युजवेंद्र चहल ने रचा नया IPL इतिहास, सुनील नरेन की बराबरी कर हासिल किया ये बड़ा मुकाम

IPL 2025 PBKS vs KKR, Yuzvendra Chahal Record: आईपीएल 2025 में मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लेकर पंजाब किंग्स को ऐतिहासिक जीत दिलाई. चहल ने 28 रन देकर 4 विकेट झटके और सुनील नरेन की बराबरी करते हुए आईपीएल में आठ बार चार विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उनकी घातक गेंदबाजी से केकेआर 95 रन पर ढेर हो गई. इसके साथ ही पंजाब ने 112 रन के छोटे लक्ष्य का सफल बचाव कर आईपीएल इतिहास में नया रिकॉर्ड बना दिया.

By Anant Narayan Shukla | April 16, 2025 7:05 AM
an image

IPL 2025 PBKS vs KKR, Yuzvendra Chahal Record: आईपीएल 2025 के एक यादगार मुकाबले में पंजाब किंग्स के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुल्लांपुर में खेले गए इस मुकाबले में चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 अहम विकेट चटकाए और आईपीएल में सबसे ज्यादा चार या उससे अधिक विकेट लेने के मामले में सुनील नरेन (Sunil Narine) की बराबरी कर ली. दोनों के नाम अब आठ-आठ बार चार विकेट लेने का रिकॉर्ड है, जो लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा है. चहल की इस घातक गेंदबाजी ने कोलकाता की पारी की कमर तोड़ दी. 112 रन जैसे मामूली लक्ष्य का पीछा कर रही केकेआर की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन से सीधे 95 रन पर ऑलआउट हो गई. 

रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह और रामंदीप सिंह के विकेट लेकर चहल ने पूरी तरह से मैच का रुख बदल दिया. खास बात यह रही कि यह केकेआर के खिलाफ उनका तीसरा 4 विकेट हॉल था, जो किसी भी गेंदबाज द्वारा किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक है. आईपीएल में केकेआर के खिलाफ चहल ने अब तक कुल 33 विकेट चटकाए हैं, जो किसी एक टीम के खिलाफ तीसरा सर्वाधिक है. इस सीजन में उन्होंने 6 मैचों में 32.50 की औसत और 10.26 की इकॉनमी से छह विकेट लिए हैं. 

इस प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में मोहम्मद नबी (369 विकेट) और मोहम्मद आमिर (366 विकेट) को पीछे छोड़ते हुए टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 11वां स्थान हासिल कर लिया है. अब उनके नाम 318 मैचों में 370 विकेट हो गए हैं, जो किसी भी भारतीय गेंदबाज़ के लिए सबसे अधिक है. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम हैं, जिन्होंने 468 मैचों में 638 विकेट लिए हैं.

PBKS vs KKR मैच का हाल

मैच की बात करें तो पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े. हालांकि हर्षित राणा और रामंदीप सिंह की कसी हुई गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग ने पंजाब की रनगति को रोक दिया और टीम 15.3 ओवर में 111 रन पर सिमट गई. कोलकाता की तरफ से सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत तो ठीक रही, लेकिन फिर चहल और मार्को यानसेन (3/17) ने मिलकर पूरी बल्लेबाजी लाइनअप को तहस-नहस कर दिया. अंगकृष रघुवंशी (37 रन) और आंद्रे रसेल (17 रन) ने थोड़ी कोशिश जरूर की, लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका और पूरी टीम 15.1 ओवर में सिर्फ 95 रन पर ढेर हो गई. इस जीत के साथ पंजाब ने 16 रन से मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में शानदार वापसी की.

अजिंक्य रहाणे ने रिव्यू क्यों नहीं लिया? कम स्कोर के बावजूद मिली हार में कहां हुई चूक? KKR कप्तान ने खुद बताया

अमेरिका के इस शहर में होंगे 2028 ओलंपिक के क्रिकेट मुकाबले, ICC ने की घोषणा

Watch Video: लंगड़ाते हुए एमएस धोनी ने फैंस को टेंशन में डाला, लोग पूछ रहे – ‘ये भी बाहर हुए तो…’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version