यह घटना पहली पारी के 16वें ओवर में घटी, जब सिराज ने तीसरी गेंद के बाद पूरन पर कुछ कहा. लेकिन पूरन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, च्युइंग गम चबाते हुए सीधे अपने साथी बल्लेबाज मिशेल मार्श की ओर चल पड़े और बातचीत करने लगे. सिराज की हरकत के चलते अंपायर को भी बीच में आकर उन्हें शांत करना पड़ा. इसके बाद भी सिराज ने पूरन को परेशान करने की कोशिश की और अगली गेंद के बाद फिर से कुछ कहा, लेकिन पूरन ने इस बार भी बिना कोई प्रतिक्रिया दिए शांत भाव बनाए रखा.
फिर पांचवीं गेंद पर पूरन ने सिराज को करारा जवाब दिया. उन्होंने क्रॉस-सीम की फुलर डिलीवरी को डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ दिया. इस पर सिराज चुपचाप अपनी जगह लौट गए और कमेंटेटर साइमन डोल ने ऑन-एयर कहा, “अब क्या बोलोगे?” पूरन ने बस हल्की सी मुस्कान दी और सिराज को शांत कर दिया.
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने लेंथ पीछे खींची और गेंद लेग स्टंप की लाइन में डाली, लेकिन पूरन ने एक बार फिर फ्रंट लेग हटाया और गेंद को आसानी से सीधे मैदान के नीचे से चौके के लिए भेज दिया. पूरन ने सिराज की ओर देखकर बैट को चूमा और फिर एक फ्लाइंग किस भी दी. पूरन ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. यह इस सीजन में उनका पांचवां ऐसा अर्धशतक था जो उन्होंने 25 या उससे कम गेंदों में पूरा किया. यह किसी भी आईपीएल बल्लेबाज के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा है.
पूरन के 27 गेंद पर नाबाद 56 और मिचेल मार्श के शानदार 117 रन की बदौलत एलएसजी ने 235 रन का स्कोर बनाया. हालांकि इस जीत से एलएसजी को कोई फायदा नहीं हुआ. फिलहाल उनका इस सीजन का एक और मैच बाकी है, जो 27 मई को आरसीबी के खिलाफ खेला जाएगा. यह आईपीएल 2025 का 70वां और आखिरी लीग मैच होगा.
रवींद्र जडेजा ने तोड़ा कैलिस का रिकॉर्ड, पत्नी रिवाबा ने ऐसे किया रिएक्ट, कहा- हमारी टीम आने वाली सीरीज में…
बैन झेलकर पवेलियन में थे दिग्वेश राठी, फिर भी आया ‘नोटबुक सेलीब्रेशन’, बटलर को आउट कर बॉलर ने किया इशारा, Video
इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को टेंशन, एक ही दिन में 3 अंग्रेजों ने जड़ा शतक, जिम्बाब्वे के खिलाफ आया रनों का तूफान