पहली मुलाकात में आप… प्रीति जिंटा के सवाल पर प्रियांश का जवाब, शरमा गईं डिंपल गर्ल, देखें Video

IPL 2025 When Priyansh Arya met Preity Zinta 1st Time: पंजाब किंग्स के डगआउट में मंगलवार रात प्रियांश आर्या की धमाकेदार सेंचुरी के बाद जश्न का माहौल था. 24 साल के इस डेब्यूटेंट ने CSK के खिलाफ 42 गेंदों में शतक जड़कर सबको चौंका दिया. सबसे ज्यादा चर्चा प्रीति जिंटा की खुशी से झूमती हुई प्रतिक्रिया की हुई. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो प्रियांश से पहली मुलाकात का किस्सा पूछती नजर आ रही हैं.

By Anant Narayan Shukla | April 15, 2025 1:38 PM
an image

IPL 2025 When Priyansh Arya met Preity Zinta 1st Time: पंजाब किंग्स का डगआउट मंगलवार रात को आतिशबाजी से भर गया. ये ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से आया था, जो अपना डेब्यू आईपीएल खेल रहे प्रियांश आर्या के बल्ले से आया था. 24 वर्षीय प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मोहाली के मुल्लांपुर स्टेडियम में धमाकेदार शतक जड़ा. इस ऐतिहासिक पल में जो सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर ले गया, वो थी टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा की जोशीली प्रतिक्रिया. उनके धमाकेदार वो खुशी से उछल पड़ीं, तालियां बजाईं और उनका उत्साह पूरे स्टेडियम में गूंज उठा. इस मैच के बाद उन्होंने प्रियांश से बात की थी, लेकिन अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रीति जिंटा उनसे पहली मुलाकात के बारे में पूछ रही हैं. 

पंजाब किंग्स की 18 रन की जीत के बाद, प्रीति जिंटा ने युवा सितारे से पोस्ट-मैच इंटरव्यू में बातचीत की. प्रीति ने पूछा, “आपको मैं एक दिन पहले मिली थी तो आपने एक शब्द नहीं बोला था, एकदम शांत थे और आपने इतनी जबरदस्त गेम खेली. कैसा लग रहा है?”

प्रियांश ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “जब हम मिले थे तो मुझे आपकी बातें सुनने में मजा आ रहा था इसलिए मैं कुछ बोल नहीं रहा था. और जहां तक मैच की बात है, तो बहुत अच्छी फीलिंग है, आउट ऑफ द वर्ल्ड फीलिंग है, टॉप ऑफ द वर्ल्ड फीलिंग है.”

दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने IPL में अपने आगमन की जोरदार घोषणा की. उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों में शतक ठोक दिया. कुल 42 गेंद की अपनी पारी में प्रियांश ने सात चौके और नौ लंबे छक्के जड़ते हुए 103 रन बनाकर समाप्त की. इस पारी के साथ वह IPL इतिहास में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए. उनसे आगे सिर्फ यूसुफ पठान हैं, जिन्होंने 2010 में 37 गेंदों में शतक जड़ा था. जैसे ही प्रियांश ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का मारकर शतक पूरा किया, कैमरे पंजाब किंग्स के डगआउट की ओर घूम गए, जहां प्रीति जिंटा खुशी से उछलते हुए ताली बजा रही थीं और स्टेडियम का माहौल गूंज उठा.

घरेलू क्रिकेट में छाए प्रियांश, मिला आईपीएल कांट्रैक्ट

प्रियांश की यह पारी सिर्फ एक पावर-हिटिंग शो नहीं थी, बल्कि यह उस सफर का नतीजा थी जो वह लंबे समय से तय कर रहे हैं. उन्होंने पहली बार दिल्ली प्रीमियर लीग में सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने एक ओवर में छह छक्के जड़े थे और 120 रन की तूफानी पारी खेली थी. उसी प्रदर्शन की बदौलत उन्हें पंजाब किंग्स से ₹3.8 करोड़ का IPL कॉन्ट्रैक्ट मिला, जबकि उनका बेस प्राइस ₹30 लाख था. IPL डेब्यू से पहले भी प्रियांश घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके थे. उन्होंने 2024–25 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाए थे.

CSK vs PBKS मैच का हाल

वहीं पंजाब और चेन्नई के उस मैच की बात करें तो पंजाब ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए, लेकिन एक ओर से प्रियांश की पारी ने पंजाब का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन पहुंचा. इसके जवाब में सीएसके ने भी बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन वह 18 रन कम 201 तक ही पहुंच सकी. प्रियांश और प्रीति जिंटा के बीच पूरी बात यहां सुन सकते हैं.

धोनी जैसा एक्शन, बिना देखे कर दिया रन आउट, PSL मैच में दिखा गजब का ऐक्शन

काव्या मारन SRH में ले आईं एक और तबाही, लगाता है लंबे-लंबे छक्के, डबल सेचुरी से दहलाया था पंजाब, जानें कौन हैं स्मरण?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version