23.8 C
Ranchi
Advertisement

चुपके से इस बल्लेबाज ने ऑरेंज कैप पर कर लिया कब्जा, ताकते रह गए बड़े-बड़े सूरमा

IPL 2025 Orange Cap Purple Cap: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 जैसे-जैसे आगे की बढ़ रहा है ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर होने लगी है. हालांकि एक युवा भारतीय स्टार साई सुदर्शन ने सभी को चौंकाते हुए 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है और ऑरेंज कप अभी इन्हीं के पास है. वहीं, सीएसके के काफी खराब प्रदर्शन के बावजूद उसके युवा बल्लेबाज नूर अहमद ने 12 विकेट लेकर पर्पल कैप का दावा किया है.

IPL 2025 Orange Cap Purple Cap: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अपने चरम पर है. 18वें सीजन में अब तक 25 मैच खेले जा चुके हैं. शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स पर कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के बाद केकेआर तीन स्थान उछलकर आईपीएल 2025 स्टैंडिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गई. जबकि इस शर्मनाक हार के बार सीएसके अपने नौवें नंबर पर बरकरार है. सीएसके के लिए अब प्लेऑफ में पहुंचना लगभग असंभव हो गया है. अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत केकेआर ने सीएसके को 20 ओवर में सिर्फ 103/9 पर रोक दिया. उसके बाद 10.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से जीत हासिल कर ली. Sai Sudarshan stealthily captured Orange Cap Noor Ahmed has Purple Cap

साई सुदर्शन के सिर सजा ऑरेंज कैप

इस मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप की बात करें तो नंबर एक पर लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन का नाम था. लेकिन पूरन ज्यादा देर तक नंबर वन पर नहीं रह पाए. गुजरात टाइटंस के युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ही शनिवार के मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अब तक 300 का स्कोर पार कर लिया और पूरन से आगे निकल गए. पूरन 288 रन के साथ दूसरे नंबर पर आ गए और तीसरे नंबर 265 रनों के साथ लखनऊ के ही मिशेल मार्श हैं. इस सूची में चौथे नंबर पर केकेआर के कप्तान अजिंक्या रहाणे और पांचवें नंबर पर गुजरात टाइटंस के जोस बटलर हैं. IPL 2025 Orange Cap Purple Cap

स्थानखिलाड़ी का नामटीम का नाममैचरनसर्वोच्च स्कोर
1.साई सुदर्शनगुजरात टाइटंस632982
2.निकोलस पूरनलखनऊ सुपर जायंट्स628887*
3.मिशेल मार्शलखनऊ सुपर जायंट्स526581
4.शुभमन गिलगुजरात टाइटंस620861
5.जोस बटलरगुजरात टाइटंस620573*

पर्पल कैप पर है नूर अहमद का कब्जा

इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का अब तक का प्रदर्शन भले ही बेहद खराब रहा हो, लेकिन उसके स्टार बल्लेबाज नूर अहमद ने सभी गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है. 6 मैचों में पांच हार के बावजूद उन्होंने अब तक 12 विकेट चटकाए हैं और पर्पल कैप अपने पास रखा है. उनकों साई किशोर से कड़ी टक्कर मिल रही है. गुजरात के किशोर ने अब तक 10 विकेट चटकाए हैं और वह दूसरे नंबर पर हैं. मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और खलील अहमद के नाम भी 10 विकेट हैं और सभी किशोर से नीचे तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं. IPL 2025 Orange Cap Purple Cap

स्थानखिलाड़ी का नामटीम का नाममैचविकेटबेस्ट
1.नूर अहमदचेन्नई सुपर किंग्स61218/4
2.साई किशोरगुजरात टाइटंस61030/3
3.मो. सिराजगुजरात टाइटंस61017/4
4.हार्दिक पांड्यामुंबई इंडियंस41036/5
5.खलील अहमदचेन्नई सुपर किंग्स61029/3

आईपीएल 2025 की अंक तालिका

जैसे-जैसे आईपीएल आगे की ओर बढ़ रहा है, टीम की टेंशन भी बढ़ते जा रही है. 25 मैच के बाद अंक तालिका पर नजर डालें तो सबसे ऊपर गुजरात टाइटंस की टीम है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम 5 में से 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ नंबर वन पर है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी 8 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. केकेआर ने सीएसके को हराकर तीसरे नंबर पर कब्जा कर लिया है. आरसीबी भी ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है और तीन जीत के साथ चौथे नंबर पर है. पांचवें नंबर पर पंजाब किंग्स की टीम है. पांच-पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस आठवें और चेन्नई सुपर किंग्स नौवें नंबर पर है. पहले मैच में 286 रन बनाने वाली टीम सनराइजर्स सबसे नीचे नंबर दस पर मौजूद है. IPL 2025 Points Table

स्थानटीम का नाममैचजीतहारअंक नेट रन रेट
1.गुजरात टाइटंस54481.413
2.दिल्ली कैपिटल्स44481.278
3.केकेआर63360.803
4.आरसीबी53260.539
5.पंजाब किंग्स43160.289
6.एलएसजी53260.078
7.राजस्थान रॉयल्स5234-0.733
8.मुंबई इंडियंस5142-0.010
9.सीएसके6152-1.554
10.सनराइजर्स हैदराबाद5142-1.629

ये भी पढ़ें…

‘हम सही राह पर…’ सीएसके की भयावह हार के बाद बोले कोच हसी, आगे की रणनीति का किया खुलासा

SRH vs PBKS: हैदराबाद की पिच का हाल, बल्लेबाजी चुस्त या गेंदबाजों का कहर? जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस के लिए आई बुरी खबर, दिन में 800 पुशअप्स लगाने वाला खिलाड़ी हुआ बाहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel