दिल से दूर नहीं इशान, नीता अंबानी ने बच्चे की तरह किया दुलार, भावुक दिखे किशन

IPL 2025 Nita Ambani Met Ishan Kishan post MI vs SRH match: आईपीएल 2025 का 33वां मुकाबला वानखेड़े में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराकर जीत लिया. एसआरएच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए, जिसे मुंबई ने 18.1 ओवर में हासिल कर लिया. मैच के दौरान पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी, लेकिन मुंबई के बल्लेबाजों ने संयम दिखाया. मैच के बाद नीता अंबानी और इशान किशन की मुलाकात ने फैंस के दिल को छू लिया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

By Anant Narayan Shukla | April 18, 2025 2:10 PM
an image

IPL 2025 Nita Ambani Met Ishan Kishan post MI vs SRH match: आईपीएल 2025 का 33वां मुकाबला भावनाओं और क्रिकेट दोनों के लिहाज से खास रहा. मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआरएच ने 162 रन बनाए, लेकिन बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर मुंबई के बल्लेबाजों ने धैर्य दिखाते हुए 18.1 ओवर में 166 रन बनाकर मैच जीत लिया. मैच के बाद एक पल ऐसा भी आया जिसने हर फैन का दिल छू लिया. मुंबई की मालकिन नीता अंबानी और हैदराबाद के ओपनर इशान किशन के बीच की मुलाकात सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई.

मैच के बाद जब खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे, तब इशान किशन सीधे नीता अंबानी के पास पहुंचे और उन्हें मुस्कुराकर नमस्ते किया. नीता अंबानी ने भी उन्हें बेटे की तरह दुलार दिया गाल थपथपाया, हाथ थामा और कुछ दिलासा भरे शब्द कहे. इशान भले ही अब विरोधी टीम में हों, लेकिन नीता अंबानी के दिल में उनकी जगह अब भी वैसी ही है, जैसी पहले थी.

MI से 7 साल पुराना रिश्ता

इशान किशन 2018 से 2024 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे. सात साल तक टीम के लिए खेले और कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाई. लेकिन 2025 की नीलामी में SRH ने उन्हें मोटी रकम देकर खरीद लिया. वानखेड़े में पहली बार उन्होंने विरोधी टीम की जर्सी में कदम रखा. बल्ला इस बार नहीं चला, वो सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन नीता अंबानी के स्नेह ने उनकी मायूसी कुछ हद तक जरूर कम कर दी. हालांकि एसआरएच के पहले मैच में उन्होंने शतक जड़ा था, आगे भी उनकी टीम को किशन से काफी उम्मीदें होंगी.  

इशान का इस सीजन में फॉर्म

इस सीजन के पहले मैच में इशान किशन ने नाबाद 106 रन की पारी खेली थी. लेकिन उसके बाद उनका बल्ला शांत है. पिछले 6 मैचों में उन्होंने क्रमशः 0, 2, 2, 17, 9* और 2 रन बनाए हैं. सनराइजर्स बनाम एमआई मुकाबले में वो जैक्स की गेंद पर स्टंप आउट हुए. खास बात यह रही कि इशान 6 साल बाद किसी आईपीएल मुकाबले में स्टंप आउट हुए हैं. बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर संघर्ष करते इशान ने आगे बढ़कर शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन उनका बैट और गेंद का संपर्क नहीं हो पाया और वे विकेट के पीछे स्टंप आउट हो गए. 

MI vs SRH मैच की बात 

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. एसआरएच की ओर से अभिषेक शर्मा ने 40 रन तो 28 रन का योगदान दिया. 17 ओवर तक 120 से कम के स्कोर को अंत में हेनरिच क्लासेन, अनिकेत वर्मा और पैट कमिंस ने तेजी देते हुए 162 रनों तक पहुंचाया. जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और विल जैक्स ने शानदार गेंदबाजी की. जवाब में, मुंबई ने 18.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. विल जैक्स ( 2 विकेट और 36 रन) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

रोहित शर्मा ने लगाया खास शतक, विराट, गेल और डिविलियर्स की लिस्ट में हुए शामिल

डेल स्टेन का दावा फेल; तो पहले, मारी कल्टी, फिर मारी पलटी और खुद को ही कर दिया ट्रोल

टीम के फैसले से खुश नहीं संजू सैमसन! राहुल द्रविड़ के सामने ही दिखी नाराजगी, सामने आया Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version