24.1 C
Ranchi
Advertisement

डीएसपी सिराज को स्लेजिंग पड़ी भारी, चले थे आंखे दिखाने, निकोलस पूरन ने दिखाए तारे, Video

IPL 2025 Nicholas Pooran Response on Mohammad Siraj Sledging: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से हराया. एलएसजी के बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी की. इसी मैच में विकेट न ले पाने को तरस रहे मोहम्मद सिराज को निकोलस पूरन ने स्लेजिंग का शांत लेकिन करारा जवाब देकर चुप करा दिया.

IPL 2025 Nicholas Pooran Response on Mohammad Siraj Sledging: आईपीएल 2025 अब लीग स्टेज के आखिरी चरण में है. लेकिन खेल का रोमांच कम होने का नाम नहीं ले रहा. गुरुवार को प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर खड़ी गुजरात टाइटंस को 33 रन से शिकस्त देकर भारी उलटफेर किया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में गुजरात 202 ही बना सकी. इस मैच में गुजरात के गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए, एलएसजी ने केवल 2 विकेट खोए और टाइटंस के बॉलर्स की अच्छे से खबर ली. इसी बीच गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद सिराज एलएसजी के उप-कप्तान निकोलस पूरन को स्लेज करने की कोशिश की, लेकिन शांत पूरन ने इसका करारा जवाब दिया.  

यह घटना पहली पारी के 16वें ओवर में घटी, जब सिराज ने तीसरी गेंद के बाद पूरन पर कुछ कहा. लेकिन पूरन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, च्युइंग गम चबाते हुए सीधे अपने साथी बल्लेबाज मिशेल मार्श की ओर चल पड़े और बातचीत करने लगे. सिराज की हरकत के चलते अंपायर को भी बीच में आकर उन्हें शांत करना पड़ा. इसके बाद भी सिराज ने पूरन को परेशान करने की कोशिश की और अगली गेंद के बाद फिर से कुछ कहा, लेकिन पूरन ने इस बार भी बिना कोई प्रतिक्रिया दिए शांत भाव बनाए रखा. 

फिर पांचवीं गेंद पर पूरन ने सिराज को करारा जवाब दिया. उन्होंने क्रॉस-सीम की फुलर डिलीवरी को डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ दिया. इस पर सिराज चुपचाप अपनी जगह लौट गए और कमेंटेटर साइमन डोल ने ऑन-एयर कहा, “अब क्या बोलोगे?” पूरन ने बस हल्की सी मुस्कान दी और सिराज को शांत कर दिया.

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने लेंथ पीछे खींची और गेंद लेग स्टंप की लाइन में डाली, लेकिन पूरन ने एक बार फिर फ्रंट लेग हटाया और गेंद को आसानी से सीधे मैदान के नीचे से चौके के लिए भेज दिया. पूरन ने सिराज की ओर देखकर बैट को चूमा और फिर एक फ्लाइंग किस भी दी. पूरन ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. यह इस सीजन में उनका पांचवां ऐसा अर्धशतक था जो उन्होंने 25 या उससे कम गेंदों में पूरा किया. यह किसी भी आईपीएल बल्लेबाज के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा है.

पूरन के 27 गेंद पर नाबाद 56 और मिचेल मार्श के शानदार 117 रन की बदौलत एलएसजी ने 235 रन का स्कोर बनाया. हालांकि इस जीत से एलएसजी को कोई फायदा नहीं हुआ. फिलहाल उनका इस सीजन का एक और मैच बाकी है, जो 27 मई को आरसीबी के खिलाफ खेला जाएगा. यह आईपीएल 2025 का 70वां और आखिरी लीग मैच होगा. 

रवींद्र जडेजा ने तोड़ा कैलिस का रिकॉर्ड, पत्नी रिवाबा ने ऐसे किया रिएक्ट, कहा- हमारी टीम आने वाली सीरीज में…

बैन झेलकर पवेलियन में थे दिग्वेश राठी, फिर भी आया ‘नोटबुक सेलीब्रेशन’, बटलर को आउट कर बॉलर ने किया इशारा, Video

इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को टेंशन, एक ही दिन में 3 अंग्रेजों ने जड़ा शतक, जिम्बाब्वे के खिलाफ आया रनों का तूफान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel