24.1 C
Ranchi
Advertisement

ऐसे ही नहीं हारा लखनऊ, जहीर खान की शिकायत सुनिए, बताया- क्यूरेटर ने किया खेला

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) भी उन टीमों में शामिल हो गई है, जिन्होंने अपने घरेलू मैदान की पिच को लेकर असंतोष जताया है. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी इसी मुद्दे पर चिंता जता चुके हैं. लखनऊ के मेंटर जहीर खान ने अपनी टीम की 8 विकेट से करारी हार के बाद पिच को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि ऐसा लगा जैसे यह लखनऊ का नहीं, बल्कि पंजाब किंग्स (PBKS) का घरेलू मैदान था.

IPL 2025 Zaheer Khan Comment on LSG Loss: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जैसी टीमों की सूची में शामिल हो गई है, जिन्होंने अपने घरेलू मैदानों की पिच को लेकर चिंता जताई थी. केकेआर पहले ही कह चुका है कि वे अधिक स्पिन-अनुकूल पिच चाहते थे, लेकिन उन्हें पिच तैयार करने पर कोई नियंत्रण नहीं मिला. वहीं, सीएसके जिसके नाम आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ घरेलू रिकॉर्ड है, पिछले दो सालों से अपने मैदान की परिस्थितियों को लेकर अनिश्चितता का सामना कर रही है. आईपीएल 2025 में एक और घरेलू टीम अपने ही मैदान की पिच को लेकर असंतोष जताते हुए नजर आई है. इस सीजन के अपने पहले घरेलू मैच में 8 विकेट से करारी हार झेलने के बाद, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर जहीर खान ने पिच को लेकर नाराजगी जाहिर की. 

जहीर खान ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऐसा लगा जैसे विपक्षी टीम अपने क्यूरेटर को साथ लेकर आई हो. उन्होंने कहा, “मेरे लिए जो सबसे ज्यादा निराशाजनक रहा वह था कि यह एक घरेलू मुकाबला था और आईपीएल में हमेशा देखा गया है कि टीमें होम एडवांटेज लेने की कोशिश करती हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो यहां के क्यूरेटर ने यह नहीं सोचा कि यह हमारा घरेलू मैदान है. ऐसा लगा जैसे यहां पंजाब का क्यूरेटर आया हो.” Zaheer Khan Disappointed with Pitch Curator.

जहीर ने भरोसा जताया कि टीम वापसी करेगी

उन्होंने आगे कहा, “यह एक नई सेटअप है, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि यह आखिरी बार हुआ होगा. क्योंकि इससे लखनऊ के प्रशंसकों को भी निराशा हुई है. वे अपनी टीम को घरेलू मैदान पर जीतते देखने के लिए बड़ी उम्मीदों के साथ आए थे.” हालांकि, जहीर ने भरोसा जताया कि टीम वापसी करेगी. उन्होंने कहा, “टीम के तौर पर हमें पूरा विश्वास है. हम मानते हैं कि हमने यह मुकाबला गंवा दिया, लेकिन हमें अब घरेलू मैदान पर जीत हासिल करने के लिए हरसंभव प्रयास करना होगा. यहां अभी छह और मैच होने बाकी हैं, और अब तक इस टीम ने दिखाया है कि हमारे पास सही माइंडसेट और दृष्टिकोण है. हम इनोवेशन, अलग तरीके से सोचने, संघर्ष करने और जीतने की भूख के साथ आगे बढ़ेंगे, और यही इस टीम की पहचान है.” Ekana Stadium Pitch.

लखनऊ सुपर जायंट्स इस मुकाबले में तेज गेंदबाजों की चोट से जूझ रही थी, जिससे वे एक ऐसी पिच की उम्मीद कर रहे थे जो स्पिनरों के लिए अनुकूल होती या फिर पंजाब किंग्स (PBKS) के तेज गेंदबाजों को न्यूट्रल कर सकती. लेकिन टीम ने केवल दो मुख्य तेज गेंदबाजों को मैदान में उतारा, जिसमें शार्दुल ठाकुर को अंतिम समय में जोड़ा गया था. उनके पास केवल एक विदेशी तेज गेंदबाज शमार जोसेफ ही उपलब्ध था.

लखनऊ को पंजाब ने चारों खाने चित किया

IPL 2025 LSG vs PBKS: इसका फायदा पंजाब के गेंदबाजों ने उठाया. उनकी तेज गेंदबाज तिकड़ी- अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन और मार्को यानसेन ने मिलकर 13 ओवर में 5/112 के आंकड़े के साथ जबरदस्त गेंदबाजी की, जबकि मार्कस स्टोइनिस ने भी दो ओवर डाले. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लगातार विकेट गंवाने के बावजूद 176 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफलता पाई. लेकिन पंजाब के इनफॉर्म बल्लेबाजों ने इसे 16.2 ओवर में ही 177 रन बनाकर हासिल कर लिया.  

‘हम वही कर रहे हैं जो क्यूरेटर हमें बता रहे’

पिच को गलत आंकने पर जहीर खान ने कहा, “हम वही कर रहे हैं जो क्यूरेटर हमें बता रहे हैं. हम इसे बहाने के रूप में इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. पिछले सीजन में भी हमने देखा था कि यहां बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ता है. लेकिन जिस तरह से घरेलू टीम को समर्थन मिलना चाहिए, वह बहुत जरूरी है. सबको यह समझने की जरूरत है कि यह लखनऊ की टीम का होम ग्राउंड है और हमें उसे जिताने में कैसे मदद करनी चाहिए. हम किसी न किसी तरह से मैच जीतने का रास्ता निकाल लेंगे.”

ऋषभ पंत ने भी पिच पर उठाए सवाल

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने भी स्वीकार किया कि वे धीमी पिच की उम्मीद कर रहे थे, जिसके चलते उन्होंने तेज गेंदबाज प्रिंस यादव की जगह स्पिनर एम सिद्दार्थ को टीम में शामिल किया था. पंत ने मैच के बाद कहा, “हमने सोचा था कि पिच धीमी होगी, क्योंकि यह हमारा घरेलू मैदान है और हमें उम्मीद थी कि गेंद रुककर आएगी. कुछ धीमी गेंदें पिच में टिक भी रही थीं, लेकिन हम उस दिन अच्छे नहीं थे. हमें इससे सीखना होगा और आगे बढ़ना होगा. यह हमारा पहला घरेलू मैच था और अभी हमें हालात को और समझना है.”

श्रेयस अय्यर का जवाब नहीं! एक साथ तोड़े धोनी-गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड, शेन वार्न की बराबरी कर मचाई हलचल

मैच जीतकर पंजाब किंग्स ट्रोल मूड में, ऋषभ के बाद दिग्वेश को भी चिढ़ाया, सेलीब्रेशन का ऐसे बनाया मजाक

बाउंड्री रोप पर आया रोमांच, एक कैच दो खिलाड़ियों ने मिलकर पकड़ा, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel