अभिषेक की इस पारी में सबसे दिलचस्प मोड़ तब आया जब वह सिर्फ 28 रन पर थे और इंपैक्ट सब्सटीट्यूट के रूप में आए यश ठाकुर की गेंद पर डीप पॉइंट पर कैच आउट हो गए थे. कैच लेने वाले शशांक सिंह के साथ पंजाब की टीम जश्न में डूबी थी, लेकिन तभी अंपायर की नो-बॉल कॉल ने पूरे दृश्य को पलट कर रख दिया. वह एक नो-बॉल अभिषेक शर्मा के लिए जीवनदान साबित हुई और पंजाब के लिए विनाश का कारण. जैसे ही गेंद को नो बॉल करार दिया गया, यश ठाकुर अपना हाथ सिर पर रखकर निराश दिखे, शशांक सिंह को तो जैसे विश्वास ही नहीं हुआ.
इसके बाद उन्होंने अगली ही गेंद जो फ्री-हिट थी, पर छक्का जड़ा और रफ्तार को दो गुना कर दिया. यश ठाकुर के उस ओवर में एसआरएच ने कुल 20 रन बटोरे. उस एक गेंद ने पंजाब की फूटी किस्मत पर सिग्नेचर ही कर दिया. इसके बाद तो अभिषेक नहीं रुके. उन्होंने कीर्तिमानों की झड़ी लगाते हुए कई रिकॉर्ड बना दिए.
यह पारी सिर्फ एक बल्लेबाजी का नमूना नहीं थी, बल्कि दिखाया कि कैसे एक मौके से पूरा खेल पलट सकता है. मैच में अभिषेक को कुल तीन जीवनदान मिले, एक रन आउट का जो पहले पांच ओवर में ही मिला था, चहल का छूटा कैच और नो-बॉल पर मिला जीवनदान. इसके अलावा उनके कई शॉट्स ऐसे थे, जो ऊंचे तो थे, लेकिन लंबे नहीं थे. वे ऐसी जगह गिरे जहां कोई फील्डर नहीं था. लेकिन उन्होंने इन सभी मौकों का पूरा फायदा उठाते हुए पंजाब किंग्स को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया.
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 245 रन बनाए. उसके पिछले मैच के शतकवीर प्रियांश आर्या ने फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, लेकिन इस बार वे केवल 36 रन ही बना सके. हालांकि इसके बाद भी किंग्स की पारी में कोई ब्रेक नहीं लगा. प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इतने बड़े स्कोर का पीछा करने में बड़े-बड़े धुरंधर वाली एसआरएच ने दिखा दिया कि वह इस सीजन की सबसे खतरनाक टीम क्यों है. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की पारी की बदौलत उसने 18.1 ओवर में ही 247 रन बनाकर मैच जीत लिया.
जयपुर में भिड़ेंगे रॉयल्स; कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज? बरसेंगे रन या आएगा विकेटों का पतझड़
‘ईमानदारी से कहूं तो…’, हार के बाद कसक की मुस्कान लिए बोले श्रेयस अय्यर; चूक और अभिषेक पर की बात
राहुल द्रविड़ व्हील चेयर पर, दौड़े-दौड़े आए विराट, झट से लगाया गले, इमोशनल मोमेंट देख भावुक हुए लोग