Venkatesh Iyer Statement after KKR vs SRH match: आईपीएल (IPL 2025) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के स्टार खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने गुरुवार को ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से सबका मुंह बंद कर दिया. उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों में 60 रन की तूफानी पारी खेली और टीम को 80 रनों की बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के और 7 चौके निकले. वेंकटेश अय्यर इस सीजन लगातार आलोचनाओं के घेरे में थे. केकेआर ने उन्हें पिछले साल की नीलामी में 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन शुरुआती दो मुकाबलों में उनके प्रदर्शन ने निराश किया. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 6 रन और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3 रन बनाए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी कीमत को लेकर सवाल उठने लगे.
हालांकि, हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने जबरदस्त अंदाज में वापसी की. अपनी पारी के बाद वेंकटेश ने स्पष्ट कहा कि पैसे से नहीं, प्रभाव से फर्क पड़ता है. मैच के बाद बल्लेबाज ने आलोचनाओं पर खुलकर बात की और कहा कि पैसे मायने नहीं रखते. वेंकटेश ने कहा, “आप मुझे बताइए कि क्या दबाव खत्म हो गया है (मुस्कुराते हुए). एक बार आईपीएल शुरू हो जाए तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप 20 लाख रुपये में बिके या 20 करोड़ रुपये में. पैसा यह निर्धारित नहीं करता कि आप क्रिकेट कैसे खेलेंगे.”
कीमत यह तय नहीं करती कि आप टीम के लिए क्या कर रहे
वेंकटेश ने अपने साथी अंगकृष रघुवंशी के शानदार प्रदर्शन को भी सराहा. उन्होंने इस सीजन में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि इतनी कीमत का मतलब यह नहीं है कि उन्हें हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. “मेरी टीम में अंगकृष रघुवंशी जैसे युवा खिलाड़ी भी हैं जो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. कीमत यह तय नहीं करती कि आप टीम के लिए क्या कर रहे हैं. मैं इस टीम का हिस्सा हूं और हर मैच में योगदान देना चाहता हूं.” रघुवंशी को केकेआर ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा है, जबकि अय्यर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
उन्होंने आगे माना कि कीमत के चलते उन पर दबाव तो होता है, लेकिन उनका फोकस रन बनाने से ज्यादा मैच जिताने पर रहता है. उन्होंने कहा, “मैं झूठ नहीं बोलूंगा, थोड़ा दबाव तो होता है. लेकिन वह दबाव इस बात का होता है कि मैं अपनी टीम के लिए क्या असर पैदा कर रहा हूं, न कि कितने रन बना रहा हूं.”
आक्रामकता का मतलब हर गेंद पर छक्का मारना नहीं
पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद उनकी टीम को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. उनकी टीम ने काफी धीमा खेल दिखाया, जिसकी वजह को लेकर उन्होंने अपनी सोच को स्पष्ट किया. अय्यर ने कहा, “आक्रामकता का मतलब हर गेंद पर छक्का मारना नहीं है. इसका मतलब है सही समय पर सही इरादे से खेलना. हम ऐसी टीम नहीं बनना चाहते जो एक दिन 250 बनाए और दूसरे दिन 70 पर ऑल आउट हो जाए. हमारा लक्ष्य परिस्थितियों को समझकर स्थिर और स्मार्ट क्रिकेट खेलना है.”
वेंकटेश अय्यर को कोलकाता ने मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था. लेकिन नीलामी के दौरान राइट टू मैच कार्ड का उपयोग करते हुए उन्हें फिर से टीम में जोड़ लिया. उनकी उपयोगिता इस मैच में दिखी, जब उन्होंने पैट कमिंस के 19वें ओवर में 22 रन जड़ दिए. उनकी इस 60 रनों की पारी की बदौलत केकेआर 200 रन का आंकड़ा छूने में सफल रही. जिसके जवाब में एसआरएच केवल 120 रन ही बना सकी.
बीच IPL नीता अंबानी ने खरीद लिया KK का ये सितारा, इसी सीजन खेलता आएगा नजर
जहीर खान से मिलने पहुंचे रोहित शर्मा, बीच में मिले ‘लॉर्ड’, फिर हुई गजब की नोकझोक