Watch Video: ‘झूमे जो पठान…’ गाने पर किंग कोहली और किंग खान का डांस नहीं देखा तो क्या देखा

IPL 2025 Opening Ceremony: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और क्रिकेट के किंग विराट कोहली के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. आईपीएल 2025 के ओपनिंग सेरेमनी में दोनों ने झूमे जो पठान गाने पर शानदार डांस किया.

By AmleshNandan Sinha | March 23, 2025 2:26 AM
an image

IPL 2025 Opening Ceremony: शनिवार को कोलकाता में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रंगारंग आगाज हुआ. कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले से पहले बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने महफिल लूट ली. उन्होंने न खुद स्टेज पर डांस किया, बल्कि किंग विराट कोहली और रिंकू सिंह को भी अपने साथ नचाया. कोहली ने शाहरुख के साथ ‘झूमे जो पठान’ गाने पर शानदार डांस कर अपने फैंस को भी झूमने पर मजबूर कर दिया. शाहरुख खान और रिंकू सिंह ने ‘लुट पुट्ट गया’ गाने पर डांस किया.

श्रेया घोषाल के गाने पर झूमने लगे दर्शक

शाहरुख खान केकेआर के कॉ-ऑनर भी हैं. उनके प्रभावशाली भाषण के बाद भीड़ में जोश भर गया. सभी उनके साथ केकेआर के नारे लगा रहे थे. तभी स्टेज पर इंट्री मारी स्टार सिंगर श्रेया घोषाल ने. उन्होंने अपना गाना ‘मेरे ढोलना’ गाया, जिसपर फैंस ने जमकर डांस किए. इसके बाद श्रेया ने ‘कर हर मैदान फतेह’ से पहले ‘घूमर’ गाना गाया. फैन्स भी उनके साथ गा रहे थे. उसके बाद श्रेया ने ‘सामी सामी’ गाने पर समां बांध दी. लाइट इफेक्ट और श्रेया की मधुर आवाज इसे एक शानदार शो बना रही थी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी का भी रहा जलवा

श्रेया घोषाल का परफॉरमेंस समाप्त होते ही स्टेज पर बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी आती हैं. उनके आने से पहले, प्रतिष्ठित आईपीएल संगीत बजाया जाता है. लाइट्स जलती हैं और दिशा सिल्वर ड्रेस में ‘पागोल’ गाने पर डांस करके मंच पर आग लगा देती हैं. इसके बाद ग्लोबल सुपर स्टार करण औजला का परफॉरमेंस होता है और मेजबान शाहरुख खान एक बार फिर माइक हाथ में लेकर मंच पर आते हैं. तभी वह झण आता है कि करोड़ों दिलों के धड़कर विराट कोहली और रिंकू सिंह उनके साथ स्टेज पर डांस करते हैं.

कोहली के डांस ने दर्शकों को झूमाया

डांस से पहले शाहरुख, रिंकू और कोहली के बीच कुछ मजेदार बातचीत होती है. उसके बाद शाहरुख के अनुरोध पर पहले रिंकू ने उनके साथ डांस किया और बाद किंग कोहली ने महफिल लूट ली. दोनों ने ‘झूमे जो पठान’ गाने पर डांस किया और प्रशंसक पागल हो गए. पूरा स्टेडियम शोर से गूंज उठा. मैच की बात करें तो आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मेजबान केकेआर को 175 के स्कोर पर रोक दिया.

ये भी पढ़ें…

भगवान इंद्र को पसंद आया आईपीएल का खेल, 90% बारिश की भविष्यवाणी हुई फेल

बिना बैटिंग किए विराट कोहली ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, इस क्लब में होंगे शामिल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version