27.1 C
Ranchi
Advertisement

निकोलस पूरन ने खोया आपा, अब्दुल समद हुए आउट तो पवेलियन की विंड शील्ड पर निकाला गुस्सा, Video

IPL 2025 Nicholas Pooran Angry after Abdul Samad Wicket: आईपीएल 2025 के मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीत की जरूरत थी, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें हरा दिया. निकोलस पूरन के आउट होने से एलएसजी की रफ्तार थम गई, जबकि टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी. पूरन के आउट होने के बाद एलएसजी के अब्दुल समद भी आउट हो गए, जिसके बाद उन्होंने पवेलियन के विंड शील्ड पर ही अपना गुस्सा दिखाया.

IPL 2025 Nicholas Pooran Angry after Abdul Samad Wicket: आईपीएल 2025 का 61वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया. प्लेऑफ की रेस में लगे लखनऊ को केवल जीत की दरकार थी, लेकिन हैदराबाद ने बाहर होते हुए भी लखनऊ का काम खराब कर दिया. एलएसजी के 205 रन के भारी भरकम स्कोर को भी एसआरएच ने 18.2 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. एक समय पर लखनऊ इस स्कोर से भी आगे बढ़ सकता था, लेकिन ऐन मौके पर निकोलस पूरन आउट हो गए. हालांकि आउट होना तो सामान्य बात है, लेकिन पूरन ने अपने और अब्दुल समद का विकेट गिरने के बाद कुछ ऐसा किया, जिससे लगा कि उन्होंने अपना आपा खो दिया है.  

इकाना स्टेडियम में हुए इस मुकाबले के दौरान एक दुर्लभ पल देखने को मिला, जब एलएसजी के उपकप्तान निकोलस पूरन पूरी तरह झल्लाए दिखे. यह घटना लखनऊ की पारी के अंतिम ओवर यानी 20वें ओवर की तीसरी गेंद (19.3) पर हुई, जब पूरन 45 रन की जुझारू पारी खेलकर रन आउट हो गए. उन्होंने स्ट्राइक बरकरार रखने की कोशिश में दूसरा रन लेने का जोखिम उठाया, लेकिन क्रीज़ से थोड़े ही दूर रह गए और आउट हो गए. आउट होने के बाद निकोलस पूरन का गुस्सा साफ तौर पर कैमरे में कैद हुआ, जब वह तेजी से डगआउट की ओर लौटे और ड्रेसिंग रूम में जाकर गुस्से में अपने ग्लव्स फेंक दिए. 

लेकिन असली गुस्सा तब दिखा, जब अब्दुल समद भी आखिरी ओवर में आउट हुए. नितीश राणा की पांचवी गेंद पर समद ने लंबा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनको छकाते हुए सीधे विकेट ले उड़ी. समद के आउट होते ही कैमरा सीधे निकोलस पूरन की ओर गया. इस दौरान दिखा कि उन्होंने पवेलियन की विंड शील्ड पर कुछ फेंककर मारा. थोड़ी देर तक वे साथी खिलाड़ी से बहस करते भी दिखे.

लखनऊ सुपर जाएंट्स की पारी

इससे पहले LSG की पारी की शुरुआत शानदार रही, जिसमें मिचेल मार्श (39 गेंदों पर 65 रन) और एडन मार्करम (38 गेंदों पर 61 रन) ने अर्धशतक लगाए. दोनों ने पावरप्ले में 69 रन जोड़ते हुए डेब्यू कर रहे हर्ष दुबे और अनुभवी पैट कमिंस की जमकर धुनाई की. हालांकि, मिडिल ओवर्स में SRH के गेंदबाज़ों ने वापसी करते हुए सटीक लाइन लेंथ और विकेट लेकर लखनऊ की रफ्तार धीमी कर दी.

कप्तान ऋषभ पंत, जो आश्चर्यजनक रूप से पूरन से पहले नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन एक बार फिर फ्लॉप रहे और 6 गेंदों पर सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद पूरन (26 गेंद, 45 रन) क्रीज पर आए और पारी को संभालने की कोशिश की, हालांकि उनकी बड़ी हिट्स इस बार आसानी से नहीं आईं. इसके बावजूद उनकी तेजतर्रार पारी ने LSG को 200 के पार पहुंचाया, जिसमें नितीश रेड्डी द्वारा डाले गए अंतिम ओवर में आए 20 रन भी अहम रहे. 

प्लेऑफ से बाहर हुआ लखनऊ सुपर जाएंट्स

उपकप्तान पूरन का आउट होना और फिर बड़े स्कोर से पीछे रह जाने के बाद रिएक्शन यह दिखा रहा था कि LSG किस हद तक दबाव में थी. टीम प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर रन और हर पल को भुनाना चाहती थी. लेकिन हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा, हेनरिच क्लासेन और कमिंदु मेंडिस की पारियों की बदौलत एसआरएच ने 206 रन बनाकर मैच जीत लिया.इसके साथ ही लखनऊ भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. 

जिसे धोनी ने ‘स्टार’ बनाया, वही कह रहा- ‘अब आराम करने का समय आ गया है’

दिग्वेश राठी से जिस बहस को सुलझाने आए BCCI उपाध्यक्ष, उस पर क्या बोले अभिषेक शर्मा

‘हमारे सबसे अच्छे सीजनों में…’ IPL 2025 में LSG का सफर समाप्त, ऋषभ पंत ने इन कारणों पर फोड़ा ठीकरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel