IPL 2025 PBKS vs RR, Shreyas Iyer Statement: लगातार जीत के रथ पर सवार पंजाब किंग्स को अपने ही घर में इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 18वें मुकाबले में PBKS को 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा. यशस्वी जायसवाल की तूफानी अर्धशतकीय पारी और जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा व महीश तीक्ष्णा की शानदार गेंदबाजी ने राजस्थान को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. घरेलू मैदान पर मिली हार के बाद पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद बातचीत में उन कारणों पर बात की, जिनकी वजह से टीम को 50 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी. Punjab Kings vs Rajasthan Royals.
मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, “मुझे लगा कि हमें थोड़ा धीमे खेलने और साझेदारियां बनाने की कोशिश करनी चाहिए थी, लेकिन इस मैच से काफी कुछ सीखने को मिलेगा. आज मैदान पर ओस नहीं थी, जैसा हमने सोचा था. हमें अब दोबारा रणनीति पर काम करने की जरूरत है और यह देखना होगा कि कहां हम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में योजनाओं को लागू नहीं कर पाए. Shryas Iyer Comment after PBKS vs RR match.
हमने लगातार विकेट गंवाए- श्रेयस अय्यर
पंजाब ने शुरुआत में ही अपने दो विकेट जल्द गंवा दिए. ओपनर प्रियांश आर्या और खुद कप्तान श्रेयस अय्यर 17 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट गए. अय्यर ने अपनी टीम की इसी वजह को ध्यान में रखते हुए कहा, “हमने लगातार विकेट गंवाए, जो आदर्श स्थिति नहीं थी, क्योंकि नए बल्लेबाजों के लिए ऐसी परिस्थिति में रन बनाना आसान नहीं होता. नेहाल वढेरा ने दबाव में शानदार खेल दिखाया. उसने समय लिया और फिर गेंदबाजों पर आक्रमण कर स्थिति का अच्छा उपयोग किया. कभी-कभी टूर्नामेंट की शुरुआत में एक झटका जरूरी होता है और मुझे लगता है कि यह हार हमारे लिए फायदेमंद हो सकती है. हमें फिर से बुनियादी चीजों पर लौटना होगा.”
हम अपनी योजनाओं को सही से लागू नहीं कर सके– अय्यर
राजस्थान ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन मध्य के ओवर में बैटिंग थोड़ी धीमी हो गई, लेकिन अंत में हेटमायर और रियान पराग ने तेज बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया. 30 वर्षीय कप्तान अय्यर ने टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा, “सच कहूं तो मुझे लगा था कि 180-185 रनों का स्कोर यहां अच्छा रहेगा, लेकिन हम अपनी योजनाओं को सही से लागू नहीं कर सके. मैं खुश हूं कि यह खराब प्रदर्शन टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में हुआ. पिच ठीक-ठाक थी, गेंद थोड़ा रुककर आ रही थी और हम उन्हें ज्यादा गति नहीं दे रहे थे.” उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम अपनी योजनाओं के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए. यह हार सत्र की शुरूआत में मिली है. हम अच्छी साझेदारियां बना सकते थे लेकिन हम ज्यादा आक्रामक होकर खेलने लगे. इस मैच से बहुत कुछ सीखेंगे. ’’
PBKS vs RR मैच का हाल
इससे पहले मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यशस्वी जायसवाल ने फॉर्म में वापसी करते हुए (45 गेंदों में 67 रन, तीन चौके और पांच छक्के) और संजू सैमसन (26 गेंदों में 38 रन, छह चौके) के बीच 89 रनों की साझेदारी ने राजस्थान को मजबूत शुरुआत दी. रियान पराग (25 गेंदों में नाबाद 43, तीन चौके और तीन छक्के) और शिमरोन हेटमायर (12 गेंदों में 20 रन, दो चौके और एक छक्का) की तेज पारियों की बदौलत राजस्थान ने 20 ओवर में 205/4 का स्कोर खड़ा किया. पंजाब के लिए लॉकी फर्ग्युसन (2/37) सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि अर्शदीप सिंह और मार्को यानसेन को एक-एक विकेट मिला.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही. जोफ्रा आर्चर (3/25) ने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया. टीम 43/4 के स्कोर तक सिमट चुकी थी. हालांकि नेहाल वढेरा (41 गेंदों में 62 रन, पांच चौके और तीन छक्के) और ग्लेन मैक्सवेल (21 गेंदों में 30 रन, तीन चौके और एक छक्का) के बीच 88 रनों की साझेदारी ने टीम को उम्मीद दी. लेकिन इनके आउट होते ही पंजाब की पारी फिर बिखर गई और टीम 20 ओवर में 155/9 रन ही बना सकी. राजस्थान की जीत में संदीप शर्मा (2/21) और महीश तीक्ष्णा (2/26) ने भी शानदार गेंदबाजी की.
जोफ्रा आर्चर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया. इस हार के साथ ही पंजाब को आईपीएल 2025 में पहली हार का सामना करना पड़ा है और उसकी घरेलू शुरुआत भी झटका लेकर हुई है. फिलहाल टीम दो जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है, जबकि राजस्थान रॉयल्स दो मैचों में दो जीत के साथ सातवें स्थान पर है.
एमएस धोनी के रिटायरमेंट पर कोच फ्लेमिंग का बड़ा बयान, कहा ‘मैं उनसे पूछता भी नहीं…’