मैच की आखिरी गेंद और रियान पराग ने कर दिया खेल, जीत कर भी जश्न मनाने में क्यों हुई देरी?

PBKS vs RR Last Ball Drama: आईपीएल 2025 के पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुल्लापुर में खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने 50 रन से शानदार जीत दर्ज की. राजस्थान के 205 रनों के जवाब में पंजाब 155 रन ही बना सका. हालांकि मैच का अंत एक अजीब स्थिति और विवाद के साथ हुआ, जिसने आखिरी गेंद को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा कर दी और कारण बने रियान पराग. आइए जानते हैं आखिर क्या हुआ आखिरी गेंद पर.

By Anant Narayan Shukla | April 6, 2025 9:36 AM
an image

IPL 2025 PBKS vs RR, Last Ball Drama: आईपीएल 2025 में मुल्लापुर के मैदान पर पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 रन की बड़ी जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 205 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब की टीम 155 रन पर ही सिमट गई. हालांकि मैच के नतीजे से पहले आखिरी गेंद पर एक अजीबो-गरीब स्थिति देखने को मिली, जिसने थोड़ी देर के लिए सभी को असमंजस में डाल दिया. इस पूरे घटनाक्रम के केंद्र में थे राजस्थान के युवा खिलाड़ी रियान पराग. आइए जानते हैं आखिरी गेंद पर ऐसा क्या हुआ, जो विवाद का कारण बन गया.

पंजाब की पारी का आखिरी ओवर डालने आए जोफ्रा आर्चर. इस ओवर में जीत के लिए 56 रन चाहिए थे. जीत तो वैसे भी सुनिश्चित थी. लेकिन अंतिम गेंद पर ड्रामा हो गया. राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पंजाब के बल्लेबाज लॉकी फर्ग्यूसन को फुल गेंद डाली. फर्ग्यूसन ने क्रीज से बाहर निकलते हुए शॉट खेला और गेंद बैकवर्ड पॉइंट के पास से होती हुई स्क्वायर थर्ड मैन पर गई, जहां संदीप शर्मा फील्डिंग में चूक गए और गेंद चौके के लिए निकल गई. ऐसा लगा कि मैच खत्म हो गया है, लेकिन मामला यहीं नहीं रुका. Riyan Parag Last Ball Drama.

अचानक क्यों रुका खेल?

गेंद चौके के लिए जाने के बाद अंपायरों ने खेल रोक दिया, लेकिन चौका चेक करने के लिए नहीं, बल्कि फील्डिंग में संभावित गड़बड़ी की जांच के लिए. राजस्थान के खिलाड़ी, खासकर रियान पराग ने इशारा किया कि फील्डिंग सेटअप में कुछ गड़बड़ है. रीप्ले में दिखा कि ऑफ-साइड के में 30 गज के सर्कल के अंदर केवल तीन फील्डर थे और लेग-साइड में सर्कल के भीतर कोई भी नहीं था. 

रिप्ले और खिलाड़ियों के साथ लंबी बातचीत के बावजूद अंपायरों ने गेंद को नो-बॉल घोषित नहीं किया. जबकि मिड-ऑन पर तैनात रियान पराग गेंद फेंके जाने के समय सर्कल के बाहर दिखाई दिए. हालांकि टीवी अंपायर के हस्तक्षेप और रीप्ले देखने के बावजूद पंजाब को इसका फायदा नहीं मिला. अंपायर ने नो बॉल देने का फैसला नहीं किया. 

क्या कहता है नियम?

दरअसल टी20 मैचों के ओवर नंबर 7 से लेकर 20 तक हर समय गेंद डाले जाने से पहले कम से कम पांच फील्डरों का 30-यार्ड सर्कल के अंदर होना जरूरी होता है. अगर ऐसा नहीं होता, तो नियम के अनुसार वह गेंद नो-बॉल करार दी जाती है और अगली गेंद फ्री-हिट होती है.

राजस्थान के खिलाड़ी भी इस रुकावट के दौरान हंसते दिखे, जबकि पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग को चौथे अंपायर से बातचीत करते हुए देखा गया. ऐसा माना जा रहा है कि वह इस फैसले को लेकर स्पष्टीकरण मांग रहे थे. भले ही यह निर्णय मैच के नतीजे को प्रभावित नहीं करता, लेकिन नियमों के हिसाब से यह नो बॉल तो थी. 

IPL 2025 PBKS vs RR: वहीं इस मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 205 रनों का स्कोर खड़ा किया. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार पारी खेलते हुए पचासा (67 रन) ठोका, इसके बाद संजू सैमसन ने भी कुछ अच्छे हाथ दिखाए, दोनों ने मिलकर 89 रन की साझेदारी की. इसके बाद अंत में हेटमायर और रियान पराग ने भी तेजी दिखाते हुए टीम का स्कोर जीतने लायक पहुंचा दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब के लिए बड़ा झटका जोफ्रा आर्चर ने दिया. उन्होंने 17 रन के स्कोर पर ही प्रियांश आर्या और श्रेयस अय्यर को आउट कर रॉयल्स को बढ़त दिला दी. निहाल वढेरा और ग्लेन मैक्सवेल ने कुछ हद तक संघर्ष किया, लेकिन वे 155 रन से आगे पंजाब की गाड़ी नहीं बढ़ा पाए. आर्चर ने 3 विकेट तो संदीप शर्मा और तीक्षणा ने 2-2 विकेट लेकर राजस्थान को लगातार दूसरी जीत दिला दी.

श्रीलंकाई विश्व विजेता क्रिकेट टीम से मिले पीएम मोदी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए याद किए पुराने दिन

IPL 2025 में संजू सैमसन ने रच दिया इतिहास, महान शेन वार्न का रिकॉर्ड तोड़कर मचाई खलबली

दो मैचों में बदल गया पॉइंट्स टेबल, दिल्ली-राजस्थान ने कर दिया खेल, इस पोजीशन लुढ़क गए CSK, MI और SRH

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version