23.1 C
Ranchi
Advertisement

नीतीश रेड्डी का आक्रोश! आउट होने के बाद पटक दिया हेलमेट, चकनाचूर होते-होते बचा, Video

IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH की टीम 190 रन पर सिमट गई, जिसे LSG ने 16.1 ओवर में हासिल कर लिया. इस मैच में नितीश रेड्डी का गुस्सा चर्चा में रहा, क्योंकि आउट होने के बाद उन्होंने पवेलियन लौटते समय गुस्से में हेलमेट फेंक दिया. Angry Nitish Kumar Reddy throws Helmet.

IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया. पिछले सीजन की हार का बदला लेते हुए  पंत की एलएसजी ने एसआरएच को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH की टीम 190 रन पर सिमट गई. जवाब में, LSG ने धमाकेदार शुरुआत की और 16.1ओवर में ही 193 रन बनाकर मैच जीता. SRH की बल्लेबाजी इस मैच में खास असर नहीं डाल पाई. हालांकि, ट्रैविस हेड और नितीश रेड्डी के बीच एक अच्छी साझेदारी देखने को मिली, लेकिन दोनों ही अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके. इस दौरान, नितीश रेड्डी का गुस्सा चर्चा का विषय बन गया. अपनी आउट होने की नाखुशी रेड्डी ने पवेलियन लौटते समय हेलमेट पर उतारी और उसे सीढ़ियों पर पटक दिया. Angry Nitish Kumar Reddy throws Helmet.

इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर प्रशंसक भी हैरान हैं. आईपीएल 2024 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले रेड्डी ने इस सीजन में अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन वह अपनी पारियों को बड़े स्कोर में तब्दील करने में सफल नहीं हो सके. उनकी हताशा उनके एक्शन से साफ झलक रही थी, क्योंकि पवेलियन लौटते समय उन्होंने गुस्से में अपना हेलमेट फेंक दिया. दाएं हाथ के बल्लेबाज एक मुश्किल स्थिति में क्रीज पर आए थे, जब SRH ने लगातार दो विकेट गंवा दिए थे. LSG vs SRH.

रेड्डी ने क्रीज पर ट्रैविस हेड के साथ साझेदारी निभाई, लेकिन हेड 47 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद उन्होंने हेनरिक क्लासेन के साथ पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन क्लासेन भी ज्यादा देर टिक नहीं सके. इस स्थिति में, टीम की जिम्मेदारी रेड्डी के कंधों पर आ गई थी. हालांकि, वह इस चुनौती पर खरे नहीं उतर पाए और रवि बिश्नोई की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. रेड्डी 28 गेंद पर 2 चौके की मदद से केवल 32 रन ही बना सके. Nitish Kumar Reddy Disappointed throws Helmet in Pavilion.

बिश्नोई की पहली ही गेंद पर रेड्डी आगे बढ़कर शॉट खेलने गए, लेकिन वह गेंद से सही संपर्क नहीं बना सके. गेंद सीधे स्टंप पर जा लगी, और रेड्डी को पवेलियन लौटना पड़ा. आउट होने के बाद उनका गुस्सा साफ झलक रहा था. जब वह मैदान से बाहर जा रहे थे, तो टेलीविजन कैमरों ने उन्हें सीढ़ियां चढ़ते हुए और ड्रेसिंग रूम की ओर जाते हुए कैद किया. वीडियो में साफ दिखा कि रेड्डी ने निराशा में अपना हेलमेट फेंक दिया, जिससे उनका गुस्सा पूरी तरह जाहिर हो गया. Nitish Kumar Reddy throws helmet.

LSG vs SRH मैच की बात करें तो लखनऊ के कप्तान ने टॉस जीतकर हैदरबाद को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. लेकिन एलएसजी के ‘लॉर्ड’ शार्दुल ठाकुर ने उन्हें सिर उठाने का भी मौका नहीं दिया. धाकड़ शीर्ष बल्लेबाजों से सजे हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और इशान किशन केवल 15 रन पर ही चलते बने. इसके बाद तो हैदराबाद ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. हालांकि ट्रेविस हेड और रेड्डी के अलावा अनिकेत वर्मा (36 रन) और कप्तान पैट कमिंस के 4 गेदों पर 18 रन की पारी की बदौलत 190 रन का स्कोर बनाया. यह स्कोर कोई कम नहीं था, लेकिन लखनऊ ने अपने बल्लेबाजों के दम पर जीत हासिल की. 

एलएसजी के बल्लेबाज एडम मार्कम तो नहीं चले, लेकिन निकोलस पूरन के 70 रन और मिचेल मार्श के 52 रन ने सारा दबाव ही हटा दिया. दोनों के बीच फिर शतकीय साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत वे लक्ष्य के बैहद नजदीक पहुंच गए. इसके बाद अंत में मिलर और अब्दुल समद ने 16.1 ओवर में 5 विकेट गिरने के बाद 193 रन तक लखनऊ को पहुंचाकर 5 विकेट से ही जीत दिलाई.  

रिप्लेसमेंट के तौर पर आए शार्दुल ने IPL में दिखाया अपना जौहर, हासिल की बड़ी उपलब्धि

किस्मत पलटी! इंग्लैंड जा रहे थे लॉर्ड, फिर एक फोन आया और; एलएसजी से कैसे जुड़े शार्दुल ठाकुर खुद बताया

लंबे हिट्स कैसे लगाते हैं निकोलस पूरन! खुद बताया ‘मैं छक्के मारने…’ जीत से गदगद पंत भी बोले- हमें उसे बस…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel