराना चाहता हूं.”

IPL 2025 MI vs KKR मैच का हाल

मुंबई इंडियंस के लिए यह मुकाबला बेहद खास रहा. उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में केकेआर पर पूरी तरह से अपना दबदबा बनाए रखा. रोहित शर्मा और रेयान रिकेल्टन ने एमआई को सधी हुई शुरुआत दी और 5.2 ओवर में 46 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. हालांकि, शर्मा को आंद्रे रसेल ने 13 रन पर आउट कर दिया. शर्मा के आउट होने के बाद, इंग्लिश बल्लेबाज विल जैक्स क्रीज पर आए और रिकेल्टन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया.

लेकिन ओपनर रेयान रिकेल्टन ने 41 गेंदों पर 62 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिलाई. मुंबई ने महज 12.5 ओवरों में 117 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई इंडियंस की जीत में सूर्यकुमार यादव ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने सिर्फ नौ गेंदों पर 27 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. दूसरी ओर, केकेआर के प्रमुख गेंदबाज सुनील नरेन का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. उन्होंने तीन ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 32 रन खर्च कर दिए और बल्लेबाजी में भी शून्य पर आउट हो गए.

IPL 2025 MI vs KKR: चारों खाने चित हुई कोलकाता

इससे पहले, मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया और केकेआर को 116 रनों पर समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. केकेआर की शुरुआत खराब रही जब सुनील नरेन ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर शून्य पर आउट हो गए. इसके बाद दीपक चाहर ने क्विंटन डी कॉक (1) को मिड-ऑफ पर कैच आउट करा दिया.

केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने कुछ आक्रामक शॉट लगाए, लेकिन अश्विनी कुमार ने रहाणे को अपनी पहली ही गेंद पर 11 रन पर आउट कर उनकी पारी समाप्त कर दी. इसके बाद दीपक चाहर ने वेंकटेश अय्यर (3) को पवेलियन भेजा. केकेआर की बल्लेबाजी लगातार बिखरती रही और मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने उन पर पूरी तरह से नियंत्रण बनाए रखा. रमनदीप सिंह ने अंतिम क्षणों में कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन वह भी 22 रन बनाकर मिशेल सेंटनर का शिकार हो गए. केकेआर के लिए अंगकृष रघुवंशी 26 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे.

मुंबई इंडियंस की ओर से अश्विनी कुमार (4/24) के अलावा, दीपक चाहर (2/19) और ट्रेंट बोल्ट (1/23) ने भी शानदार गेंदबाजी की. उनके प्रयासों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने केकेआर को 116 रनों पर रोक दिया और फिर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ  मुंबई इंडियंस ने पॉइंट्स टेबल में भी ऊपर चढ़ना शुरू किया है. 

सूर्या ने KKR के खिलाफ काटा गदर, बनाया शानदार रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने 5वें खिलाड़ी

IPL डेब्यू मैच में ही अश्विनी कुमार का कहर, शोएब अख्तर के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाया तहलका

MI ने जीत के साथ रचा कीर्तिमान, IPL इतिहास में खींच दी बड़ी लकीर, KKR के खिलाफ दो रिकॉर्ड बनाकर मचाया तहलका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version