मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स की ओर से साझा किए गए एक मजेदार वीडियो में एक दिलचस्प खुलासा हुआ. वीडियो में सूर्यवंशी लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाड़ी अर्शिन कुलकर्णी के साथ हंसी-मजाक करते नजर आए. जहां कुलकर्णी वैभव से उनका बल्ला लेने की मांग करते हैं, हालांकि वे उन्हें बताते हैं कि यह बल्ला रिपेयर (बाद में बनाया गया) है और यह जोस बटलर (Jos Buttler) ने उन्हें दिया था. इसी बातचीत में यह पता चला कि उन्होंने डेब्यू मैच में अपना नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) का बल्ला इस्तेमाल किया था. वीडियो में अर्शिन सूर्यवंशी का बल्ला मांगते दिखते हैं, जिस पर वैभव मुस्कुराते हुए बताते हैं कि वे “सैमसन के बैट” से खेले थे.
आईपीएल से शानदार कैरियर की उम्मीद
वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा था. वे आईपीएल नीलामी में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे और अब आईपीएल में भी उन्होंने मात्र 14 साल और 23 दिन में डेब्यू करके उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया है. आईपीएल जैसे बड़े मंच पर यह शुरुआत उनके करियर के लिए बड़ी छलांग साबित हो सकती है. राजस्थान के लिए खेलते हुए वैभव ने पहले मैच में यह साबित भी कर दिया है.
LSG vs RR मैच का परिणाम
वहीं इस मुकाबले की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोमांचक तरीके से राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से हराया. तेज गेंदबाज आवेश खान ने अंतिम ओवर में 12 रन का बचाव करते हुए मैच का पासा पलट दिया और उन्हें “प्लेयर ऑफ द मैच” भी चुना गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए, जिसमें एडम मार्करम और आयुष बडोनी ने अर्धशतक का योगदान दिया था, जबकि अंत में अब्दुल समद ने अंत में 10 गेंद पर ही 30 रन बनाकर मैच में आतिशबाजी कर दी थी.
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान के लिए वैभव और यशस्वी जायसवाल ने शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े. इसके बाद जायसवाल और रियान पराग ने भी साझेदारी करके मैच का स्कोर 17 ओवर में 156 तक पहुंचा दिया, लेकिन इसी अहम मौके पर आवेश ने दोनों बल्लेबाजों का विकेट लेकर मैच का रुख एलएसजी की ओर मोड़ दिया और अंत में रॉयल्स 20 ओवर में 178 रन ही बना सकी.
मां से मिले आवेश खान, रोती हुई ममता ने झट से लगाया गले, निकोलस पूरन कराते रहे चुप
‘हैदराबाद में क्रिकेटरों के साथ…’, स्टैंड्स से नाम हटाए जाने पर बोले अजहरुद्दीन, गंभीर कदम उठाने को तैयार
PBKS की लकी चार्म प्रीति जिंटा हुईं परेशान, मैदान से बनाई दूरी, मां को भी भेजा बुलावा