PBKS vs RR Head to Head Record: राजस्थान-पंजाब के बीच तगड़ा मुकाबला, देखें दोनों टीमों के बीच जीत के आंकड़ें

PBKS vs RR Head to Head Record: पंजाब किंग्स ने इस सीजन शानदार शुरुआत की है, दोनों मैच जीतकर वे पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने तीन मैच खेले हैं, जिसमें से एक में जीत और दो में हार का सामना किया। पिछला मैच जीतकर राजस्थान ने सीजन की पहली जीत हासिल की.

By Shashank Baranwal | April 5, 2025 11:30 AM
an image

IPL 2025 PBKS vs RR Head to Head Record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 18वां मुकाबला 5 मार्च को राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब किंग्स ने इस सीजन शानदार शुरुआत की है, जहां उन्होंने अपने दोनों मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर कब्जा किया है. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान ने अपने पिछले मैच में चेन्नई को हराकर सीजन की पहली जीत हासिल की थी.

PBKS vs RR हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 28 मैच खेले गए हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 16 मुकाबले जीते हैं, जबकि पंजाब किंग्स ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है. एक मैच बराबरी पर भी खत्म हुआ है. मुल्लांपुर में दोनों टीमों का एक मुकाबला हुआ था, जिसमें राजस्थान ने 3 विकेट से जीत हासिल की थी. पिछले पांच मैचों की बात करें तो राजस्थान ने तीन मुकाबले जीते हैं और पंजाब ने दो बार जीत दर्ज की है. दोनों टीमों के बीच सर्वाधिक और न्यूनतम स्कोर की बात करें, तो RR ने ही सबसे ज्यादा 226 और सबसे कम 112 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- तिलक को रिटायर्ड आउट करने का फैसला किसका? हेड कोच की आई सफाई, बताया- उससे रन…

यह भी पढ़ें- प्रार्थना रंग लाई! खिलाड़ियों के साथ संजीव गोएनका भी लगे थे, इस खिलाड़ी के आउट होने पर किया कुछ ऐसा

PBKS vs RR दोनों टीमों का स्क्वॉड

पंजाब किंग्स (PBKS)– श्रेयस अय्यर (कप्तान), अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहाल वढेरा, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद, विजयकुमार वैशाक, यश ठाकुर, मार्को जानसेन, जोश इंग्लिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर सिंह, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, एरॉन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पायला अविनाश, प्रवीण दुबे.

राजस्थान रॉयल्स (RR) – संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्ष्णा, वानिंदु हसारंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नीतीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा.

यह भी पढ़ें- आखिरी ओवर नहीं, लॉर्ड शार्दुल का ये ओवर रहा टर्निंग प्वाइंट, ताकते रह गए हार्दिक और तिलक वर्मा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version