PBKS vs LSG हेड टू हेड रिकॉर्ड
अब तक IPL में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कुल चार मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से लखनऊ ने 3 मैच जीते हैं और पंजाब ने 1 मैच जीतने में सफलता पाई है. आंकड़ों पर गौर करें तो लखनऊ की टीम पंजाब के खिलाफ ज्यादा सफल रही है. पिछले सीजन में इन दोनों टीमों के बीच एक मैच हुआ था, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत दर्ज की थी. इस मैच में मयंक यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला था.
यह भी पढ़ें- धोनी के साथ फोटो और तीन शब्द, CSK की निराशा के दौर के बीच रवींद्र जडेजा की पोस्ट, जानें क्या कहा
यह भी पढ़ें- ‘मैं थोड़ा नर्वस…’ KKR पर कहर ढाने के बाद बोले अश्विनी कुमार, फैंस से भी कर दिया एक वादा
प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है लखनऊ
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने IPL 2025 में अभी तक केवल एक ही मैच खेला है, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की है और इस तरह उनके पास दो अंक हैं. उनका नेट रन रेट +5.50 है, और वह प्वाइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर हैं. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन में दो मुकाबले खेले हैं, जिनमें से एक जीतने में सफलता पाई है और एक में उन्हें हार मिली है. उनके पास दो अंक हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर हैं, उनका नेट रन रेट +0.963 है.
PBKS vs LSG टीम का स्क्वॉड
लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG)– ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, मयंक यादव, निकोलस पूरन, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, रवि बिश्नोई, दिग्वेश सिंह, आयुष बदोनी, मोहसिन खान, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके.
पंजाब किंग्स (PBKS)– श्रेयस अय्यर (कप्तान), अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहाल वढेरा, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद, विजयकुमार वैशाक, यश ठाकुर, मार्को जानसेन, जोश इंग्लिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर सिंह, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, एरॉन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पायला अविनाश, प्रवीण दुबे.
यह भी पढ़ें- सूर्या ने KKR के खिलाफ काटा गदर, बनाया शानदार रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने 5वें खिलाड़ी